एंटरप्रेन्योर कैसे बनें? ब्लॉग में बताये गए तरीको को अपनाकर एंटरप्रेन्योर बने

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों आज के समय में सभी अपनी-अपनी life में कुछ ना कुछ अलग और बड़ा करना चाहता है लेकिन ये भी सच है की करना तो लगभग सभी लोग चाहते है लेकिन करते कुछ ही लोग हैं। आज के समय में भारत ही नहीं पूरे विश्व में हर दूसरा इंसान इंटरप्रेन्योर बनने का सपना देखता है. और जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहता है. क्योंकि किसी के लिए नौकरी कर के कुछ खास हासिल नहीं होता. नौकरी करना उन लोगों की मजबूरी है जो इंटरप्रेन्योर नहीं बन पाते. Reality पर based किसी भी problem के Solution को एक Business Model बनाना सोचे गए किसी अच्छे आइडिया से खुद का कुछ नया बिजनेस शुरु करना ही इंटरप्रेन्योर कहलाता है| अगर दोस्तों बात करें एंटरप्रेन्योरशीप की तो एंटरप्रेन्योर की सोच शुरू से ही  बाकी लोगों से अलग होती है| और उनकी सोच ही उन्हें दूसरों से अलग बनाती है यह लोग उन चीजों के बारे में नहीं सोचते जो उनसे छूट गया बल्कि उन चीजों के बारे में सोचते हैं जिनको वे पकड़ सकते हैं  यानी एक एंटरप्रेन्योर हमेशा पॉजिटिव सोचता हैं। 

Table of Contents

 और नेगेटिव चीजों को इग्नोर करते हैं और इसी एटीट्यूडके कारणआगे बढ़ते रहते हैं। आज के समयमें हर कोई एक सफल एंटरप्रेन्योर बनना चाहता है तो आइए सबसेपहले जानते है एंटरप्रेन्योर कैसे बनें और एंटरप्रेन्योरशिप क्या है।  

तो दोस्तों यह तो हम सभी को पता ही हैअपनी लाइफ को बेहतर तरीके से जीने के लिए पैसा कमाना बहुत ज़रुरी हो गया है। और हम देखते हैं किसभी लोग किसी ना किसी प्रकार का काम करके अपनी ज़रूरतों को पूरा करते है जैसे- टीचर स्कूल में पढ़ाते है, क्लर्क बैंक में नौकरी करते है, मज़दूर कारखाने में काम करते है। तो दोस्तोंअसल मेंएंटरप्रेन्योर वह होता जो कि एक बिल्कुल नये आइडिया और एनर्जी के साथ एक छोटे से बिज़नेस को बड़ा बना देना और एक नया बिज़नेस स्टार्ट करना जो कि समाज के फायदे के लिए हो और दूसरो को रोजगार दे सके वह एंटरप्रेन्योर कहलाता है। एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है और साथ ही कई सैक्रिफाइस भी करने पड़ते है। आज के समय एंटरप्रेन्योर और एंटरप्रेन्योरशिप के उदाहरण बहुत से हैं। इसमें जमीनी स्तर से बने सभी छोटे बिज़नेस, स्टार्ट अप से लेकर बड़े बिज़नेस शामिल हैं। वे अपने बिज़नेस को कामयाब करने के लिए बहुत मेहनत करते है। एंटरप्रेन्योर अपने बिज़नेस को छोटे से बड़ा बनाते हैं। एंटरप्रेन्योर वह काम करते हैं जो बाकी लोगो को असंभव लगता है। ज्यादातर एंटरप्रेन्योर का किसी काम को करने का तरीका परंपरागत तरीको से अलग होता है।

Read Also: पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कैसे कमाए?

एक सफल एंटरप्रेन्योर कैसे बनें?

एक एंटरप्रेन्योर वह होता है जो दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए विचारों, उत्पादों या सेवाओं के साथ आता है। एंटरप्रेन्योरशिप का मार्ग प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग तरह से बनाया गया है, लेकिन सभी सफल एंटरप्रेन्योर्स को फेलियर और क्रिटिस्म के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है, और उन्हें लगातार सीखते रहना चाहिए और खुद को सुधारना चाहिए। आइए जानते हैं एक सफल एंटरप्रेन्योर कैसे बनें आगे।

 धीरे धीरे हमारे देश में काम करने का तरीका बदलता जा रहा है और आज के युवा इंटरप्रेन्योर यानी खुद का काम करने की चाहत रखते हैं. जैसे मजदूर कारखाने में काम करते हैं, टीचर स्कूल में पढ़ाते हैं, और क्लर्क बैंक में नौकरी करते हैं. ये सभी किसी दूसरे के लिए नौकरी कर के सैलरी से अपनी इनकम जुटाते हैं. लेकिन कोई दुकानदार, किसी कारखाने का मालिक, या एक व्यापारी अपने व्यापार से पैसा कमाता है. इसमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपना खुद का कोई काम कर के उस से पैसे भी कमाते हैं और दूसरों को नौकरी भी देते हैं. इंटरप्रेन्योर का असली अर्थ यही है. और आज का मेरा ये लेख इसी टॉपिक पर है की आज कैसे इंटरप्रेन्योर बन सकते हैं. इसमें मैं आप को कुछ आसान तरीकों के साथ कुछ टिप्स दूंगा जिन्हें फॉलो कर के आप एक सक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर बन सकेंगे.

  1. अपने आप पर भरोसा रखें
  2. Risk लेने से ना डरें
  3. अपना Target या Goal set करें
  4. अपने काम की पूरी knowledge लें
  5. अपना Mindset Problems Solving बनाए
  6. Fail होने से कभी ना डरें
  7. Failure आने पर Backup Plan भी रखे तैयार
  8. अपनी अलग सोच रखे 
  9. एक बिज़नेस प्लान विकसित करें
  10. Friendly बनें
  11. लगातार खुद को Educated करें
  12. एक मजबूत Team बनाएं
  13. मन-शरीर-आत्मा का Ballance बनाये 
  14. Free Marketing Tools के लाभ उठाएं
  15. बीमा में निवेश करें

Read Also: YouTube Se Paise Kaise Kamaye?

अपने आप पर भरोसा रखें

दोस्तों आज के समय में एंटरप्रेन्योर बनने के लिए सबसे पहली चीज होती है आपके अंदर का “भरोसा” | क्योंकि दोस्तों अगर आपको अपने आप पर भरोसा ही अगर नहीं होगा कि आप कुछ बड़ा कर सकते हैं तो आप एंटरप्रेन्योर तो बिल्कुल भी नहीं बन सकते| आपको अगर अपने आप पर भरोसा है कि आप कुछ अपनी लाइफ में कुछ बड़ा कर सकते हैं तो आपके लिए एंटरप्रेन्योरशिप है| आपकी लगन, आपकी मेहनत, आपकी एजुकेशन, यह सब चीज बाद में आती है दोस्तों हैं लेकिन सबसे पहले चीज जो आती है वह आपका “भरोसा” ही होता है | दोस्तों अगर आप अपनेआप में भरोसा करेंगेतो आपका attitude भी उसे हिसाब से चेंज होगा और आप जो अपनी life में आगे जो महत्वपूर्ण चुनाव या फैसले लेंगे, वो भी आपके भरोसे पर ही निर्भर होंगे | तो आपको अपने आप पर भरोसा होना ही चाहिए क्योंकि आप एक एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में सोने लग रहे हो और एक Real एंटरप्रेन्योर वही होता है जो अपने आप में भरोसे करता हो |

सबसे जरूरी और अंतिम चीज यहीं है की आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए. आपका माइंटसेट ऐसा होना चाहिए की आप वो काम कर सकते हैं. लेकिन वो काम आप ही कर सकते हैं ये ओवरकॉन्फिडेंस अपने अंदर ना आने दें. अपनी सच्ची लगन, मेहनत हिम्मत और भरोसे से आप कुछ भी हासिल कर सकेंगे कभी भी उन लोगों की बात ना सुने जो आपसे कहें की ये काम आप नहीं कर सकते और अलर सुनना भी है तो उसे एक चैलेंज की तरह लें की मैं क्यों नहीं कर सकता. बस आपके अंदर थोड़ा भरोसा और सब्र होना चाहिए.

👉गांव में पैसे कमाने के तरीके – गांव में रहकर 2024 में कम से कम ₹50000 कमाए

Risk लेने से ना डरें

एक एंटरप्रेन्योर रिस्क लेकर ही अपने काम में सक्सेसफुल होता है फिर चाहे कोई भी छोटा बड़ा बिजनेस क्यों ना हो वो तब तक नहीं किया जा सकता जब तक आपके अंदर रिस्क लेने की क्षमता ना हो आज के time में किसी भी काम को करने के लिए मार्केट में पैसा लगाने का सीधा मतलब रिस्क लेना ही है|  लोगों को अक्सर यही डर होता है की अगर उनका पैसा वापस नहीं आ पाया तो उन्हें loss हो जाएगा| और वो बर्बाद हो जाएंगे | 

हालांकि दोस्तों रिस्क अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण चीज हो सकती है क्योंकि जरूरी नहीं है कि आप रिस्क ले वह हमेशा आपके पक्ष में ही हो तो इसके लिए आपको एक Calculated Risk लेने की जरूरत है दोस्तों | अगर आप उतना रिस्क लेते हैं कि जितना नुकशान आपको हो भी की जाए तो अगले 1 साल या 2 साल तक आपकी वर्तमान लाइफ स्टाइल पर कोई फर्क ना पड़े, तो आपको रिस्क ले लेना चाहिए}  क्योंकि दोस्तों Calculated Risk हमेशा सही माना जाता है | आपको हमेशा बिना सोचे समझे Risk भी नहीं लेना चाहिए क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोग बिना सोचे समझे बड़ा Risk उठा लेते हैं और बाद में उनको बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ता है हालांकि Risk उतना ही लेना चाहिए जितना की आपको अगर उतना loss भी हो जाए तो आप बर्बाद ना हो | तो दोस्तों बिना सोचे समझे किसी के बातों में आकर बड़ा Risk लेना भी आपको खतरे में डाल सकता है | तो दोस्तों आप बहुत ही सोच समझ के अपने life के हिसाब से एक Amount और Calculation के आधार पर ही Risk ले ताकि आपको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े|

Read Also:रेस्टोरेंट कैसे खोले?

अपना Target या Goal set करें

किसी भी चीज पर पैसा लगाने से पहले ये बात अपने दिमाग में डाल लें की अगले 5 या 10 सालों में आपको और अपनी कंपनी को किस लेवल तक पहुंचाना है. अगर आपके दिमाग में ये बात नहीं होगी तो बस अधिक सफलता नहीं पा सकेंगे. और बस नाम के इंटरप्रेन्योर कहलाएंगे. बहुत से लोग सक्सेस तो होना चाहते हैं लेकिन अपनी प्लानिंग पर बिल्कुल भी काम नहीं करते उनको ये पता नहीं होता की आगे क्या और कैसे करना है बस समय के साथ साथ चलते जाते हैं आप ऐसा ना करें और अपना टारगेट सेट करें.

अपने काम की पूरी knowledge लें

कई बार देखा जाता है की लोग बिजनेस फिल्ड में उतर जाते हैं. और पैसा भी पानी की तरह बहा देते हैं. लेकिन उनके पास उस फिल्ड की जानकारी या फिर अनुभव नहीं होता. और जानकारी के अभाव के कारण वो अपने काम को या तो लंबे समय तक नहीं चला पाते और घाटे में चले जाते हैं. और अंत में निराशा के कारण उन्हें अपना काम बंद करना पड़ जाता है. ऐसे में ये सबसे ज्यादा जरूरी है की आपको अपने काम की समझ होनी चाहिए. जिस फिल्ड में आप पैसा लगा रहे हैं. उसके बारे में पता जरूर करें. या फिर ऐसे किसी भरोसेमंद को अपने साथ जोड़ें जिसे उस फिल्ड की अच्छी समझ हो और कोई ऐसा बिजनेस पार्टनर चुने जिसके पहले से उससे रिलेटेड काम हों. अगर आपकी उम्र ज्यादा नहीं है तो आप इस से रिलेटेड कोई कोर्स भी कर सकते हैं|

अपना Mindset Problems Solving बनाए

आप कोई भी काम करें और मुसीबत ना आए ऐसा नहीं हो सकता. अच्छी चीजों के साथ कुछ बुरी चीजें भी आती है. और उन से निकलना ही एक सेक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर की असली निशानी है इसलिए छोटी मोटी समस्याओं, परेशानियों. और रुकावटों से घबराए बिना उनके समाधान के बारे में सोचें समस्याएं अपने आप कम होती चली जाएंगी. कितनी भी बड़ी समस्या क्यों ना हो आपको उस से निकलने का हल आना ही चाहिए. जो इंसान इन समस्याओं से घबरा जाता है वो कभी सफल नहीं हो पाता. उन्हें चुनौतियों की तरह लें और डटकर उनका सामना करें|

👉पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका | जानिए सच में पैसा कमाने के आसान तरीके 2024 में

Fail होने से कभी ना डरें

दोस्तों एक एंटरप्रेन्योर कभी Fail होने से नही डरता | उसकी यह सबसे ख़ास बात होती है की उसको अपने Bussiness Idea और Plan पर इतना भरोशा होता है की उसको एक अलग ही अपने आप में confidence होता है की वो कभी फ़ैल नही हो सकता जब तक वो जीत नहि जाता| 

Failure आने पर Backup Plan भी रखे तैयार

दोस्तों एक सच्चा एंटरप्रेन्योर वही हो सकता है जो की Failure से ना डरे साथ ही साथ अगर Failure हो भी जाए तो एंटरप्रेन्योर का Mindset ही ऐसा होता है कि Failure से उसको कैसे निपटना है वह जनता है |मतलब यह है कि उसके पास हमेशा एक बैक-अप प्लान जरुर होता है| क्योंकि दोस्तों अगर मान लो कि आप किसी Idea पर आप काम कर रहे हो और वह Idea आपका Fail हो जाए अब चाहे वह Idea किसी भी कारण से Fail हुआ हो | तो उस Failure से निकलने के जो रास्ते हैं वह आपके दिमाग में होने चाहिए दोस्तों | ऐसा नहीं होना चाहिए कि अगर आप Failure की स्थिति में आ जाए और आपके पास कोई भी बैक-अप प्लान हो ना हो |  तो यह भी आपको देखना चाहिए कि आपका Mindset अगर ऐसा नहीं है तो आपको अपना माइंडसेट ऐसा बनाना चाहिए कि आप Failure को हैंडल करना सीख जाए | क्योंकि दोस्तों सभी लोग अक्सर success के बारे में ही सोचते हैं लेकिन आपके पास  Failure के लिए भी एक बैक-अप प्लान होना बहुत जरूरी है और आपका बैकअप प्लान भी ऐसा होना चाहिए कि आपके  Failure से भी आपको कम से कम नुकसान हो| 

अपनी अलग सोच रखे 

किसी भी काम में सक्सेसफुल होने के लिए आपको दूसरों से अलग सोचना पड़ेगा | दूसरों जैसी सोच और भेड़ चाल पर चलने से आप कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे | अब टाटा की तरह टॉप पर पहुंचने के लिए जरूरी नहीं की आप भी वही काम करें और ये भी जरूरी नहीं की इससे आपको फायदा ही मिलेगा बल्कि उससे अलग इस से आपको फायदा तब मिलेगा जब आप इन से थोड़ा अलग सोच रखेंगे | अगर आपको फंड हासिल करना हो, कोई प्रॉडक्ट बेचना हो तो ये तभी होगा जब आप दूसरों से हटकर सोच रखेंगे | जरूरी नहीं की ये Quality आपके अंदर पहले से ही हो |आप इसे खुद डेवेलप भी कर सकते हैं फिर चाहे कोई भी हो एक दिन में अंबानी कोई नहीं बनता |  तजूरबा और सोचने की ताकत ही आपको सक्सेसफुल बनाती है|  एक ऊंचाई तक पहुंचने के लिए कई सालों की महनत और बेशुमार हिम्मत चाहिए होती है. अब ऐसा नहीं है की जो काम आप करेंगे वो किसी और ने पहले ना किया हो या ना कर रहा हो. लेकिन दूसरों से अलग आप तभी दिखाई देंगे जब आपकी सोच अलग होगी. अगर आप भी दूसरों की तरह सोच रखोगे तो आप भी वैसे ही बन जाओगे.| आपको अपने आइडिया पर पूरा विश्वास होना चाहिए. और उस आइडिया को सक्सेसफुल बनाने के लिए उसके पीछे पूरी महनत कर दीजिए|

और दोस्तों अलग सोचने का मतलब यह भी नहीं है कि आप फालतू के Idea के बारे में सोचने लग जाओ जो कि Reality से दूर-दूर तक भी संबंध नहीं रखते | क्योंकि दोस्तों मार्केट में ऐसी बहुत सारी problems है अगर आप गौर से देखा तो की जिन problems का अभी तक या तो कोई solution नहीं provide हो रहा है और या अगर provide हो रहा भी रहा है तो अच्छी तरीके से नहीं provide हो रहा है तो आपको Market में उन्हें gaps को देखना होगा और उन gaps को फिल-अप करना होगा मतलब यह है कि अगर आपको आज के टाइम में problems के solutions देना है जो अभी कोई नहीं दे रहा है या दे रहा है तो वह अच्छे से नहीं दे रहा है और इसी को हम एक अलग सोच भी कह सकते हैं| 

एक बिज़नेस प्लान विकसित करें

दोस्तों एक एंटरप्रेन्योर बनाने के लिए आपको एक बेहतरीन बिजनेस प्लान को विकसित करने की जरूरत होगी क्योंकि दोस्तों आपको किसी भी बिजनेस को अगर सक्सेसफुल बनना है तो उसका प्लान भी आपको पहले से ही बनाना होगा | और अगर आप पहले ही अपने प्लान को डेवलप कर लेते हैं तो बहुत ही ज्यादा चांसेस हो जाते हैं कि आप उसे बिजनेस प्लान पर काम कर सकेंगे |

Friendly बनें

दोस्तों अगर आपको भी एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनाना है तो सबसे पहले आपको अपना व्यवहार लोगों के प्रति बहुत अच्छा रखना पड़ेगा और आपका व्यवहार फ्रेंडली होना चाहिए | क्योंकि एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर वही बन सकता है जिसका व्यवहार और बोलचाल लोगों के प्रति अच्छा और फ्रेंडली हो |

लगातार खुद को Educated करें

लगातार खुद को एजुकेटेड करने से ही आप एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं | और आपको टाइम के साथ चलना होगा और टाइम के हिसाब से एजुकेशन भी लेनी होगी और दोस्तों जितनी ज्यादा आपकी एजुकेशन या नॉलेज होगी उतनी ही आपके एंटरप्रेन्योरशिप के सक्सेसफुल होने के चांस होंगे |

एक मजबूत Team बनाएं

दोस्तों अगर बात करें एक मजबूत टीम की तो आपको अपने साथ एक टीम की आवश्यकता होगी ही और आपको एक ऐसी टीम बनानी चाहिए जो की ईमानदार और मेहनती हो | और आपका जो भी goal हो उसको achieve करने में आपकी टीम पूरी तरीके से आपके साथ बनी रहे| क्योंकि दोस्तों आप अकेले सभी काम नहीं कर सकते | आपको एक टीम की जरूरत होगी ही और एक मजबूत टीम बनाकर ही आप एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं |

मन-शरीर-आत्मा का Ballance बनाये 

दोस्तों आपका दिमाग और शरीर कितनी तेजी और ऊर्जा के साथ काम कर सकता है यह तो आप के मनऔर शरीर के आपसी तालमेल के संतुलन पर ही निर्भर करता है दोस्तों | क्योंकि कई लोग शरीर को ज्यादा महत्व देते हैं तो कई लोग अपने मन और दिमाग को | तो दोस्तों आपको अपने मन, दिमाग और शरीर के बीच तालमेल बैठाना आना चाहिए| और यह भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण बात है कि आपको इस पर काम करना चाहिए| और इसके लिए आप रोजाना व्यायाम या शारीरिक योग भी कर सकते हैं इससे आपका दिमाग और शरीर दोनों ऊर्जावान रहेंगे जिससे आपकी और आपके काम दोनों की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी |

Free Marketing Tools के लाभ उठाएं

दोस्तों आजकल के समय में फ्री मार्केटिंग टूल्स का अगर आप लाभ नहीं उठाते तो आप एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर नहीं बन सकते | क्योंकि दोस्तों आज के टाइम में लगभग सभी के पास सोशल मीडिया है और सोशल मीडिया से फ्री मार्केटिंग आपको करना आना चाहिए अगर नहीं आता तो आपको सीखना तो चाहिए ही| क्योंकि दोस्तों अगर आप अपने बिजनेस और की  मार्केटिंग नहीं करेंगे तो आप एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर के रूप में सफल नहीं हो पाएंगे | इसलिए आपको मार्केटिंग के सारे फ्री-टूल्स अपनाने होंगे |

बीमा में निवेश करें

दोस्तों अगर आप भी सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको इंश्योरेंस में निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि दोस्तों आजकल इंश्योरेंस बहुत ही जरूरी हो गया है अगर आप भी अपना हेल्थ इंश्योरेंस या लाइफ इंश्योरेंस कर लेते हैं तो आपको एक रिस्क फ्री लाइव मिलती है | और इससे आपको एक एक तरह की मानसिक स्टेबिलिटी भी मिलती है| आपको अपने और अपने परिवार के सदस्यों का बीमा भी अवश्य करना चाहिए और बाकी के आपके जीवन के फैसले इसके बाद में भी आप ले सकेंगे या ले सकते हैं |

एंटरप्रेन्योर के प्रकार

  • निजी एंटरप्रेन्योरशिप
  • सार्वजनिक एंटरप्रेन्योरशिप
  • व्यक्तिगत एंटरप्रेन्योरशिप
  • सामूहिक उद्यमिता
  • एंटरप्रेन्योर बनने के लिए प्रसिद्ध विदेशी विश्वविद्यालय
  • एंटरप्रेन्योर बनने के लिए प्रसिद्ध भारतीय विश्वविद्यालय
  • भारत के कुछ सफल एंटरप्रेन्योरस के नाम
  • अभिषेक गुप्ता और ऋषभ वर्मा (नवगुरुकुल)
  • गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी)
  • रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स)
  • अक्षय चतुर्वेदी (Leverage Edu)
  • श्रीलक्ष्मी सुरेश (ईडिजाइन)
  • करियर प्रॉस्पेक्ट्स एंड सैलरी
  • दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एंटरप्रेन्योर

एंटरप्रेन्योर के कार्य

उद्यम का संचालन करना व उद्यम संबंधित सभी प्रकार की जोखिम उठाना साथ ही सफल होने पर अत्यधिक मुनाफा कमाना उद्यमी के कार्य होता है। उद्यमी एक वैज्ञानिक की तरह लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए नए-नए अविष्कार करता है।

  • एंटरप्रेन्योर का सबसे पहला कार्य अवसर की पहचान करना
  • एंटरप्रेन्योर का कार्य जोखिम उठाना
  • एंटरप्रेन्योर का कार्य प्रोजेक्ट की प्लानिंग करना
  • पैसों की व्यवस्था करना 
  • सभी प्रकार की अनुमति व लायसेंस प्राप्त करना 
  • एंटरप्राइज के लिए उचित भू-भाग का चुनाव करना
  • एंटरप्रेन्योर का कार्य उद्यम के लिए कच्चा-माल प्राप्त करना
  • एंटरप्रेन्योर का कार्य उत्पादन में सुधार व गुणवत्ता लाना
  • एंटरप्रेन्योर का कार्य लक्ष्य निर्धारण करना
  • एंटरप्रेन्योर का महत्वपूर्ण कार्य अपने टीम का हौसला बनाये रखना

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी आज हमने आपको एंटरप्रेन्योर कैसे बनें इसके बारे में बिल्कुल गहराई से बताया है अगर आपको भी एंटरप्रेन्योर बनना है तो ब्लॉग में बताए गए तरीकों को अपना कर उन्हें फॉलो करके अपनी जिंदगी में अपनाकर आप अभी एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बना सकते हैं

CTA:

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि एंटरप्रेन्योर क्या होता है? और इससे संबंधी सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। और अगर आपको यह post अच्छी लगी तो आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स में इसको शेयर कर सकते हैं और ऐसे ही इनफॉरमेशन post पढ़ने के लिए आप इस post को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं |

FAQs

एंटरप्रेन्योर बनने के लिए प्रसिद्ध विदेशी विश्वविद्यालय

बाबसों कॉलेज, एफ. डब्लू. ऑलिन ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी स्लॉन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले हास स्कूल ऑफ बिज़नेस
यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन ऐन अर्बोर रॉस स्कूल ऑफ बिज़नेस
यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया द व्हार्टन स्कूल
इंडियाना यूनिवर्सिटी कैली स्कूल ऑफ बिजनेस
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास ऑस्टिन मैकंब्स स्कूल ऑफ बिज़नेस
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया मार्शल स्कूल ऑफ बिज़नेस

एंटरप्रेन्योर बनने के लिए प्रसिद्ध भारतीय विश्वविद्यालय

एमिटी बिजनेस स्कूल ,नोएडा
एसवीकेएम नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस),मुंबई
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट,कोलकाता 
एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (ईडीआई), गांधी नगर 
एस.पी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड स्माल बिज़नेस डेवलपमेंट (एनआईईएसबीयूडी), दिल्ली

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एंटरप्रेन्योर

जेफ बेज़ोस
बिल गेट्स
मार्क ज़ुकरबर्ग
लैरी पेज एंड सेर्गे ब्रिन
रिचर्ड ब्रैंसन
स्टीव जॉब्स
लेरी एलिसन
रितेश अग्रवाल
एलोन मस्क
विजय शेखर शर्मा

भारत के कुछ सफल एंटरप्रेन्योरस के नाम

अभिषेक गुप्ता और ऋषभ वर्मा (नवगुरुकुल)
गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी)
रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स)
अक्षय चतुर्वेदी (Leverage Eश्रीलक्ष्मी सुरेश (ईडिजाइन)

क्या मैं 12वीं के बाद एंटरप्रेन्योर बन सकती हूं?

जी हां, आप 12वीं के बाद एंटरप्रेन्योरशिप में कदम रखकर अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

क्या एंटरप्रेन्योर बनने के लिए स्किल्स का होना जरूरी है?

जी हां, एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आपके अंदर स्किल्स का होना बहुत जरूरी है।

क्या एंटरप्रेन्योरशिप भविष्य के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है?

जी हां, एंटरप्रेन्योरशिप भविष्य के लिए एक अच्छा विकल्प है। आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं।