खराब सिबिल पर लोन कैसे ले? अब आसानी से मिलेगा खराब सिबिल पर लोन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के समय में लोन लेना आम लोगो की जरुरत बन गया है क्योंकि आमदनी से ज्यादा खर्चे होने की वजह से अपने खर्चो को पूरा करने के लिए लोन लेना पड़ता है लेकिन लोन लेने के लिए कुछ सर्ते होती है या फिर हम यूँ कहे तो लोन लेने के लिए आप लोन के पात्र होने चाहिए तभी आपको लोन देने वाली संस्था या बैंक आपको लोन दे सकते है

लोन लेने के लिए एक मुख्य योग्यता यह भी है के आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आपको लोन मिल पायेगा सिबिल स्कोर लगभग 300 से 900 के बिच होता है आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा उतना ही आसानी से आपको लोन मिल पायेगा और उतनी ही ज्यादा लोन की राशि मिल पायेगी 

अब अगर किसी व्यक्ति का किसी कारण वंश खराब सिबिल स्कोर है तो उसे लोन कैसे मिल पाएगा?इसी बारे में हम विस्तार से हमारे ब्लॉग खराब सिबिल पर लोन कैसे ले इसके बारे में जानेगे तथा इसके साथ हम आपको वह तरीके भी बताएंगे जिनसे आप खराब सिबिल पर भी लोन ले सकते हैं।

सिबिल स्कोर क्या है? What is CIBIL score?

ये तो आप सभी को पता ही होगा कि सिबिल स्कोर एक क्रेडिट स्कोर होता है, जो व्यक्ति द्वारा लिए जाने वाले लोन को अगर समय पर चुका देता है तो उसका सिबिल स्कोर अच्छा हो जाता है। अगर लोन कुछ समय पर नहीं चुकाता है तो उस पर पलेंटी लगती है। इसके साथ ही सिबिल स्कोर भी खराब हो जाता है।सिबिल स्कोर से यहाँ मतलब है की अगर उधार लिया गया पैसा समय पर चुका रहे हैं तो उसको एक अच्छा स्कोर दिया जाता है। यहीं सिबिल स्कोर होता है। सिबिल स्कोर के आधार पर ही यह तय किया जाता है कि व्यक्ति लेनदेन में कितना अच्छा है।और यह समय पर लोन दे पायेगा या नहीं?सिबिल स्कोर लोन देने वाली संस्था द्वारा दिया जाता है जिससे उसका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है।अगर जितना अच्छा सिबिल स्कोर होगा, उतना ही ज्यादा लोन मिलेंगे।और उतने ही ज्यादा बेनिफिटस मिलेंगे।

आपको पता चल गया होगा कि सिबिल स्कोर क्या होता है लेकिन अगर सिबिल स्कोर खराब हो जाए तो खराब सिबिल पर लोन कैसे लें इसके बारे में भी हम आपको जानकारी देंगे जिससे आप खराब सिबिल पर भी लोन ले सकते हैं

सिबिल स्कोर खराब होने के कारण – Reasons for bad CIBIL score

  • समय पर लोन की किस्त नहीं भरना अगर हम लोन ले लेते हैं लेकिन लोन की किस्त को अगर समय पर नहीं चुके हैं तो इस पर हमारे सिबिल पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और हमारा सिबिल स्कोर खराब हो जाता है और यह मुख्य कारण होता है सिबिल स्कोर खराब होने का
  • क्रेडिट कार्ड की सीमा से अधिक खर्च करनाअगर हम क्रेडिट कार्ड की दी गई सीमा से ज्यादा खर्च करते हैं तो इससे भी सिबिल स्कोर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और सिबिल स्कोर खराब हो जाता है
  • क्रेडिट कार्ड के बिलों को समय पर नहीं भरना हम क्रेडिट कार्ड को उसे तो कर लेते हैं बहुत ज्यादा लेकिन इसके बल को अगर समय पर नहीं भरते हैं तो सिबिल स्कोर बहुत ज्यादा खराब हो जाता है 
  • अगर हमने पहले कोई लोन ले रखा है और उसे लोन को हमने समय पर नहीं चुकाया है तो इससे भी सिबिल स्कोर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है जिसे सिबिल स्कोर खराब हो जाता है
  • अगर किसी ने आप पर कोई केस फाइल किया है तो इससे भी आपकी छवि खराब होती है और सिबिल स्कोर भी खराब हो जाता है 
  • लोन लेने के लिए आप किसी फर्जी पहचान का उसे करते हैं तो भी आप फ्रॉड माने जाएंगे और आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा

👉बैंक से पैसे कैसे कमाए? जानिए बैंक से पैसे कमाने के 100% बिल्कुल सही तरीके

खराब सिबिल पर लोन लेने में मुश्किलें – Difficulties in taking loan against bad CIBIL

  • अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो आपको लोन मिलने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जितने भी बैंक है और जितने भी NBFC है वह खराब सिबिल वाले लोगों को लोन देने से बचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह लोग वापस लोन नहीं चुकाएंगे
  • अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो आपको अधिक ब्याज दरों पर लोन मिलेगा क्योंकि बैंक और NBFC को लगता है कि अगर इन लोगों को लोन दे दिया तो यह लोन के रकम को वापस नहीं चुका पाएंगे और इन्हें जोखिम लगता है
  • अगर किसी कारण वंश खराब सिबिल स्कोर हो गया है तो ऐसे व्यक्तियों कोलोन तो मिल जाता है लेकिन लोन के लिए उन्हें अधिक कठोर शर्तों का पालन करना होता है उदाहरण के लिएउन्हें अधिक गारंटी की जरूरत पड़ती है और को-एप्लिकेंट की भी आवश्यकताएं होती है

खराब सिबिल पर लोन लेने के तरीके – Ways to take loan against bad CIBIL

  • अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तोआप सबसे पहले NBFC अर्थात नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी से लोन ले सकते हैं क्योंकि अगर आपको बैंक लोन नहीं देता है तो आपके पास एक यही उपाय बचता है कि आप NBFC से लोन ले लेकिन NBFC आपको अधिक ब्याज दरों पर लोन देगा
  • दूसरा तरीका यह है कि आप पर्सनल लोन लेने के बजाय आप गोल्ड लोन या अगेंस्ट सिक्योरिटी लोन ले क्योंकि गोल्ड लोन और अगेंस्ट सिक्योरिटी में सिक्योरिटी के रूप में आप सोना या अन्य संपत्ति गिरवी रखते हैं और यह लोन सिक्योर्ड लोन भी है जिसकी वजह से आपको लोन लेने की संभावना भी बढ़ जाती है
  • खराब सिबिल पर लोन लेने का तीसरा तरीका यह है कि आप को-अप्लीकेंट के साथ लोन ले यहां  को-अप्लीकेंट से मतलब यह है कि वह व्यक्ति आपके साथ लोन लेगा अगर आप किसी कारण वंश लोन चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं तो को-अप्लीकेंट आपका लोन चुकाएगा
  • अगर आपका कोई गारंटर है तो आप लोन लेते वक्त उसे भी साथ ले जाए जिससे आपको लोन लेने की संभावना अधिक बढ़ जाएगी
  • सैलेरी एडवांस के रूप में भी लोन कुछ कंपनी इतनी अच्छी होती है कि वह अपनी एम्पलाइज को एडवांस सैलरी देता है आप सैलेरी एडवांस के रूप में लोन लेने पर सिबिल स्कोर की कोई आवश्यकता ही नहीं होती है

👉100% होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें

सिबिल स्कोर बढ़ाने के तरीके – Ways to increase CIBIL score

  • अपने लोन को समय पर चुकाए आपके जितने भी क्रेडिट दायित्व है उन्हें समय पर पूरा करें इससे आपका सिबिल स्कोर बढ़ेगा
  • आपने जो भी क्रेडिट कार्ड ले रखा है उसकी सीमा का काम से कम 30% ही उपयोग करें इससे बैंक को यह पता लगेगा कि आप क्रेडिट कार्ड भुगतान करने में सक्षम है और आप कितनी जिम्मेदारी से क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं और अपनी आवश्यकता से ज्यादा कभी भी फिजूल खर्ची नहीं करना चाहिए आपको
  • किसी दूसरे व्यक्ति को आपका क्रेडिट कार्ड उपयोग न करने दे क्योंकि अगर आपके क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग होगा तो आपका सिबिल स्कोर नहीं बढ़ेगा
  • अपनी क्रेडिट कार्ड की बिलों का समय पर भुगतान करें इससे बैंक को यह पता चलेगा कि आप क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने में कितने सक्षम है और कितने आप आर्थिक तौर से मजबूत है
  • क्रेडिट कार्ड से फिजूल खर्ची करने से भी बचे
  • अगर आपनेपहले कोई लोन नहीं चुकाया है तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया होगा उसे ठीक करने के लिए आप कदम उठाए जिससे आपका सिबिल स्कोर वापस बढ़ जाएगा
  • और अगर आपने कोई नया लोन लिया है तो आप उसे लोन को समय पर का ताकिइससे आपका सिबिल स्कोर बढ़ेगा और बैंक का आप पर विश्वास भी बढ़ेगा
  • नो कॉस्ट एमी की वस्तुएं खरीदें और उनका बिल समय पर का जिससे आपका सिबिल स्कोर बढ़ेगा
  • अच्छे बैंक से ही आप लोन लेऔर उसे लोन को समय पर चुकाए
  • लोन लेने से पहले या फिर क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सभी नियम व शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही क्रेडिट कार्ड में लोन ले

निष्कर्ष – conclusion

अगर किसी कारण वंशआपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है हमने हमारे ब्लॉग खराब सिबिल पर लोन कैसे ले इसमें आपको विस्तार से जानकारी दी है कि आप किन-किन तरीकों से खराब सिबिल पर भी लोन ले सकते हैं सबसे पहले तो हमने आपको इस ब्लॉग में बताया कि सिबिल स्कोर होता क्या है सिबिल स्कोर खराब क्यों होता है सिबिल स्कोर को कैसे सही किया जा सकता है आपको किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जब आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो और सिबिल स्कोर खराब होने के बाद में आपके पास कौन से ऑप्शन रहते हैं जिसके बाद भी आप लोन ले सकते हैंअगर आपको हमारे यह ब्लॉग पसंद आया है तो हमारे ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (Frequently Asked Questions)

सिबिल खराब होने पर कौन सा बैंक लोन देता है?

NBFC(नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी)

अगर मेरा क्रेडिट स्कोर 500 है तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?

अगर 750 से अधिक क्रेडिट स्कोर है तो लोन आवेदन अच्छा माना जाता है

सिबिल कितने दिन में ठीक हो जाता है?

आमतौर पर सिबिल स्कोर को ठीक करने के लिए 6 महीने से 1 साल का वक्त लग सकता है

लोन देने से पहले बैंक क्या चेक करते हैं?

लोन देने से पहले बैंक ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर चेक करते हैं

कम से कम कितना सिबिल होना चाहिए?

कम से कम 700  से लेकर 900 के बीच में सिबिल स्कोर होना चाहिए