फाइनेंशियल फ्रीडम कैसे हासिल कर सकते हैं – स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिस तरह से दुनिया आगे बढ़ रही है इसके साथ ही लोगों के जीवन जीने का तरीका भी अधिक सुविधाजनक होता जा रहा है प्रत्येक व्यक्ति की एक ही इच्छा है कि वह अपनी जिंदगी अपने मुताबिक जिए और उसके मन में यह तमन्ना रहती है कि जब भी वह अपने व अपने परिवार के लिए कुछ भी खरीदे तो   उसे अपना बैंक बैलेंस चेक ना करना पड़े और अपने जितने भी शौक है वह पूरे कर सके  इसके लिए वह दिन रात मेहनत करता रहता है जिसे फाइनेंस की भाषा में फाइनेंशियल फ्रीडम कहा जाता है आज हम आपको इस ब्लॉग में फाइनेंस फ्रीडम कैसे हासिल कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको बिल्कुल सही जानकारी हम अपने   ब्लॉग में उपलब्ध करवाएंगे जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके और इसके साथ ही ब्लॉक पढ़ने के बाद आपको यह भी पता चल जाएगा कि  फाइनेंस फ्रीडम को कैसे हासिल कर सकते हैं

Table of Contents

फाइनेंशियल फ्रीडम कैसे हासिल कर सकते हैं 

फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने के लिए हम आपको यहां जरूरी है स्टेप्स बताएंगे जिनको फॉलो करके आप जल्द से जल्द फाइनेंसियल फ्रीडम हासिल कर सकते हैं वह भी बिना किसी रिस्क के तो आइए बात करते हैं  फाइनेंशियल फ्रीडम कैसे हासिल कर सकते हैं इससे  जुड़े स्टेप्स  जो कि हम आपको नीचे प्रोवाइड करवा रहे हैं जिन्हें पढ़कर और अपने दैनिक जीवन में यूज करके फाइनेंस के फ्रीडम हासिल कर सकते हैं

योजना या प्लानिंग बनाकर फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करना

जैसा की आप सभी को पता ही है कि बिना प्लानिंग की कुछ भी नहीं किया जा सकता खाली हवा में बातें करने से कुछ नहीं होता आर्थिक आजादी या फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए एक सटीक योजना बनाकर चलना होगा और ज्यादा से ज्यादा फिजूलखर्ची से बचना होगा क्योंकि इन खर्चों की वजह से जो भी इनकम आपने कमाई है वह पूरी तरह से  व्यर्थ हो जाएगी और आपकी किसी काम के ना आएगी इसीलिए आपको लगेगी जहां फिजूलखर्ची नहीं करना है आप उसे बचे और जहां आपको लगता है कि खर्चा करना जरूरी है तो आप कर सकते हैं आप लोग कुछ पैसे बचाने की आपने नियम बना लें जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाने में मदद मिलेगी

👉फाइनेंशियल लिटरेसी क्या है – महत्व, लाभ और वित्तीय साक्षरता को कैसे बढ़ाएं

साधारण या  सिंपल लाइफ अपनाकर फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करना

हर व्यक्ति को पता होता है कि अगर व्यक्ति  साधारण या सिंपल लाइफ जीता है तो इसका सीधा असर उस की बचत पर होगा अगर व्यक्ति साधारण जीवन जीता है तो ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाने में उसे मदद मिलेगी और जो पैसे बसते हैं उनसे वह ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सकता है जिससे कि उसके पैसे से उसके पास आमदनी का एक जरिया बन जाए सिंपल लाइफ अपनाकर व्यक्ति फाइनेंशियल फ्रीडम की ओर बढ़ सकता है समाज में होने वाली कुछ  फिजूलखर्ची ओके नाम हम आपको बता रहे हैं जिनसे आप बचकर फाइनेंस फ्रीडम हासिल कर सकते हैं जैसे कि  शादी ब्याह में फिजूलखर्ची से बचना,   गैर जरूरी चीजें खरीदना,  दूसरों को देखकर उनकी होड़ करना, अपनी फाइनेंसियल कंडीशन देखकर ना चलना,  मृत्यु भोज करना,  बिना मतलब की  पार्टियां करना, बिना किसी वजह कपड़े खरीदना और भी कई तरह की फिजूलखर्ची या है जिनसे बचकर और साधारण या सिंपल लाइफ अपनाकर फाइनेंशियल फ्रीडम को हासिल किया जा सकता है 

Read More – फाइनेंशियल ईयर का मतलब क्या होता है – संपूर्ण जानकारी हिंदी में

इंश्योरेंस पॉलिसी करवाकर फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करना

आजकल की इस दौड़ भाग की  जिंदगी में पता ही नहीं चलता कि  कब क्या हो जाए किसी भी दुर्घटना का कुछ भी पता नहीं चलता कि वह कब आ जाए खासकर जब व्यक्ति की उम्र कम होती है तो उसे इंश्योरेंस पॉलिसी कि अपनी जिंदगी में कोई महत्व है नहीं लगता लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है  वैसे ही अनुभव भी बढ़ने लगता है और व्यक्ति को पता चल जाता है कि इंश्योरेंस पॉलिसी करवाना कितना जरूरी है  इंश्योरेंस पॉलिसी  का महत्व जब पता चलता है  जिस वक्त फैमिली में कमाना वाला व्यक्ति को और खाने वाले व्यक्ति ज्यादा हो अगर कमाने वाले व्यक्ति को कुछ हो जाता है तब परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है और अगर उसकी इंश्योरेंस पॉलिसी की  हुई होती है  तो इसका सीधा फायदा परिवार वालों को मिलता है इसीलिए व्यक्ति को अपने जीवन में  कंप्रिहेंसिव मेडिकल इंश्योरेंस और टर्म पॉलिसी ले ही लेना चाहीए अगर आप कम उम्र में ही इंश्योरेंस पॉलिसी करवा लेते हो तो इसके लिए आपको प्रीमियम भी कम देना पड़ेगा जिससे कि आपके पैसे की भी बचत होगी और आपका इंश्योरेंस भी हो जाएगा 

फाइनेंशियल फ्रीडम पाने के लिए जल्दी  इन्वेस्ट या  निवेश करना

किसी भी व्यक्ति को जल्दी फाइनेंशियल फ्रीडम पाने के लिए समय अनुसार उसे कंपाउंडिंग का फॉर्मूला सीखना होगा और उसी के अनुसार चलना होगा और उसी पर भरोसा करना होगा प्रत्येक व्यक्ति के  धन के दो कंपोनेंट्स होते हैं पहला समय और  दूसरा निवेश पर रिटर्न साधारण सी बात है कि आप जितनी देर तक आप क्वालिटी इन्वेस्ट पर  भरोसा करेंगे उतना ही आपको रिटर्न मिलता जाएगा इसीलिए फाइनेंसियल फ्रीडम  पाने के लिए सबसे पहले आपको बचत करना होगा और उसी बचत किए हुए पैसे से खर्च करना होगा

फाइनेंशियल फ्रीडम क्या होती है  और यह क्यों जरूरी है

अगर हम आम भाषा में बात करें तो फाइनेंशियल फ्रीडम एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें आपको पैसे के लिए काम करना नहीं होता है उसी को फाइनैंशल फ्रीडम कहा जाता है और यू कहे तो हम जब पैसे कमाने के लिए समय और सोचने समझने की पूरी आजादी मिलती है  इस स्थिति में हम पैसे के लिए काम नहीं करते बल्कि पैसा हमारे लिए काम करता है 

आपने आपके आसपास बहुत सारे लोगों को देखा होगा जो जिंदगी भर काम करते हैं और जिनके पास पैसा इन्वेस्ट करने के लिए कोई मनी मैनेजमेंट या कोई आईडिया नहीं होता लेकिन आपने किसी के साथ कुछ ऐसे लोगों को भी देखा होगा जो कमाते भी है और अच्छी जगह पर इन्वेस्ट भी करते हैं इन्हीं लोगों को मनी मैनेजमेंट का पूरा आईडिया रहता है और वह उन लोगों के मुकाबले जल्दी फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर लेते हैं 

फाइनेंशियल फ्रीडम को समझने के लिए हम एक यहां साधारण उदाहरण लेते हैं कि मान लेते हैं कि आप महीने का ₹30000 कमाते हैं और उसी से आप अपना पूरा घर का खर्चा जैसे कि राशन पानी का बिल बिजली का बिल मोबाइल बिल टीवी का बिल घूमने फिरने का खर्च  उसी ₹30000 से चलाते हैं और मान लीजिए कि आप इन खर्चों के साथ आपकी एक पैसिव इनकम भी हो जो कि आपने इन्वेस्ट करके जनरेट की हो जब कभी आप को काम करने के लिए घर से बाहर जाना ना पड़े और आपने जो पैसा इन्वेस्ट किया है उसी से आपका घर का चलता रहे तो यही फाइनेंसियल फ्रीडम है जिसमें आप पैसे के लिए काम नहीं करते हैं पैसा आपके लिए काम करता है यही साधारण भाषा में फाइनल फ्रीडम का उदाहरण है 

आज के इस युग में फाइनेंशियल फ्रीडम  उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि एक व्यक्ति के लिए उसके जीवन की आजादी क्योंकि आज की युग में फाइनेंशियल फ्रीडम के बिना कुछ भी नहीं किया जा सकता व्यक्ति पैसों का गुलाम बन कर रह जाता है जब तक व्यक्ति फाइनैंशल फ्रीडम नापा लेता तब तक उसकी जिंदगी पैसों के लिए ही काम करती रहती है और पूरी जिंदगी उसी में चली जाती है इसीलिए व्यक्ति को अपने सपने पूरे करने के लिए फाइनेंशियल फ्रीडम बहुत जरूरी है

👉पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका | जानिए सच में पैसा कमाने के आसान तरीके 2023 में

फाइनेंशियल फ्रीडम का हिंदी में मतलब क्या है

 फाइनेंशियल फ्रीडम यह एक इंग्लिश का वर्ड है जिस का हिंदी में अर्थ वित्तीय संस्था या आर्थिक आजादी से होता है जिसमें व्यक्ति फाइनेंशियल  नजरिए से आजाद होता है उसे पैसे के लिए काम करना नहीं होता है बल्कि पैसा उसके लिए काम करता है यही फाइनेंसर फ्रीडम का हिंदी में मतलब होता है

जॉब करने वाला फाइनेंशियल फ्रीडम कैसे प्राप्त कर सकता है

जितने भी फाइनेंस के सलाहकार हैं उनका मानना है कि जितने भी नौकरी करने वाले लोग हैं वह निवेश करने के महत्व को नहीं समझ पाते और वह बस नौकरी करके ही पैसे कमाने में ध्यान लगाते हैं और अपने पैसे से इनकम जनरेट नहीं कर पाते वह बस फालतू की खर्चों में ध्यान देते हैं और उनके पास निवेश करने के लिए आगे की कोई रणनीति नहीं होती है ऐसे लोगों की  परेशानियां तब बढ़ जाती है जब उन पर परिवार का भार  आता है  वैसे भी जितने भी नौकरी करने वाले लोग हैं उन्हें यह प्लानिंग करनी होगी कि नौकरी के साथ ही बचत करने की शुरुआत कर दें और उन्हें बचत किए हुए पैसों को निवेश  करने में शुरू कर दें 

या हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप नौकरी करते हुए भी पैसे की बचत कर सके और उन्हीं बचत किए हुए पैसों को निवेश कर सके जिससे कि आपको फाइनेंसियल फ्रीडम पाने में आसानी  हो सके

Read More – Self Finance Kya Hota Hai – पूरी व सही जानकारी आसान शब्दो में

बैंक स्टेटमेंट पर  नजर बनाए रखना

जैसे ही आपके खाते में मंथली सैलेरी क्रेडिट होती है उसी समय से आप अपने बैंक स्टेटमेंट पर न जाए बनाए रखें जिससे होगा यह कि आपको पता रहेगा कि आपको कितनी बचत करनी है और कहां पर आपको खर्च करना है जिससे आपको फालतू के खर्चे से बचने की मदद मिलेगी और आपका पैसा भी बचेगा

हमेशा टाइम पर चुकाए क्रेडिट कार्ड का बिल

आपके पास जिस किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड हो हमेशा आप को ध्यान रखना है कि क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुकाना है जिससे कि आपको बिल्ला चुकाने की प्लेंटी ना देनी पड़े और इसके साथ ही आप ऐसा कर सकते हैं कि आपके बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट भी आप करा सकते हैं

पहले सेविंग करें और बाद में खर्च करें

समझदार इंसान वही है जो अपने सैलरी के पैसों को बचत करें और फिर बाद में खर्च करें और जो भी बचा हुआ पैसा है उसको सही जगह पर इन्वेस्ट करें यही गोल्डन नियम है फाइनेंशियल फ्रीडम पाने  के लिए

जितना जल्दी हो सके निवेश(इन्वेस्ट) शुरू कर दें

जितने भी आज के बड़े-बड़े निवेश के सलाहकार है फाइनेंस के जितने भी जानकार हैं उन सभी की एक ही राय है कि जो भी व्यक्ति जितना जल्दी अपने पैसे को इन्वेस्ट करना शुरू कर देता है वह उतना ही जल्दी फाइनेंशियल  तौर पर मजबूत हो जाता है  क्योंकि जो व्यक्ति इन्वेस्ट जल्दी शुरू कर देता है तो यह इन्वेस्ट लंबे समय के लिए ज्यादा फायदेमंद रहता है क्योंकि जितना भी निवेश होता है उस पर कंपाउंड इंटरेस्ट यानी के ब्याज पर ब्याज मिलता है जिसकी वजह से फाइनेंशियल फ्रीडम जल्दी मिलने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं

शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड  मैं पैसा लगाए

अगर किसी भी व्यक्ति को शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड का थोड़ा बहुत भी नॉलेज है तो वह आज के समय में घर बैठे ऑनलाइन शेयर मार्केट से रिलेटेड जितने भी ऐप है उनसे शेयर मार्केट में और म्यूचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि मोटा फंड बनाने के लिए शेयर मार्केट काफी अच्छा माना जाता है और रही शेयर मार्केट में रिस्क की बात तो आजकल यूट्यूब चैनल्स पर काफी बड़े-बड़े शेयर मार्केट के एक्सपर्ट है उनसे सीख कर शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं और उसके साथी मोटा मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन जा रहे जब तक आप सीख नहीं जाते तब तक आप बड़ा रिक्स बना ले फिर भी अगर आपको शेयर मार्केट मुश्किल लगे तो आप एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट फंड) मैं पैसा लगाकर भी फाइनेंशियल फ्रीडम पा सकते हैं

निवेश करने के अन्य तरीकों में पैसा लगाएं

आप सभी को पता ही है कि आज के जमाने में निवेश के बहुत सारे तरीके इजाद किए जा चुके हैं जिनमें से आप अपने पैसे को रियल स्टेट, शेयर, गोल्ड,  चांदी, म्यूच्यूअल फंड, फिक्स्ड इनकम स्ट्रूमेंट्स मैं पैसा लगाकर अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई भी कर सकते हैं इन सभी में इन्वेस्ट करने का फायदा यह है कि अलग-अलग क्षेत्रों में आने वाले उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान से आप बच सकते हैं और अपना फायदा भी कर सकते हैं

फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए यहां पर भी आप इन्वेस्ट कर सकते हैं

  • फाइनेंशियल फ्रीडम पाने के लिए पीपीएफ, वीपीएफ में भी आप अच्छा खासा निवेश कर सकते हैं पीपीएफ मैं पैसा लगाने का फायदा यह है कि आप सालाना 1.5 लाख रुपये के निवेश में आप सरकार की तरफ से टैक्स में छूट पा सकते हैं
  • वीपीएफकी मदद से आप लोग पीएफ खाते में अब ज्यादा योगदान कर सकते हैं क्योंकि पीएफ खाते में 8.5 सिद्धि तक ब्याज मिलने की संभावना पूरी रहती है

नौकरी करने के शुरुआती दिनों में ही पेंशन फंड में निवेश करें

नौकरी लगने के शुरुआती दिनों हमें ही बचत करना शुरू कर दें और उसी बचत के पैसों को  इन्वेस्ट करना जल्द से जल्द शुरू कर दें क्योंकि आप जितना लंबे समय तक पेंशन फंड में बचत करेंगे या निवेश करेंगे तो उससे फायदा यह होगा कि आपका भविष्य उज्जवल व सुरक्षित रहेगा इसके साथ ही आप स्वास्थ्य बीमा और टाइम बीमार भी जरूर खरीद दें जिससे कि आपको संकट के समय में फायदा मिलेगा

फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने के लिए पैसिव तरीके क्या है

  • किराए की प्रॉपर्टी से मिलने वाली आमदनी
  • बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला इंटरेस्ट
  • किसी ऐसे बिजनेस में आपका पैसा लगा हुआ जिसमें आप काम नहीं करते
  • अगर आप गांव रहते हैं तो गांव में किसी दूसरे  किसान को अपनी खेती को ठेके पर दे देना जिससे कि आपकी आमदनी हो और आपको काम ही ना करना पड़े बस खेत आपका हो
  • मलम अर्थात मल्टी लेवल मार्केटिंग से होने वाली पैसिव इनकम
  • पहचान के रूप में होने वाली आपकी आमदनी
  • स्टॉक और म्यूचुअल फंड से होने वाली आमदनी
  • रॉयल्टी और कॉपीराइट से होने वाली पैसिव इनकम
  • छोटे छोटे बिजनेस में पार्टनरशिप के जरिए होने वाली आमदनी
  • डिजिटल तरीके से होने वाली पैसिव इनकम जैसे कि फेसबुक पेज इंस्टाग्राम पेज एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग और यूट्यूब ब्लॉगिंग वगैरह से होने वाली आमदनी भी पैसिव इनकम मानी जाती है

यहां हमने आपको बताया के फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने के लिए जितने भी  पैसिव तरीके  इन सभी का यूज करके आप इनसे फाइनेंस फ्रीडम प्राप्त कर सकते हैं और अपने पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं

फाइनेंशियल फ्रीडम को हासिल करने के लिए ध्यान रखने वाली बातें

यहां हम आपको दैनिक जीवन में होने वाली जितनी भी आर्थिक गतिविधियां है जिनसे आप पैसों की बचत कर सकते हैं और जिन से आप निवेश कर सकते हैं उन सभी फाइनेंसियल तरीकों को हम आपको बताएंगे

  • नौकरी की शुरुआती दिनों में ही खर्च कम और बचत शुरू करना कर दें
  • बचत किए हुए पैसों को सही जगह पर  इन्वेस्ट करना शुरू कर दें
  • फिजूलखर्ची से बचें और लोगों को देखकर ना चले अपनी खुद की फाइनेंसियल कंडीशन  के हिसाब से चलें
  •  सैलरी अकाउंट में आते ही अपना बैंक स्टेटस चेक करते रहें जिससे कि आपको पता रहेगा कि आपका पैसा कहां जा रहा है
  •  अपने पैसे का एक-एक हिसाब रखें कि आपने कहां-कहां खर्च किया है
  •  ऐसे तरीके खोजे हैं जिनसे आप अपना पैसा बचा सके और इन्वेस्ट कर सके
  •  अपने पैसे को काम पर लगाए ना कि आप कुछ ज्यादा काम करें अपने पैसे से आप अपना पैसा बनाएं
  •  शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, PPF, VPF, SIP, रियल स्टेट आदि में पैसा इन्वेस्ट करें और मुनाफा कमाने की कोशिश करें हमेशा अपनी सोच और समझ से पैसा लगाएं
  • और आपके घर के मुखिया है तो आप हमेशा प्लान बनाएं के  कहां कहां पैसा बचाया जा सकता है और उस बचे हुए पैसे को इन्वेस्ट करें
  •  गोल्ड चांदी में इन्वेस्ट करें
  •  छोटे छोटे बिजनेस में पैसा लगाएं
  •  अगर गांव में खेती है तो अपने खेत को ठेके पर दे दे जिससे आपकी फसल बिकने पर इनकम होगी
  •  हर गांव में से ही खेत पड़ा है तो खेत को लीज पर दे दे
  •  लोन लेने से बचें जितना आप लोन से बचेंगे उतना आपके लिए फायदेमंद रहेगा
  • अगर आपने लोन लिया भी है तो लोन को समय पर चुका है जैसे कि आपका सिविल स्कोर बढ़ेगा
  •  बैंक में फिक्स डिपॉजिट से इनकम जनरेट करें

फाइनेंशियल फ्रीडम के लेवल

फाइनेंशियल फ्रीडम लेवल से मतलब है कि  फाइनेंशियल फ्रीडम मिलने के बाद जो सुविधाएं आपको मिलती है वह कौन-कौन सी है व फाइनेंशियल फ्रीडम की कौन-कौन सी लेवल है हम यह आपको फाइनेंस फ्रीडम की सभी लेवल बताएंगे

  • बचत के साथ-साथ निवेश
  • कर्ज  से पूरी तरह मुक्ति
  • सहजता के साथ साथ बचत
  • काम के साथ-साथ वर्क लाइफ बैलेंस
  • लंबी छुट्टियां
  • रिटायरमेंट के बाद आसानी से छोटे मोटे खर्चे
  • जिंदगी जैसी नौकरी कैसा में चल रही थी  रिटायरमेंट के बाद भी वैसी चले
  •  लगातार  फाइनेंशियल खुशियां बने रहना

फाइनेंशियल फ्रीडम के फायदे क्या है

आज के समय में खुशी इंसान वही है जो फाइनेंशियल फ्रीडम के साथ जीता है उसे पैसे के लिए काम नहीं करना पड़ता बल्कि पैसा उसके लिए काम करता है फाइनेंसियल फ्रीडम के बहुत सारे फायदे हैं जिन्हें हम आपको कर्मानुसार बताएंगे

  • फाइनेंशली फ्रीडम का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपके पास अपने परिवार और खुद के लिए समय रहता है
  • शारीरिक और मानसिक तौर से आप पूरी तरह से आजाद रहते हैं
  •  रोज-रोज की ऑफिस जाने की पूरी झंझट खत्म हो जाती है
  •  किसी भी चीज को खरीदने के लिए आपको 10 बार सोचना नहीं पड़ता
  •  आपके पास गाड़ी मोटर बंगला सभी तरह की सुविधाएं रहती है
  •  रिटायरमेंट के बाद भी आपके पास  पेंशन आती रहती है
  •  पैसिव तरीके से आपके पास इनकम आती रहती है
  •  किसी दूसरे से  पैसे उधार नहीं लेने पड़ते
  •  खाने-पीने घूमने फिरने की पूरी आजादी
  • आप अपने आप को  खुश रखने के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी खुश रखते हैं
  •  अपने परिवार को हमेशा नई नई जगह पर घुमाते हैं और अपनी फैमिली के साथ लुफ्त उठाते हैं

आज आपने क्या सीखा

आज हमारे ब्लॉग फाइनेंशियल फ्रीडम कैसे हासिल कर सकते हैं यह पढ़ने के बाद आपको पता ही चल गया होगा कि फाइनेंशियल फ्रीडम को किन-किन तरीकों से हासिल किया जा सकता है और यह प्रत्येक इंसान  कि जिंदगी के लिए क्यों आवश्यक है आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में इंसान नौकरी करता ही रह जाता है उसे अपने लिए सोचने के लिए टाइम बिल्कुल ही नहीं मिलता इसीलिए इस ब्लॉग में हमने आपको यही बताया कि आप किन-किन तरीकों से नौकरी के साथ-साथ पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हैं अपनी पैसिव इनकम स्टार्ट कर सकते हैं और अपनी सूझबूझ से आप अपने पैसों को बचा सकते हैं और अपने पैसे से इनकम स्टार्ट कर सकते हैं आशा  है कि हमारा यह ब्लॉग पढ़कर आपको बहुत ही मोटिवेशन मिला होगा अगर  आपको हमारा यह ब्लॉग  काफी पसंद आया है तो अपने  परिवार रिश्तेदार और साथियों में ज्यादा से ज्यादा हमारे ब्लॉग को   ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे पेज को लाइक फॉलो करें इसके साथ ही आप हमारे साथ गूगल न्यूज़ से भी जुड़ सकते हैं धन्यवाद

FAQs?

वित्तीय स्वातंत्रता का मतलब क्या होता हैं?

वित्तीय स्वतंत्रता का अर्थ यह है कि आपको पैसे के लिए काम नहीं करना बल्कि पैसा आपके के लिए काम करता है

आप नोकरी करते हैं तो क्या फाइनेंशियल फ्रि हो सकते हैं?

जी क्यों नहीं आप अगर नौकरी करते हैं तो आप भी फाइनेंशियल फ्री हो सकते हैं बस इसकी शर्त यही है कि आप नौकरी के साथ-साथ बचत करें और उस बचत किए हुए पैसे से निवेश करें और फ्यूचर की प्लानिंग करें

मैं भारत में वित्तीय स्वतंत्रता कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

अगर आप भारत में है  तो आप अपनी नौकरी के साथ  बचत करें बचत किए पैसे  के ऊपर निवेश करें भविष्य की प्लानिंग करें  स्टॉक, म्यूच्यूअल फंड, PPF, VPF, SIP  मैं इन्वेस्ट करें

फाइनेंस फ्रीडम कैसे बने?

इमरजेंसी फंड बनाएं,  निवेश करें,  रियल एस्टेट, स्टॉक, म्यूच्यूअल फंड, PPF, VPF, SIP  आदि में निवेश करें

5 साल में वित्तीय स्वतंत्रता कैसे प्राप्त करें?

नौकरी के साथ बचत शुरू करें,  भविष्य की प्लानिंग करें,  फिजूलखर्ची से बचें,  पैसों को इन्वेस्ट करें,  पैसे से पैसा कमाने की  तरकीब खोजें,  लोन लेने से बचें,  क्रेडिट कार्ड का यूज़ करें और समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल पे करें अपना सिविल इसकोर बढ़ाएं,  ज्यादा ऑफर  वाली चीजें खरीदें,   फेस्टिवल में ही चीजें खरीदें,  फालतू फैशन मेकअप में  पैसे बर्बाद ना करें,  एक फिक्स्ड प्लानिंग के ऊपर चले जिससे कि आपको जल्द से जल्द वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त हो सकती है

1 thought on “फाइनेंशियल फ्रीडम कैसे हासिल कर सकते हैं – स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी”

Comments are closed.