लॉटरी टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें? लॉटरी क्या होती है और लॉटरी को लेकर भारत में क्या नियम है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आपने भी अपनी जिंदगी में कभी ना कभी अखबार टीवी या सोशल मीडिया पर देखा होगा कि किसी की लॉटरी लग गई है वह रातों-रात अमीर बन गया है तो आपके भी मन में सवाल आया होगा कि यह लॉटरी क्या होती है जिससे वह व्यक्ति लॉटरी की टिकट को खरीद कर इतना अमीर बन गया क्या वाकई में लॉटरी का टिकट खरीद कर अमीर बना जा सकता है ऐसे मन में सवाल जरूर आए होंगे और हां ऐसे ही सवाल मेरे मन में भी आए हैं इसीलिए आज इस ब्लॉग में आपको मैं बताऊंगा की लॉटरी क्या होती है लॉटरी टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें और लॉटरी को लेकर भारत में क्या नियम है क्या लॉटरी खरीदना भारत में लीगल है या फिर लॉटरी पर Ban है चलिए यह सभी बातें जानने के लिए सबसे पहले जानते हैं लॉटरी क्या होती है

Table of Contents

लॉटरी क्या होती है? लॉटरी को कैसे खेला जाता है

जब व्यक्ति के पास अचानक से पैसा आ जाता है तो हम आसपास के लोगों को यह डायलॉग बोलते हुए देखते हैं कि अरे इसकी तो लॉटरी लग गई है इसीलिए इसके पास इतना पैसा आ गया है तो असल में अब जानते हैं की लॉटरी क्या होती है अगर लॉटरी की बात करें तो लॉटरी एक प्रकार से जुआ ही होता है जिसमें बहुत सारे लोग लॉटरी के टिकट को खरीदते हैं उस टिकट पर एक यूनिक नंबर रहता है लॉटरी के हर टिकट पर यूनिक नंबर रहता है जिसे हमें खरीदना होता है फिर लॉटरी की टिकट को खरीदने के बाद एक दिन लॉटरी को ओपन किया जाता है अर्थात के इनाम घोषित किया जाता है अब जितनी भी लॉटरी खरीदी गई है उन सभी के टिकट नंबर भी बिल्कुल अलग होते हैं उनमें से अब जो लकी नंबर होते हैं उनको निकाला जाता है मतलब के लकी ड्रा के अंदर कोई भी नंबर आ सकता है रेंडम ऐसे नहीं की किसी एक आदमी जो जानकार है उसका नंबर निकाल कर उसको इनाम दे दिया ऐसा नहीं होता है लॉटरी का एक पूरा सिस्टम होता है उसी प्रकार से लॉटरी को खेला जाता है फिर जो लकी नंबर होते हैं उनका अनाउंसमेंट किया जाता है और और जिस किसी का भी नंबर लॉटरी के लकी नंबर में आ जाता है तो उसको  प्राइस दिया जाता है वह भी अच्छे खासी रकम होती है हजारों से लेकर लाखों में और करोड़ों में पैसा होता है यह सभी निर्भर लॉटरी की प्राइस मनी पर करता है लॉटरी में भी फर्स्ट प्राइस सेकंड प्राइस थर्ड प्राइस होता है तो इसी को लॉटरी कहा जाता है लेकिन आप भी लॉटरी टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें इसके बारे में रिसर्च कर रहे हैं तो एक बार ब्लॉग  को पूरा पढ़े फिर उसके बाद ही लॉटरी टिकट खरीदे तो आज आपने समझ लिया होगा की लॉटरी क्या होती है लॉटरी का टिकट क्या होता है और लॉटरी को खेल कैसे जाता है

Read Also: Facebook Se Paise Kaise Kamaye? घर बैठे Facebook से लाखों कमाएं!

भारत में लॉटरी को लेकर नियम व कानून या भारत में लॉटरी के नियम 

अगर देखा जाए तो भारत सरकार की नजर में लॉटरी एक गैर कानूनी काम है और भारत में लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 लागू है जो लॉटरी पर प्रतिबंध लगाता है लेकिन लॉटरी पर प्रतिबंध लगाना है या नहीं लगाना है सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार 2015 में लॉटरी को लेकर एक दिशा निर्देश दिए थे की लॉटरी पर प्रतिबंध लगाना राज्य सरकारों के अधीन है अगर राज्य सरकार चाहे तो लॉटरी पर प्रतिबंध लगा सकती है और अगर राज्य सरकार ना चाहे तो लॉटरी पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती अभी वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो भारत में 13 राज्यों में लॉटरी गेम्स लीगल है जबकि बाकी राज्यों में लॉटरी पर प्रतिबंध है

भारत सरकार ने राज्य सरकारों के सामने कुछ शर्ते रखी है लॉटरी को लेकर यह शर्तें अगर राज्य सरकार मानती है तो ही लॉटरी लीगल है नहीं तो लॉटरी लीगल नहीं है तो चलिए जानते हैं वह कौनसी  शर्ते हैं जो भारत सरकार ने राज्य सरकार को दी है लॉटरी चलाने के लिए जिन्हें राज्य सरकारों को मनाना ही पड़ेगा तभी लॉटरी गेम लीगल है नहीं तो लॉटरी गेम लीगल नहीं है तो अगर आप भी मन बना रहे हैं लॉटरी टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें तो एक बार इन नियम कानून को जरुर पढ़ ले

👉गांव में पैसे कमाने के तरीके – गांव में रहकर 2024 में कम से कम ₹50000 कमाए

लॉटरी चलाने के नियम

  • लॉटरी चलाने के लिए राज्य सरकारों को भारत सरकार के सभी नियम व कानून का पालन करना होगा
  • अगर राज्य सरकार कोई भी लॉटरी चलाती है तो पहले से ही घोषित कोई भी नंबर या संख्या पर लॉटरीनहीं चला सकती है
  • अगर राज्य सरकार लॉटरी चलाना चाहती है तो लॉटरी के टिकट पर राज्य सरकार का लोगो होना चाहिए जिससे की लॉटरी वेध लगे
  • लॉटरी के जितने भी टिकट है वह या तो राज्य सरकार बेचेगी या फिर मान्यता प्राप्त लॉटरी डिस्ट्रीब्यूटर ही बेचेंगे
  • लॉटरी के टिकट का जितना भी पैसा है वह राज्य के पब्लिक अकाउंट में ही ट्रांसफर किया जाना चाहिए
  • राज्य सरकार द्वारा बताए गए लॉटरी के इनाम को घोषित नहीं किया जाता है या फिर सबसे बड़ा इनाम किसी के नहीं निकलता है या फिर लॉटरी की इनाम का कोई कलेम  नहीं करता है तो वह लॉटरी की राशि राज्य सरकार की हो जाएगी
  • आईसीए लॉटरी के ड्रॉ को निकालने के लिए इस राज्य में की जानी चाहिए जहां पर लॉटरी खरीदे गई है और जिस राज्य ने लॉटरी करवाई है
  • कोई भी लकी ड्रॉ एक हफ्ते से ज्यादा का समय नहीं ले सकता एक हफ्ते के अंदर-अंदर लॉटरी के इनाम को घोषित करना चाहिए
  • लॉटरी कब निकलना है लॉटरी कब घोषित करनी है यह सभी नियम व कानून राज्य सरकार ही निर्धारित करेगी के लॉटरी को कब घोषित करना है
  • 1 साल में किसी भी लॉटरी की 6 से ज्यादा बंपर ड्रॉ नहीं हो सकते यह है भारत सरकार के नियमों का उल्लंघन है
  • और वर्तमान हो या फिर भविष्य में भारत सरकार अगर राज्य सरकारों को लॉटरी के लिए कोई नए नियम व कानून देती है या फिर कोई नया दिशा निर्देश देती है तो राज्य सरकारों का यह दायित्व है कि वह लॉटरी के सभी नियम व कानून का पालन करें

तो अगर आप भी लॉटरी टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदे यह सोच रहे हैं तो सबसे पहले यह नियम व कानून भी पढ़ ले जिससे आपको लॉटरी के टिकट खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी और आपको भी नियम व कानून पता रहेंगे लॉटरी के और आपके साथ कोई फ्रॉड भी नहीं कर सकता अगर आपको इन बातों का ज्ञान होगा तो

👉पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका | जानिए सच में पैसा कमाने के आसान तरीके 2024 में

भारत के कोनसे राज्यों में लॉटरी पर Ban नहीं है

अगर वर्तमान समय की बात करें तोभारत में कुल 13 राज्यों में लॉटरी पर प्रतिबंध नहीं है

  1. सिक्किम
  2. मणिपुर
  3. पश्चिम बंगाल
  4. नागालैंड
  5. मेघालय
  6. गोवा
  7. महाराष्ट्र
  8. राजस्थान
  9. मध्य प्रदेश
  10. कर्नाटक
  11. केरला 
  12. आंध्रा प्रदेश 
  13. पंजाब

इन राज्यों में लॉटरी पर कोई रोक नहीं है अगर आप भी इन राज्यों में रहते हैं तो आप भी लॉटरी टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर आप चाहे तो ऑफलाइन भी लॉटरी टिकट खरीद सकते हैं

👉सिटी में पैसे कैसे कमाए? सिटी में पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

लॉटरी टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें

भारत में वैसे तो लॉटरी टिकट खरीदने के दो तरीके हैं एक ऑनलाइन तरीका है और एक ऑफलाइन तरीका है यहां  हम आपको दोनों ही तरीके बताएंगे सबसे पहले आपको लॉटरी टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें इसके बारे में बताएंगे फिर उसके बाद लॉटरी टिकट ऑफलाइन कैसे खरीदें इसके बारे में बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले ऑनलाइन टिकट कैसे खरीदें

  1. सबसे पहले आप इंटरनेट परऑनलाइन टिकट बेचने वाली ऑफिशल वेबसाइट को ढूंढने और जो वेबसाइट सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है सबसे ज्यादा विश्वसनीय है उसे वेबसाइट से ही लॉटरी का टिकट खरीदे
  2. वेबसाइट ऑफिशल है या नहीं यह जचने के लिए आप वेबसाइट की शर्तें पड़े वेबसाइट के लाइसेंस को जाने उनकी प्राइवेसी पॉलिसी को पढ़े उनके कस्टमर सपोर्ट से बात करें फिर अगर सब कुछ सही निकलता है तो आप लॉटरी टिकट खरीद सकते हैं
  3. वेबसाइट सही है यह कंफर्म होने के बाद आप वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना ली जिसमें आपका पर्सनल मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आपका नाम एड्रेसहो सकता है तो आपका आधार कार्ड पैन कार्ड भी मांगे जा सकते हैं इसलिए आप वह भी अपने पास रखें अकाउंट बनाते वक्त इस तरह के से आप ऑनलाइन अकाउंट बना सकते हैं
  4. लॉटरी वेबसाइट पर ऑनलाइन अकाउंट बनाने के बाद आप उनकी लॉटरी स्कीम को देखें उनके लॉटरी के इनाम को देखें हर लॉटरी का अलग इनाम होता है अलग शर्तें होती हैं तो आप उन सभी को पढ़े  हर लॉटरी के टिकट को खरीदने के लिए पैसा भी अलग होता है तो आप वह भी तुलना कर ले फिर अगर आप कंफर्म हो जाते हैं तो जो लॉटरी आपको पसंद आ रही है उस लॉटरी के टिकट को खरीद ले
  5. लॉटरी  के टिकट को खरीदने के लिए आप अपने मन पसंदीदा लॉटरी टिकट नंबर लॉटरी टिकट संख्या को पसंद करें और लॉटरी के टिकट का पेमेंट करने के लिए आप नेट बैंकिंग यूपीआई डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और का उपयोग कर सकते हैं
  6. अब आपके इंतजार करना होगा लॉटरी के इनाम के अनाउंसमेंट का आप अपने पास अपने टिकट नंबर को ध्यान से संभाल कर रखें अगर आपका लॉटरी के ड्रॉ में आपका नंबर आ जाता है तो आपका इनाम निकल जाता है

लॉटरी टिकट बेचने वाली वेबसाइट या लॉटरी टिकट बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट

  • Playwin
  • लोट्टोलैंड (Lottoland)
  • TheLotter (दलॉटर)
  • लोट्टोस्माइल
  • Rajshree Lottery
  • Lotteries Sambad
  • Kerala Lotteries
  • LottoSmile

लॉटरी टिकट ऑफलाइन कैसे खरीदें

  • सबसे पहले आप सर्च करें की लॉटरी टिकट कहां पर मिलता है लॉटरी एजेंट को ढूंढे वहां से आप लॉटरी का टिकट खरीद सकते हैं
  • आप अपने गांव शहरलॉटरी स्टोर को ढूंढे वहां पर आप लॉटरी टिकट खरीद सकते हैं
  • बहुत सी जगह पर पेट्रोल पंप पर भी लॉटरी टिकट बेचे जाते हैं क्योंकि पेट्रोल पंप पर लोगों की आवाज आई बहुत ज्यादा रहती है पेट्रोल भरवाने के लिए इसीलिए लॉटरी टिकट वहां पर आसानी से बिक भी जाते हैं
  • किराना स्टोर से भी आप लॉटरी का टिकट खरीद सकते हैं अगर वहां पर लॉटरी टिकट दिया जाता है तो वहां  से भी आप लॉटरी का टिकट खरीद सकते हैं

लॉटरी टिकट खरीदने के फायदे

  • लॉटरी टिकट खरीदने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपने जो भी लॉटरी का टिकट खरीदा है उसकी वजह से आप बड़ा इनाम जीत सकते हैं
  • लॉटरी टिकट खरीदना आपको रोमांचक बना सकता है क्यों आपके मन में यह रहता है किअगर मैं लॉटरी का इनाम जीत जाऊंगा तो मेरी किस्मत खुल जाएगी
  • लॉटरी टिकट का अनाउंसमेंट बहुत सारे लोगों के सामने किया जाता है तो वहां पर सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं

लॉटरी टिकट खरीदने के नुकसान

  • लॉटरी के टिकट को बहुत सारे लोग खरीदते हैं और उनमें से कुछ लोग ही विजेता बन पाते हैं तो आपका लॉटरी में लगाया गया पैसा बर्बाद हो जाएगा
  • और अगर आप बार-बार लॉटरी के टिकट को खरीद रहे हैं और इनाम नहीं जीत रहे हैं तो आपका पैसा बर्बाद होगा
  • आपको लॉटरी खेलने की लत भी लग सकती है तो इससे भी बच्चे
  • कई बार ऐसा होता है की लॉटरी का ड्रॉ करवाने वाले धोखाधड़ी भी कर सकते हैं
  • कई बार लॉटरी के टिकट बेचने वालों को कानूनी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है

निष्कर्ष (Conclusion) 

आज हमने आपको बहुत ही जरूरी जानकारी दी है लॉटरी से संबंधित के के लॉटरी क्या होती है लॉटरी के टिकट को ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं लॉटरी के टिकट को ऑफलाइन कैसे खरीद सकते हैं लॉटरी का टिकट खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और आपको हमने यह भी बताया कि के भारत में किन राज्यों में लॉटरी पर BAN नहीं है और किन राज्यों में लॉटरी पर Ban  हैऔर भारत में लॉटरी को लेकर क्या नियम व कानून है यह सभी बातें आपको हमने इस ब्लॉग में बताया है इसके साथ ही हमने आपको यह बताया कि लॉटरी के टिकट को खरीदने के फायदे क्या होते हैं लॉटरी के टिकट को खरीदने के  क्या नुकसान होते हैं जब भी आप लॉटरी का टिकट खरीदे अपने विवेक से काम ले और इसकी लत लगने से बच्चे लॉटरी का टिकट बहुत ही कम ही खरीदें अपने ज्यादा पैसे लॉटरी के टिकट को खरीदने में ना लगाए क्योंकि यह एक किस्मत का खेल है लॉटरी किस्मत से ही खुलती है

CTA:

इस ब्लॉग पोस्ट को अपने Friends और Family के साथ Share करें। • लॉटरी टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें के बारे में अपनी Comments और Feedback दें। • हमारे Blog को Subscribe करें और Latest Updates प्राप्त करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (Frequently Asked Questions)

लाटरी की टिकट कहाँ से मिलती है?

लॉटरी के टिकट लॉटरी स्टोर पेट्रोल पंप किराना स्टोर रेस्टोरेंट से खरीद सकते हैं

भारत की सबसे बड़ी लॉटरी कौन सी है?

पावरबॉल जैकपॉट

भारत में सबसे अच्छा ऑनलाइन लॉटरी कौन सा ऐप है?

भारत में सबसे अच्छा ऑनलाइन लॉटरी ऐप लोट्टो इंडिया, प्लेविन, मायलोट्टो और लोटोलैंड हैं

लॉटरी टिकट कितने रुपए का है?

लॉटरी का टिकट ₹20 से लेकर 100 200 300 400 हजार और कितना भी हो सकता है

क्या हम ऑनलाइन लॉटरी खेल सकते हैं?

जी हां हम ऑनलाइन लॉटरी खेल सकते हैं बस हमें के भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लॉटरी विक्रांताओं से ही लॉटरी का टिकट खरीदना चाहिए

2 thoughts on “लॉटरी टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें? लॉटरी क्या होती है और लॉटरी को लेकर भारत में क्या नियम है?”

Comments are closed.