सभी बैंकों का फुल फॉर्म | जानिए बैंकों से संबंधित सभी जानकारियां एक ही क्लिक में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के इस आधुनिक जमाने में सायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो बैंक के बारे में जानता ही नहीं होगा। आज  के इस  जमाने में सभी लोग बैंकिंग सुविधाओं को घर बैठे लाभ उठाते हैं।और बैंक हमारे दैनिक जीवन में बहुत ज्यादा काम आते हैं।पैसों का लेनदेन करने के लिए बैंकिंग प्रणाली का उपयोग करना होता है। हम अपनी मर्जी के मुताबिक अपने अकाउंट से चाहे जितना पैसा निकलवा सकते हैं और चाहे जितना पैसा अपने अकाउंट में जमा करवा सकते हैं।और इसके साथ ही बैंक  हमें ऑनलाइन पेमेंट करने की भी सुविधा देता है।

Table of Contents

इन सभी छोटी मोटी सुविधाओं के साथ ही बैंक हमें।सेविंग अकाउंट ओपन करवाने।करंट अकाउंट ओपन करवाने, क्रेडिट कार्ड बनवाने डेबिट कार्ड, चेकबुक और लोन लेने और इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग करना व नेट बैंकिंग करना आदि सारी ढेर सारी सुविधाएं बैंक हमें  देता है।

लेकिन आपको सभी को पता ही है की हमारे देश में बैंक बहुत सारे बैंक हैं जिनमें से कुछ बैंक।सरकारी बैंको और कुछ प्राइवेट बैंक और कुछ स्मॉल फाइनैंस बैंक है।और अगर आपने कभी।किसी बैंक की फूल फॉर्म जाननी  है या फिर।आपको पता करना है की सभी बैंको का फुल फॉर्म क्या है? तो?इसीलिए यह ब्लॉग आप के लिए लिखा है जिससे आपको यह है फायदा हो सके कि आपको एक ही ब्लॉग के अंदर सभी बैंको का फूल फॉर्म और की स्थापना एक ही ब्लॉक में मिल जाये|

बैंक क्या होता है व यह किस तरह से काम करते है(What is a bank and how does it work?)

बैंक ऐसी व्यवस्था का नाम है जो।पैसों का लेन देन करती है और इसके साथ ही पैसे जमा भी करवाती है और।जरूरत पड़ने पर आप लोगों को लोन भी देती है।कुल मिलाकर आप ये कहें तो बैंक एक वित्तीय संस्था है जो पैसे का लेन देन करती है।इसके साथ ही बैंक लोगों के पैसों की सुरक्षा करता है।आप बैंक में पैसा जमा करवातें हैं तो उस पर आपको ब्याज भी मिलता है।और आपने जो भी पैसा जमा करवाया है उस पैसे को बैंक ज़रूरतमंद कंपनियों को लोन देता है तथा उस पर ब्याज से अपनी कमाई करता तथा उसी जमा किए हुए  पैसे पर आपको ब्याज देता है।यह बैंक का?कमाई का जरिया होता है।

भारत के जीतने भी बैंक है, वह आरबीआई के।अंडर काम करते हैं तथा उन बैंको को आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त है।और ये सभी बैंक आरबीआई की निगरानी में काम करते हैं व आरबीआई द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते। अब आपको पता चल ही गया होगा कि बैंक क्या होता है। अब हम जानते हैं की  जितने  भी बैंक है उन सभी की फूल फॉर्म क्या  है और उनकी स्थापना कब हुई?

बैंक कितने प्रकार के होते है(How many types of banks are there)

  • Commercial banks – वाणिज्यिक बैंक: इन बैंकों का कार्य व्यापारिक लेनदेन और बैंकों से संबंधित प्रदान करना होता है
  • Exchange banks – एक्सचेंज बैंक: इन बैंकों का मुख्य काम मुद्रा की विनिमय सेवाओं प्रदान करना होता है
  • Co-operative or agricultural banks – सहकारी या कृषि बैंक: यह बैंक किसानों को और उनके सहकारी समूह को वित्तीय समर्थन प्रदान करते हैं
  • Industrial banks – औद्योगिक बैंक: इन बैंकों का उद्देश्य औद्योगिक सेक्टर को वित्तीय समर्थन प्रदान करना है। इन बैंकों का मुख्य कार्य औद्योगिक सेक्टर को वित्तीय समर्थन करना होता है वऔद्योगिक क्षेत्र को आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं 
  • Central banks – केंद्रीय बैंक: सेंट्रल बैंक को केंद्रीय बैंक भी कहा जाता है भारत का केंद्रीय बैंक आरबीआई है यह राष्ट्रीय मुद्रा नीति और अन्य आर्थिक क्षेत्र में संरक्षण के लिए जिम्मेदार होते हैं
  • Saving banks – बचत बैंक: सेविंग बैंक का मुख्य कार्य ग्राहक द्वारा बचतकिए हुए पैसों की सुरक्षा करना व इन्हें जमा करना होता है
  • Unity of banks – बैंकों की एकता: यह बैंक बैंकों में एकता बनाए रखते हैं और इनका यही काम होता है
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • सहकारी  बैंक

👉बैंक से पैसे कैसे कमाए?

सभी कमर्शियल बैंकों की फुल फॉर्म और स्थापना(Full form and establishment of all commercial banks)

सार्वजनिक क्षेत्री या कमर्शियलगवर्नमेंट बैंक की फुल फॉर्म और स्थापना

बैंक का नाम फुल फॉर्म स्थापना
भारतीय स्टेट बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2 जुलाई, 1806
पंजाब नेशनल बैंक पंजाब एंड सिन्ध बैंक 19 जुलाई, 1895
बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया 27 जनवरी, 1906
द इंडियन बैंक द इंडियन बैंक 2 जुलाई, 1906
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 18 अगस्त, 1919
आंध्र बैंक आंध्र बैंक 26 जनवरी, 1921
केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया 26 जनवरी, 1921
बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक ऑफ महाराष्ट्र 16 फरवरी, 1930
बैंक ऑफ बंगाल बैंक ऑफ बंगाल 2 जनवरी, 1936
केनरा बैंक केनरा बैंक 1 जुलाई, 1943
इंडियन ओवरसीज बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक 1 जून, 1947
यूको बैंक यूको बैंक 1 मई, 1948
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ऑफ बड़ौदा 1 जुलाई, 1950

निजी क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंक

बैंक का नाम फुल फॉर्म स्थापना
आईसीआईसीआई बैंक इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 5 अप्रैल, 1955
एचडीएफसी बैंक हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन 19 अप्रैल, 1970
एक्सिस बैंक एक्सिस बैंक लिमिटेड 30 जुलाई, 1993
कोटक महिंद्रा बैंक कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड 22 दिसंबर, 1985
इंडसइंड बैंक इंडसइंड बैंक लिमिटेड 20 अगस्त, 1994

अन्य वाणिज्यिक बैंक

बैंक का नाम फुल फॉर्म स्थापना
नाबार्ड राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक 2 जुलाई, 1982
सिडबी भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक 2 अक्तूबर, 1964
इफ्को भारतीय खाद्य निगम 26 दिसंबर, 1967

सभी एक्सचेंज बैंक की फुल फॉर्म और स्थापना(Full form and establishment of all exchange banks)

बैंक का नाम फुल फॉर्म स्थापना
राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (NSE) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड 1992
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड 1875
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड 2003
इंडियन एक्सचेंज (INE) इंडियन एक्सचेंज लिमिटेड 2008
एक्सचेंज ऑफ इंडिया (EXI) एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड 2017

सभी इंडस्ट्रियल बैंक की फुल फॉर्म और स्थापना(Full form and establishment of all industrial banks)

बैंक का नाम फुल फॉर्म स्थापना
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) इंडियन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक 2 जुलाई, 1964
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) इंडियन स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक 2 अक्तूबर, 1964
निर्माण क्षेत्र विकास बैंक (CIDBI) कंस्ट्रक्शन क्षेत्र डेवलपमेंट बैंक 2 जनवरी, 1988
भारतीय विदेश व्यापार निगम (IFCI) इंडियन एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट फाइनेंस कॉरपोरेशन 14 नवंबर, 1958
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 5 अप्रैल, 1955
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन 19 अप्रैल, 1970
एक्सिस बैंक (Axis Bank) एक्सिस बैंक लिमिटेड 30 जुलाई, 1993
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड 22 दिसंबर, 1985
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) इंडसइंड बैंक लिमिटेड 20 अगस्त, 1994

सभी सेंट्रल बैंक की फुल फॉर्म और स्थापना

बैंक का नाम फुल फॉर्म स्थापना
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) भारतीय रिज़र्व बैंक 1 अप्रैल, 1935

सभी सेविंग बैंक की फुल फॉर्म और स्थापना(Full form and establishment of all savings banks.)

बैंक का नाम स्थापना
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 2 जुलाई, 1806
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 19 जुलाई, 1895
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) 27 जनवरी, 1906
द इंडियन बैंक (IDBI) 2 जुलाई, 1906
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) 18 अगस्त, 1919
आंध्र बैंक (Andhra Bank) 26 जनवरी, 1921
केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया (CBI) 26 जनवरी, 1921
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) 16 फरवरी, 1930
बैंक ऑफ बंगाल (BOB) 2 जनवरी, 1936
केनरा बैंक (Canara Bank) 1 जुलाई, 1943
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) 1 जून, 1947
यूको बैंक (UCO Bank) 1 मई, 1948
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) 1 जुलाई, 1950
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 5 अप्रैल, 1955
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 19 अप्रैल, 1970
एक्सिस बैंक (Axis Bank) 30 जुलाई, 1993
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 22 दिसंबर, 1985
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) 20 अगस्त, 1994

सभी स्मॉल फाइनेंस बैंक की फुल फॉर्म और स्थापना(Full form and establishment of all small finance banks)

बैंक का नाम स्थापना
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 2 जुलाई, 1806
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 19 जुलाई, 1895
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) 27 जनवरी, 1906
द इंडियन बैंक (IDBI) 2 जुलाई, 1906
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) 18 अगस्त, 1919
आंध्र बैंक (Andhra Bank) 26 जनवरी, 1921
केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया (CBI) 26 जनवरी, 1921
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) 16 फरवरी, 1930
बैंक ऑफ बंगाल (BOB) 2 जनवरी, 1936
केनरा बैंक (Canara Bank) 1 जुलाई, 1943
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) 1 जून, 1947
यूको बैंक (UCO Bank) 1 मई, 1948
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) 1 जुलाई, 1950
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 5 अप्रैल, 1955
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 19 अप्रैल, 1970
एक्सिस बैंक (Axis Bank) 30 जुलाई, 1993
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 22 दिसंबर, 1985
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) 20 अगस्त, 1994

सहकारी बैंकों की फुल फॉर्म और स्थापना(Full form and establishment of cooperative banks)

बैंक का नाम फुल फॉर्म स्थापना
राज्य सहकारी बैंक राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड 1904
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड 1904
ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक लिमिटेड 1975
मल्टी स्टेट सहकारी बैंक मल्टी स्टेट सहकारी बैंक लिमिटेड 1962
👉मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले?

निष्कर्ष(conclusion)

आज इस ब्लॉग को लिखने का हमारा मकसद यही था कि आप लोगों को एक ही ब्लॉग  में सभी बैंको के फूल फॉर्म  के बारे में पता  चल जाये और हमें आशा है कि आपको सभी बैंको के फूल फॉर्म के बारे में पता चला होगा। हमने आपको इस ब्लॉग  में सभी बैंको के फुल फॉर्म बताए है  इसके साथ ही हमने।आपको यह बताया कि बैंक  क्या होते हैं, वह यह किस तरह से काम करते हैं?इसके साथ ही हमने कमर्शियल बैंक  क्या होते हैं, स्मॉल फाइनैंस बैंक  क्या होते हैं?इन सभी की जानकारी हमने इस एक ही ब्लॉग  में बताई है। अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी, तो आप हमारे ब्लॉग को, अपने परिवार, रिश्तेदारों और साथियों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें। धन्यवाद।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (Frequently Asked Questions)

1.बैंक का हिंदी में नाम क्या है?

बैंक का हिंदी नाम “अधिकोष” है और यह शब्द संस्कृत के दो शब्दों से मिलकर बना है।

2.सबसे पुराना बैंक का नाम क्या है?

सबसे पुराना बैंक का नाम “जनरल बैंक ऑफ़ इंडिया” है।

3.भारत में पहला बैंक कौन है?

भारत में पहला बैंक “बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान” था।

4.भारत में कुल कितने बैंक है?

भारत में कुल 210 बैंक हैं।

5.एटीएम का फुल फॉर्म क्या है?

एटीएम का फुल फॉर्म “ऑटोमेटेड टेलर मशीन” है।

6.भारत का नंबर वन बैंक कौन सा है?

भारत का नंबर वन बैंक “भारतीय स्टेट बैंक” है।