आज की इस डिजिटल दुनिया में कुछ भी हो सकता है बस आप को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए इंटरनेट को चलाना आना चाहिए अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी भी कोई दुकान हो जो ऑनलाइन सामान इंटरनेट के जरिए बेच सके तो Etsy आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है
यहां ऑनलाइन शॉप बनाना बहुत ही आसान है इस प्लेटफार्म पर समान बेचना भी बहुत ही आसान है अगर आपको भी घर बैठे बहुत सारा पैसा कमाना है वह भी इंटरनेट के जरिए तो Etsy आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि आज के समय में सभी लोग ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑनलाइन सामान खरीदना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं यह बहुत सुरक्षित भी होती है और अगर कोई गलती से सामान गलत भी आ जाए तो उसे रिटर्न भी कर सकते हैं इसीलिए लोग ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते हैं आगे हम ब्लॉग में जानेंगे कि Etsy क्या है और हम इसका उपयोग करके कैसे पैसे कमा सकते हैं
Etsy क्या है?
चलिए बात करते Etsy क्या है एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जहां पर लोग अपना प्रोडक्ट लिस्ट करते हैं और अपना सामान बेच सकते हैं Etsy पर लगभग आप सभी प्रकार के आइटम सेल कर सकते हैं Etsy की शुरुआत 2005 में हुई थी आज Etsy को लगभग 2024 तक 20 साल हो गए हैं तो इसीलिए यह काफी भरोसेमंद प्लेटफार्म है Etsy एक अमेरिकन बेस्ड कंपनी है
इस कंपनी का Headquarter ब्रुकलिन न्यूयॉर्क में स्थित है Etsy की अगर आज के समय की बात करें तो 20 मिलियन से अधिक सेलर है और 80 मिलियन से अधिक कस्टमर है जो कि Etsy से सामान खरीदते हैं तो इस आंकड़े से आपको पता चल गया होगा कि यह कंपनी कितनी बड़ी है
Etsy का पूरा नाम Expanded Truncated Structural Y है और यह भीऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट की तरह वर्क करती है जिस पर कोई भी व्यक्ति अपना सामान बेच सकता है और कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन सामान Etsyसे खरीद सकता है अब आपको समझ में आ ही गया होगा के Etsy क्या है
Etsy पर क्या सेल कर सकते हैं
Etsy पर आप निम्नलिखित प्रकार के प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं जैसे की
- सोने चांदी के गहने
- हैंडमेड प्रोडक्ट
- कपड़े और जूते जो कि हर कोई व्यक्ति खरीदता है
- घर में और रहने के लिए जितने भी काम आने वाली चीज हैं वह Etsy पर सेल कर सकते हैं
- पेंटिंग बनाकर बेच सकते हैं
- हैंडीक्राफ्ट की चीज बनाकर बेच सकते हैं
- सभी प्रकार के खिलौने सेल कर सकते हैं
जितने भी प्रकार के विंटेज आइटम है वह Etsy पर आसानी से सेल कर सकते हैं जितने भी आपको हमने प्रोडक्ट बताए हैं यह सभी प्रकार के प्रोडक्ट आप खरीद भी सकते हैं Etsy को एक ई-कॉमर्स वेबसाइट भी कहा जाता है Etsy पर आप गहने जूते चप्पल हैंडमेड प्रोडक्ट क्राफ्ट इयररिंग्स सोने की अंगूठी आदि जैसे आइटम आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं
👉पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका | जानिए सच में पैसा कमाने के आसान तरीके 2024 में
Etsy काम कैसे करता है?
आजकल जितनी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट है उन सभी का काम करने का तरीका लगभग एक समान है और Etsy मैं भी आप सामान सेल कर सकते हैं और खरीद भी सकते हैं Etsy भी दो तरह से काम करता है जो कि हम आपको आगे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं
Etsy पर सामान ऑनलाइन कैसे खरीदें?
- सबसे पहले आपको Etsy की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा
- आपको जो भी आइटम पसंद है उसे Etsy की वेबसाइट पर सर्च करेंया या फिर उसे आइटम की केटेगरी को Etsy पर ढूंढे
- आप ने जो भी आइटम पसंद किया है उसे आइटम को ओपन करें
- आइटम को ओपन करने के बाद आपके प्रोडक्ट के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे कि इसका सेलर कौन है इसकी प्राइस क्या है यह सभी जानकारियां आपके प्रोडक्ट को ओपन करने पर मिलेगी
- अब आपके प्रोडक्ट वाले पेज पर Add to Cart वाला ऑप्शन दिख रहा होगा उसे पर क्लिक करें
- फिर इसके बाद Checkout बटन पर क्लिक करें
- अब आखिर में आपसे आपका एड्रेस मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आपसे पूछा जाएगा वह सभी आप Etsy में बताएं और आपका जो भी पेमेंट मॉड है आप जिस तरीके से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं वह अब पेमेंट करें
- और अब फाइनल स्टेप पर Place Order पर क्लिक करें
- कुछ दिनों बाद आपको अपना आर्डर मिल जाएगा
Etsy पर सामान कैसे बेचे
- सबसे पहले आप Etsy की वेबसाइट और ऐप पर जाएं
- अब आपके यहां Sell on Etsy ऑप्शन ढूंढना होगा और उसे पर क्लिक करना होगा
- अब आपको Etsy पर एक सेलर अकाउंट बनाना होगा
- जो भी जानकारी आपसे Etsy द्वारा मांगी जाती है वह सभी जानकारी Etsy की वेबसाइट या ऐप पर दे
- यह सभी स्टेप पूरे होने पर अब आपकी Etsy पर ऑनलाइन स्टोर बन जाएगा
- आपके जितने भी प्रोडक्ट है वह आप Etsy पर लिस्ट करें
- अब अपने स्टोर के लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें इसकी मार्केटिंग करें
- ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर शिप करें
- और अपने जितने भी कस्टमर है उनको अच्छी से अच्छी सर्विस दे ताकि वह दोबारा आपके स्टोर से प्रोडक्ट खरीदे
Etsy ऐप कैसे डाउनलोड करें
अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो आपको प्ले स्टोर पर जाकर Etsy ऐप सर्च करना होगा और जो पहला ऐप आए उसे डाउनलोड करना होगा फिर उसके बाद अपने अकाउंट को सेटअप करना होगा
अगर आप एप्पल मोबाइल के यूजर हैं तो अब आपको अपने एप्पल स्टोर में जाकर Etsy ऐप सर्च करना होगा और उसे डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप Etsy App को इस्तेमाल कर सकते हैं
Etsy पर सामान बेचने पर क्या चार्ज लगता है
वैसे तो Etsy इसी पर सामान बेचने पर इतना बहुत ज्यादा शुल्क नहीं लगता है जब आप अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करते हैं तब आपसे थोड़ा चार्ज लिया जाता है और प्रोडक्ट बेचते हैं और सेल करते हैं तब भी आप पर मिनिमम चार्ज लगता है जब भी कोई नया आइटम आप Etsy पर जोड़ते हैं तो आपसे 0.20 डॉलर चार्ज लिया जाता है
जब भी आप कोई प्रोडक्ट सेल करते हैं तो आपको प्रत्येक ऑर्डर के हिसाब से 6.5% देना होता है प्रत्येक आइटम पर आप जो भी Etsy पर लिस्टिंग करते हैं वह चार महीने तक चलती है जब भी आप कोई भी एक आइटम सेल कर देते हैं तो आपको शिपिंग सहित 6.5% देना होता है प्रत्येक बिक्री पर देना होता है
Etsy के फायदे
सेलर के लिए फायदे
- घर बैठे ऑनलाइन सेलर अपना स्टोर Etsy पर खोल सकते हैं
- घर बैठे जहां-जहांEtsy की सर्विस है वहां पर ऑनलाइन सामान भेज सकते हैं
- सामान बेचने पर काम से कम चार्ज देना होगा
- Etsy के स्टोर पर आपका पूरा कंट्रोल रहता है
- Etsy के स्टोर को चलाना बहुत ही आसान है
- Etsy पर प्रोडक्ट बेचना काफी सुरक्षित है
👉ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए | बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप बिना किसी कन्फ्यूजन के
कस्टमर के लिए फायदे
- घर बैठे ऑनलाइन अलग-अलग प्रकार के सामान मंगवा सकते हैं आपको बहुत ज्यादा वैरायटी एक ही जगह पर मिल जाती है
- चाहे आप अपने लिए सामान मंगवाना चाहते हैं चाहे अपने घर के लिए सभी प्रकार के सामान मिल जाते हैं
- आप डायरेक्ट सामान बेचने वालों से सामान खरीद सकते हैं
- डायरेक्ट जितने भी कलाकार हैं या काम करने वाले कारीगर है उनसे डायरेक्ट सामान खरीद सकते हैं
- Etsy से प्रोडक्ट मंगवाना काफी आसान है और सुरक्षित भी है
- Etsy पर प्रोडक्ट काफी क्वालिटी के होते हैं
- सही दाम में अच्छा प्रोडक्ट मिल जाता है
- Etsy पर शॉपिंग करना काफी आसान है
Etsy पर सामान बेचने पर जरूरी डॉक्यूमेंट
- Etsy पर सामान बेचने के लिए आपका एड्रेस प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड या अन्य कोई एड्रेस प्रूफ हो सकता है
- आपका एक पर्सनल मोबाइल फोन नंबर चाहिए होगा
- आपकी यूपीआई आईडी चाहिए होगी
- एक आपको Paypal अकाउंट भी चाहिए होगा
- एक आपका बिजनेस ईमेल एड्रेस भी चाहिए होगा
- आपके पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड होना बहुत जरूरी है
- SSIN नंबर
- GST नंबर
- आपकी पहचान की जानकारी
- इसके साथ जितने भी बेसिक डॉक्यूमेंट है शायद वह भी आपसे Etsy मांग सकता है जैसे कि आधार कार्ड आदि
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने आपको Etsy क्या है इस बारे में आपके संपूर्ण जानकारी एक ही ब्लॉग में दी है इसके साथ ही हमने यह बताया कि Etsy पर आप सामान कैसे बेच सकते हैं Etsy कितने प्रकार के आइटम सेल करता है इसके साथ ही हमने आपको बताया कि आप किसी से सामान कैसे खरीद सकते हैं Etsy से सामान मंगवाने के क्या फायदे हैं इसी पर सामान बेचने के क्या फायदे हैं Etsy पर अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए यह सभी जानकारियां हमने आपको Etsy क्या है ब्लॉक में दी है अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो हमारे ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार रिश्तेदार साथियों में शेयर करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें धन्यवाद
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (Frequently Asked Questions)
Etsy पर बेचने में कितना खर्च होता है?
प्रत्येक आइटम के लिए Etsy 0.20 डॉलर लेता है और आप जितना भी प्रोडक्ट सेल करते हैं प्रत्येक प्रोडक्ट पर 6.5% देना होता है
Etsy कहाँ स्थित है?
ब्रुकलिन न्यूयॉर्क अमेरिका में स्थित है
Etsy कितना प्रतिशत लाभ लेती है?
Etsy प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 6.5% लाभ लेती है
Etsy पर लोकप्रिय क्या है?
Etsy शिल्प की चीजे और हैंडमेड प्रोडक्ट हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट लोकप्रिय है
Etsy विक्रेता अपनी आपूर्ति कहां से खरीदते हैं?
Etsy विक्रेता अपनी आपूर्ति का सामान बड़े-बड़े होलसलर और डायरेक्ट फैक्ट्री से खरीदते हैं
क्या Etsy शॉप के लिए जीएसटी अनिवार्य है?
हां Etsy पर 1 अप्रैल 2017 से जीएसटी लागू हुआ