Bank Passbook Lost Application in Hindi – जानिए सही तरीके से खोई हुई बैंक पासबुक की एप्लीकेशन कैसे लिखें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के समय में बैंक में खाता होना बहुत ही जरूरी है क्योंकिअगर आप पैसा घर पर रखते हैं या फिर अपने बटुए में रखते हैं तो पैसा चोरी भी हो सकता है या फिर गुम  भी हो सकता है इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को बैंक अकाउंट ओपन जरूर करवाना चाहिए जिसके जरिए वह अपना कैश पैसा बैंक अकाउंट में जमा करवा सकता हैऔर इसके साथ ही भारत सरकार की नई-नई योजनाओं का लाभ भी आप बैंक अकाउंट के जरिए ही प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही आप सभी को पता ही है किआपका जो बैंक अकाउंट है उसके साथ ही आपको बैंक पासबुक भी दी जाती है जिसमें आप जितना भी लेनदेन करते हैं वह सभी एंट्री आपके बैंक पासबुक में लिखी जाती है इसीलिए बैंक पासबुक भी बैंक अकाउंट की तरह बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है जिसमें आप यह देख सकते हैं कि आपने कितना लेनदेन किया है

लेकिन क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि किसी कारणवश किसी वजह से आपकी जो बैंक पासबुक है वह गुम हो चुकी है और अब आपको पता नहीं है कि बैंक पासबुक वापस से नई  कैसे बनवाएं इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने इस ब्लॉग बैंक पासबुक लॉस्ट एप्लीकेशन इन हिंदी में हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी बैंक पासबुक की डायरी गुम हो जाती है तो हम वापस से एप्लीकेशन लिखकर बैंक अकाउंट से नई डायरी कैसे प्राप्त कर सकते हैं

बैंक पासबुक (Bank Passbook) क्या है

बैंक पासबुकआपको बैंक अकाउंट ओपन करवाने पर दी जाती है और बैंक पासबुक बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है क्योंकि बैंक पासबुक में हीआपका अकाउंट नंबरआपका नाम और आपके बैंक अकाउंट का प्रकार क्या हैइसके साथ ही आपके बैंक अकाउंट के ब्रांच की डिटेल भी आपके पासबुक में छपी हुई रहती हैआपके खाते में कितना शेष अमाउंट बचा है वह भी बैंक पासबुक में रहता है अपने अकाउंट ओपन करवाने के समय के बाद से आज तक कितना लेनदेन किया है उन सभी का रिकॉर्ड आपकी बैंक पासबुक में छपा हुआ रहता है कुल मिलाकर हम यह कहें तो बैंक पासबुक में आपकी बैंक अकाउंट से जुड़ी हुई सभी जानकारियां रहती है और बैंक पासबुक बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है क्योंकि आप अपने लेनदेन की सभी जानकारी को देख सकते हैं 

बैंक पासबुक में आपके अकाउंट से संबंधित अन्य जानकारियां भी रहती है कि अपने अकाउंट कब खुलवायाआपने पैसा कब जमा करवाया आपने पैसा कब निकलवाया आपके अकाउंट में शेष राशि कितनी है इसके साथ ही आपकी लेनदेन की तारीख भी बैंक पासबुक में छपी हुई रहती है इसके साथ ही बैंक पासबुक के और भी बहुत सारे लाभ जैसे कि आपके बैंक से आपको कोई सुविधा मिल सकती है या फिर कोई लोन मिल सकता है आपकी बैंक पासबुक के लेनदेन के आधार पर और बैंक पासबुक आयकर रिटर्न भरने में भी बहुत ज्यादा काम आती है इतनी सभी जानकारी के बाद आपको समझ आ गया होगा कि बैंक पासबुक क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है आगे हम जानेंगे कि अगर बैंक पासबुक गुम हो जाए तो क्या करें

👉ऑनलाइन बैंकिंग क्या है – जानिए ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में विस्तार से सब कुछ

बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करे (Bank Passbook Lost)

  • अगर बैंक पासबुक किसी कारण वंश आपसे हो जाती है तो सबसे पहले आप याद करें कि अपने बैंक पासबुक को कहां पर छोड़ा थाआप बैंक पासबुक को खुद से ढूंढने की कोशिश करेंअगर बैंक पासबुक आपको मिल जाए तो बहुत अच्छी बात है अगर नहीं मिले तो आगे हम बता रहे हैं कि आप क्या करें
  • अगर आपकी बैंक पासबुक खो जाती है तो आप इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे ताकि आपकी बैंक पासबुक का कोई गलत उपयोग नहीं हो सके जैसे ही आप बैंक पासबुक की एफआईआर दर्ज करवाते हैं तो आपको एफआईआर नंबर मिलेगा जिससे आप अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकते हैं
  • फिर  उसके बाद आप अपने बैंक के ब्रांच में जाए और वहां पर बैंक पासबुक खो जानेका आवेदन पत्र देंजिसमें आप अपना नाम मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट का नंबर बैंक पासबुक खो जाने की तारीख पुलिस में दर्ज करवाई हुई रिपोर्ट का नंबर इसके साथ ही अगर आपके मोबाइल में या फिर आपके पासबैंक पासबुक की फोटो कॉपी है तो वह भी आपबैंक पासबुक हो जाने के आवेदन पत्र के साथ लगा दें

बैंक पासबुक गूम जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें (Bank Passbook Lost/Missing Application in Hindi)

बैंक पासबुक एक के महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसमें आपके अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां रहती है इसीलिए आप बैंक पासबुक को संभाल कर रखें अगर आपकी बैंक पासबुक गुम हो जाती है तो तुरंत बैंक बैंक को इसके बारे में सूचित करें और एक बैंक पासबुक गुम हो जाने का आवेदन पत्र दें और हां आवेदन पत्र को साफ सुथरा लिखें आवेदन पत्र को साफ-सुथरे लफ्जों में लिखें बैंक आवेदन पत्र को घुमा फिरा करना लिखेंऔर जितना जल्दी हो सके आप आवेदन पत्र को लिखकर बैंकमें जमा करवा जिससे आपको जल्द से जल्द नहीं बैंक पासबुक मिल जाएगी और आपकी जो पुरानी पास बुक है उसका कोई गलत उपयोग भी नहीं होगा 

एक काम और कर लेअपने बैंक में जाएं और उनसे पूछेकी बैंक मेंगुम हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे औरउसके साथ कौन-कौन सी फोटोकॉपी लगानी है वह भी आप बैंक में पूछ ले क्योंकि हर बैंक का अपना अलग-अलग नियम होता है इसीलिए आप बैंक में भी एक बार पूछ ले आगे हम आपको बता ही रहे हैं के बैंक पासबुक गुम हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

श्रीमान बैंक मैनेजर,

[बैंक का नाम],

[बैंक का पता]

विषय: बैंक पासबुक गुम हो जाने पर आवेदन पत्र

महोदय,

मैं [खाताधारक का नाम], [खाता संख्या] वाला खाताधारक हूं। मैं आपसे यह लिखने के लिए मजबूर हूं कि मेरा बैंक पासबुक खो गया है।

पासबुक गुम हो जाने की तारीख और समय [तारीख और समय] है। मैंने गुम हुई पासबुक की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में भी दर्ज करवा दी है।

पासबुक खो जाने के बाद, मैंने अपने खाते में कोई लेनदेन नहीं किया है।

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे जल्द से जल्द नई पासबुक प्रदान करें।

सादर,

[खाताधारक का नाम]

[खाताधारक का पता]

आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेज

  • आपकी खोई हुई बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • अपने पहचान पत्र का भी एक फोटो को भी लगा दे
  • अगर जरूरत हो तो आपका आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी लगा दें
  • अगर जरूरत हो तो अपने पैन कार्ड की भी फोटो कॉपी लगा दे

👉खराब सिबिल पर लोन कैसे ले? अब आसानी से मिलेगा खराब सिबिल पर लोन

मोबाइल नंबर से बैंक पासबुक कैसे निकाले?

अगर आपके अकाउंट की पासबुक गुम हो चुकी है तो डरने की कोई बात नहीं हैआज की इस डिजिटल युग में आप अपने मोबाइल नंबर से भी जो मोबाइल नंबर अपने अपने अकाउंट में रजिस्टर करवा रखा है उसके द्वारा भी आप बैंक पासबुक को देख सकते हैं इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट का एम बैंकिंग एप डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद आपकोअपने बैंक में आपके अकाउंट को रजिस्टर करना होगा जिसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर अपना बैंक अकाउंट नंबर अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड की एक्सपायरी इन सभी चीजों की आपको जरूरत होगी इसके बाद आपको एम बैंकिंग में बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिनके द्वारा आप डिजिटल तरीके से लेनदेन कर सकते हैं इसके साथ ही आपको एम बैंक की अप में आपको आपके पासबुक का ऑप्शन भी दिखेगा जिसमें आप अपने लेनदेन को भी देख सकते हैं यह आपका इलेक्ट्रॉनिक पासबुक होता है जिसमें आपका लेनदेन ऑनलाइन आप बैंक के एम बैंकिंग ऐप में देख सकते हैं

बैंक पासबुक प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

देखिए बैंक पासबुक प्राप्त करने में समय लग सकता है क्योंकि सभी बैंकअलग-अलग तरह से कार्य करते हैं उनका कार्य शैली अलग-अलग होती हैसरकारी बैंकों में कुछ और टाइम लग सकता है प्राइवेट बैंकों में कुछ और टाइम लग सकता है लेकिन आमतौर पर 7 से 15 दिन में आपको बैंक पासबुकमिल जाती है ज्यादा से ज्यादा 21 दिन में आपको बैंक पासबुक मिल सकती है यह आपके बैंक पर निर्भर करता है और आपके द्वाराअकाउंट आपने किस तरह से ओपन करवाया आपने सारे डिटेल अच्छी तरीके सेबैंक को दी है तो आपका बैंक अकाउंट जल्दी खुल सकता है

पासबुक बनाने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

  • आपके पास आईडेंटिटी प्रूफ होना चाहिए जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड औरपहचान पत्र आदि इस तरह की आपके पास आईडेंटिटी प्रूफ होना चाहिए
  • आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए जैसे कि राशन कार्ड बिजली का बिलया फिर अन्य प्रकार का कोई एड्रेस प्रूफ आपके पास है तो वह भी आप पासबुक बनवाने के लिए दे सकते हैं
  • पासबुक बनवाने के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज की एकदम साफ सूत्री और अच्छी फोटो होना जरूरी है
  • पासबुक बनवाने के लिए आपका अकाउंट नंबर आपका मोबाइल नंबर आपका नाम आदि भी आपको देना पड़ता है

पास बुक की क्या जरूरत है?

  • पासबुक से आप अपने शेष राशि को जान सकते हैं
  • बैंक पासबुक की मदद से अपने अपने लेनदेन को देख सकते हैं
  • बैंक पासबुक पर आपका अकाउंट नंबर दर्ज रहता है वह आप देख सकते हैं
  • बैंक का आईएफएससी कोड ब्रांच कोड बैंक का नाम आपकी पासपोर्ट साइज फोटो बैंक पासबुक पर रहती है यह आप जान सकते हैं
  • बैंक पासबुक की मदद से आप आयकर रिटर्न बनने में आपको बहुत ज्यादा मदद मिलती है
  • बैंक पासबुक से आपकी आर्थिक स्थिति के बारे में भी पता चलता है जिससे आपको भविष्य में कभी भी लोन की जरूरत हो तो आपको लोन आसानी से मिल जाता हैक्योंकि आपका इसमें लेनदेन का पूरा रिकॉर्ड रहता है
  • आपने कितना पैसा जमा करवाया कितना अपने निकलवाया इन सभी का रिकॉर्ड पासबुक में रहता है
  • आपने किस अकाउंट में पैसा भेजा आपको किसने अकाउंट में पैसा भेजा यह सभी रिकॉर्ड पासबुक में रहते हैं

निष्कर्ष – Conclusion

आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको हमारे ब्लॉग बैंक पासबुक लॉस्ट एप्लीकेशन इन हिंदी में आपको बैंक पासबुक काम हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखा इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है हमने आपको हमारे ब्लॉग में बताया कि बैंक पासबुक क्या होती है इसके उपयोग क्या होते हैं अगर बैंक पासबुक गुम हो जाती है तो आप क्या करें और बैंक पासबुक गुम होने की एप्लीकेशन कैसे लिखें इसके साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि बैंक पासबुक क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर से आप बैंक पासबुक कैसे निकाल सकते हैं यह सभी जानकारियां हमने आपको एक ही ब्लॉग में दी है अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप अपने परिवार रिश्तेदार और साथियों में ज्यादा से ज्यादा इस ब्लॉग को शेयर करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को ज्यादा से ज्यादा फॉलो करें ताकि इसी तरीके के मजेदार ब्लोग्स आपको मिलते रहे और आपकी जानकारी बढ़ती रहे

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (Frequently Asked Questions)

क्या बिना पासबुक के पैसे निकाले जा सकते हैं?

जी हां आप बिना पासबुक के भी पैसे निकाल सकते हैं अगर आपके पास बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप बैंक से पैसे निकलवा सकते हैं

कितने दिन बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?

जब लगातार आप 12 महीने तक अपने बैंक अकाउंट से कोई भी लेनदेन नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट निष्क्रिय कर दिया जाता है जैसे ही आप अकाउंट में कोई लेनदेन करते हैं तो वापस आपका अकाउंट एक्टिव कर दिया जाता है

क्या पासबुक प्रिंट करना जरूरी है?

बिल्कुल आप जब भी कोई लेनदेन करते हैं तो आप जब भी बैंक जाए तो अपने पासबुक को प्रिंट करवा ले जिससे आपके बैंक पासबुक पर आपके द्वारा किए गए लेनदेन की जानकारी आपके बैंक पासबुक में आ जाएगी

घर बैठे पासबुक कैसे चेक करें?

अगर आपके बैंक अकाउंट में नेट बैंकिंग चालू है या फिर आपके पास एम बैंकिंग एप है तो आप घर बैठे पासबुक चेक कर सकते हैं