Internet Ke Bina Mobile Se Paise Kaise Transfer Kare – स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन तो जरूर ही मिल जाएगा और उस स्मार्टफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं हो रहा हो यह तो मुमकिन ही नहीं है क्योंकि आज के इस डिजिटल युग में सारे काम घर बैठे मोबाइल से ही हो जाते हैं  जब से भारत में यूपीआई सिस्टम आया है तब से लेकर आज तक डिजिटल लेनदेन बहुत कि ज्यादा हो गया है और भारत डिजिटल लेनदेन में विश्व में काफी ऊपर आ गया है

Table of Contents

 डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने एक सिस्टम लॉन्च किया है जिसकी मदद से अब जिस किसी के पास भी स्मार्टफोन ना हो और उसके पास इंटरनेट भी ना हो केवल उसके पास एक छोटा फीचर फोन वाला मोबाइल ही हो तब भी वह इस मोबाइल की मदद से किसी भी व्यक्ति को इंटरनेट के बिना मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर सकता है  या अब आपके मन में भी कई सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर बिना किसी इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं तो इस ब्लॉग में हम आपको यही जानकारी देंगे कि आखिर कैसे Internet Ke Bina Mobile Se Paise Kaise Transfer Kare  हम इस ब्लॉग में आपको इंटरनेट के बिना मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के तरीके बताएंगे और साथी हम यह भी बताएंगे कि इंटरनेट के बिना मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करना किस तरह से संभव है इसके पीछे कौन सी टेक्नोलॉजी काम कर रही है पूरी जानकारी के लिए ब्लॉक को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहे

USSD 2.0 क्या है जिसकी मदद से फीचर फोन मोबाइल से भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI की सहायता से पैसे ट्रांसफर करने का एक ऐसा नया तरीका इजाद किया है या नया तरीका खोजा है जिसकी मदद से बिना किसी मोबाइल एप्लीकेशन अथवा बिना किसी इंटरनेट के देश के किसी भी व्यक्ति को सिर्फ एक फीचर फोन मोबाइल की मदद से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इस नई तकनीक का नाम USSD 2.0 रखा है यह तकनीक फीचर फोन मोबाइल यूजर को यूपीआई की सहायता से बिना किसी इंटरनेट के बिना किसी मोबाइल एप्लीकेशन के यूजर को पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है

Read More – Debit Aur Credit Card Kya Hota Hai – पूरी व सही जानकारी आसान शब्दो में

Internet Ke Bina Mobile Se Paise Transfer Karne Ke Steps (इंटरनेट के बिना मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने की स्टेप्स)

हम यहां आपको इंटरनेट के बिना मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने की स्टेप्स बताएंगे जिन स्टेप्स को आप  फॉलो करके अपने फीचर फोन मोबाइल हो या फिर अपने स्मार्टफोन से बिना किसी एप्लीकेशन की सहायता से और बिना किसी इंटरनेट के आप अपने मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

स्टेप 1 – अपने मोबाइल फ़ोन में *99# डॉयल करें

आपके पास किसी भी प्रकार स्मार्टफोन हो या  या फिर चाहे  आपके पास कोई छोटा मोबाइल फोन ही क्यों ना हो और ना ही आपके पास इंटरनेट हो तब आपको आपके मोबाइल फोन के डायलर में जाना होगा  जहां पर आप नंबर डायल करते हैं वहा जाकर आपको *99# डालना होगा और फिर उसके बाद आपको कॉलिंग वाले बटन पर क्लिक करना होगा

स्टेप 2 – अब आपको अपनी भाषा (Language) को चुनना होगा

जैसे ही आप *99# अपने मोबाइल फोन में डायल करेंगे तो आपके पास भाषा सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा जिस ऑप्शन में आपको इंग्लिश हिंदी और भी कई तरह की लैंग्वेज दिखेगी जिसमें आपको वह भाषा सेलेक्ट करनी होगी जिस भाषा को आप आसानी से समझ पाते हैं जैसे कि मैं हिंदी भाषा को समझ पाता हूं तो हिंदी भाषा सिलेक्ट करके मैं सेंड बटन पर क्लिक कर दूंगा और उसके बाद हिंदी भाषा सेलेक्ट हो जाएगी

स्टेप 3 – IFSC(Indian Financial System Code) कोड इंटर करना होगा

भाषा सेलेक्ट करने के बाद आपको  IFSC कोड इंटर करने का ऑप्शन आएगा जो कि आपके बैंक खाते की पासबुक में लिखा हुआ होता है  IFSC कोडके शुरुआत के 4 अंक डालने के बाद आपको सेंड बटन पर क्लिक करना होगा

स्टेप 4 – सेंड मनी ऑप्शन को चुनना होगा

IFSC कोड इंटर करने के बाद जैसे आप सेंड बटन पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपको आपके बैंक के अकाउंट से संबंधित ऑप्शन आपको शो होंगे आपको उन सभी ऑप्शंस में से सेंड मनी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसे सेंड बटन पर क्लिक करना होगा

स्टेप 5 – पैसे कौन से तरीके से ट्रांसफर करने हैं अब वह ऑप्शन चुनना होगा

जैसे ही आप सेंड मनी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके पास अब एक नया स्क्रीन ओपन होगा जिसमें आपको यह बताया गया है कि आपको कौन से तरीके से पैसे ट्रांसफर करने हैं जैसे कि मोबाइल नंबर,  यूपीआई, बेनेफिशरी,  IFSC या अकाउंट नंबर के द्वारा आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं

स्टेप 6 – पैसे ट्रांसफर करने वाली अकाउंट की डिटेल ऐड करना होगा

इस ऑप्शन में आपको जिस भी बैंक अकाउंट में आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं उस बैंक अकाउंट  के  IFSC  कोड डालकर आपको सेंड बटन पर क्लिक करना होगा

स्टेप 7 – बैंक अकाउंट नंबर या खाता संख्या ऐड करें

इसे ऑप्शन में आपको अब वह बैंक अकाउंट नंबर ऐड करना है जिसमें आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं आप ध्यान पूर्वक इस ऑप्शन में बैंक अकाउंट नंबर ऐड करें और सेंड बटन पर क्लिक करें

स्टेप 8 – कितना पैसा या अमाउंट भेजना है अब वह ऐड करें

स्टेप नंबर 8 में आपको वह अमाउंट डालना है जिसे आप बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं आप ₹1 से लेकर अधिकतम ₹5000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं अमाउंट डालने के बाद आपको सेंड बटन पर क्लिक करना होगा

स्टेप 9 – पैसा ट्रांसफर करने के लिए लॉगिन पिन एंटर करें

यहां आपको  यूपीआई पिन इंटर करना होगा जो आपने क्रिएट किया होगा और पिन  इंटर करने के बाद में आपको सेंड बटन पर क्लिक करना होगा

स्टेप 10 – अब आपका पैसा बिना इंटरनेट के ट्रांसफर हो जाएगा

अगर आप  ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके पैसा ट्रांसफर करते हैं तो कुछ ही समय के बाद बैंक आपके द्वारा ट्रांसफर किए गए अमाउंट को अप्रूव कर देता है और आपका अमाउंट किए गए खाते में ट्रांसफर हो जाता है  इन स्टेप्स को आप फॉलो  करके इंटरनेट के बिना आप मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं

इंटरनेट के बिना मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कैसे करें वीडियो के द्वारा समझे

*99# या  इंटरनेट के बिना पैसे भेजने की सुविधा की विशेषताए

  • सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह फीचर मोबाइल फोन में भी  काम करता है जो कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति के पास आसानी से उपलब्ध है
  • किसी भी प्रकार के लेनदेन के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है
  • यह सेवा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देती है और लेन-देन को पेपरलेस बनाती है
  • बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने,  पैसा ट्रांसफर करने मोबाइल पिन बदलने के लिए सुविधा प्रदान करता है इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है
  • यह तकनीक 24 घंटे काम करती है  या फिर छुट्टी का दिन भी हो
  • देश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह तकनीक आसानी से काम करती है क्योंकि इसको चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है बस एक फीचर फोन ही काफी है
  • एकदम सुरक्षित और पारदर्शी लेनदेन होता है

Read More – Marksheet Par Loan Kaise Milega – स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी हिंदी में

*99# के तहत 2023 मैं उपलब्ध सेवाएं

Financial Services Sending Money using Mobile No
Sending Money using UPI ID
Sending Money using Account No. + IFSC
Requesting Money using UPI ID / Mobile No.
Non-Financial Services Account Balance
Set UPI PIN
Change UPI PIN
Last 5 transactions

 

NPCI USSD Problems Solutions

*99# USSD इसको से संबंधित आपको अगर कोई भी समस्या आ रही है या फिर इससे  तकनीक के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नेशनल पेमेंट सिस्टम की ऑफिशियल एनपीसीआई वेबसाइट https://www.npci.org.in/ पर विजिट कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

आज आपने क्या सीखा

आज आपको जानकारी मिल गई होगी के इंटरनेट के बिना मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं हमने आपको इस ब्लॉग में बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं उस तकनीक के बारे में बताया इसके साथ ही हमने इंटरनेट के बिना मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं उससे जुड़े जितने भी स्टेप्स हैं हमने आपको बताए हैं जिनको आप फॉलो  करके बिना इंटरनेट के आसानी से किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो आप हमारी ब्लॉग  को अपने परिवार रिश्तेदार और साथियों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो कर सकते हैं इसके साथ ही आप हमारे गूगल न्यूज़ चैनल को भी फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद

Frequently Asked Questions

Offline पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

ऑफलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन से *99#  कोड डायल करके ऑफलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं इसके साथ ही आप अपने शेष बैलेंस को भी चेक कर सकते हैं

बिना इंटरनेट के मैं पैसे कैसे भेज सकता हूं?

बिना इंटरनेट पैसे भेजने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन में *99#  कोड डायल करना होगा उसके बाद आपको भाषा सेलेक्ट करना होगा इसके बाद इस व्यक्ति को आप को पैसा भेजना है उसका अकाउंट नंबर,  आईएफएससी कोड,  कितना आपका अमाउंट सेंड करना है वह डालना होगा उसके बाद आप अपना यूपीआई पिन डालकर बिना इंटरनेट के पैसे भेज सकते हैं

क्या आप बिना वाईफाई के पैसे भेज सकते हैं?

आप बिना वाईफाई के भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में यूएसएसडी कोड *99#  डायल करना होगा और आप अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं यह सेवा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(एनपीसीआई) ने शुरू की है जिसकी मदद से आप भारत में कहीं पर भी बिना इंटरनेट और वाईफाई के पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं

*99# क्या है

*99# यूएसएसडी कोड भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक सेवा है जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम( एनपीसीआई ने शुरू की है) यह सेवा बैंकों और टीएसपी (दूरसंचार सेवा प्रदाता) जैसे पैसा ट्रांसफर करने वाले संस्थानों को एक स्टेज पर लाती है और इन्हें आपस में जोड़ती है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से यह यूएसएसडी कोड डायल करके किसी भी व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर कर सकता है

*99# का उपयोग करके फंड ट्रांसफर की सीमा क्या है?

भारतीय रिजर्व बैंक ने *99#  यूएसएसडी कोड द्वारा फंड ट्रांसफर करने की सीमा 1 दिन के लिए ₹5000 निर्धारित की है