Share Market Kya Hai – शेयर मार्केट के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके अपने शब्दों में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

परिचय

आज के समय में बड़े-बड़े यूटूबेर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शेयर मार्केट के बारे में बताते हुए जरूर ही सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि शेयर मार्केट क्या होता है अगर नहीं पता तो आज हम इस ब्लॉग में आपको विस्तार से बताएंगे शेयर मार्केट क्या होता है यह कैसे काम करता है

दोस्तों शेयर मार्केट एक खुला बाजार है जिसे भारत सरकार पूरा कंट्रोल करती है इस पर पूरी निगरानी रखती है छोटी से लेकर बड़ी कंपनियां फंड इकट्ठा करने के लिए शेयर बाजार में अपने आप को लिस्ट करती है इसके बाद आप घर बैठे किसी भी कंपनी में अपना पैसा निवेश कर सकते हैंअर्थात इन्वेस्ट कर सकते हैं

शेयर बाजार में कंपनी अपने शेयर यानी हिस्सा बेचती है जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है और बेच सकता है अर्थात के शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जिसमें आप घर बैठे किसी भी कंपनी की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं

अगर आपने जिस भी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट किया है तो अगर वह कंपनी मुनाफे में जाती है तो आपके द्वारा लगाया गया उस कंपनी में पैसा भी बढ़ता है आपको प्रॉफिट होता अगर कंपनी घाटे में जाती है या फिर उसका शेयर प्राइस डाउन होता है तो आपका पैसा भी कम होगा बस यही शेयर मार्केट है उम्मीद करते हैं कि आपको Share Market Kya Hai इसके बारे में जानकारी हो गई होगी आगे हम शेयर मार्केट के बारे में और भी विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे

कंपनी और शेयर क्या होते हैं?

सबसे पहले हम आपको कंपनी के बारे में बताते कंपनी एक संगठन होता है जो किसी भी व्यापार को करता है जैसे कि सॉफ्टवेयर बनाने का काम जैसे कि कर बनाने का काम जैसे की सामान डिलीवरी का काम यह कंपनी का काम होता है और यही कंपनी कहलाती है इसके अंदर एक से अधिक लोग काम करते हैं

शेयर या स्टॉक कंपनी को जब पैसा चाहिए होता है तो कंपनी क्या करती है कि लोगों को बोलती है कि आप हमारी कंपनी में पैसा लगाइए इससे हम कंपनी को आगे बढ़ाएंगेऔर कंपनी को फायदा होता है तो आपका पैसा भी बढ़ेगा और आपका मुनाफा होगा इन सब बातों से हमें यह समझ में आता है कि कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेचती है उस हिस्सेदारी बेचने को ही शेयर कहा जाता है और जहां पर कंपनियां अपना शेयर बेचती है उसको शेयर मार्केट कहा जाता है

👉Finance क्या है? | फाइनेंस की पूरी जानकारी आप के अपने शब्दो में?

शेयर बाजार के प्रकार

मुख्य रूप से शेयर बाजार छह प्रकार के होते हैं

  1. प्राथमिक बाजार (Primary Market)
  2. द्वितीयक बाजार (Secondary Market)
  3. ओवर-द-काउंटर (OTC) मार्केट:
  4. कमोडिटी मार्केट
  5. करेंसी मार्केट
  6. डेरिवेटिव मार्केट

प्राथमिक बाजार (Primary Market)

इस बाजार के अंदर कंपनियां पहली बार अपने शेयर को आम लोगों को बेचती है, इस प्रक्रिया को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) भी कहा जाता है।

द्वितीयक बाजार (Secondary Market)

इस बाजार में पहले से लिस्टिंग कंपनियों के शेयर होते हैं जिनका पहले से ही खरीदना वह बेचना हो रहा होता है इसे कोई भी आम व्यक्ति पैसे लगाकर खरीद सकता है और बेच सकता है

ओवर-द-काउंटर (OTC) मार्केट

यह एक ऐसा बाजार है जो दिखाई नहीं देता है जहां शेरों का व्यापार एक्सचेंज के बाहर ही होता है

कमोडिटी मार्केट

इस बाजार में केवल और केवल खेती से जुड़े उत्पादधातु ऊर्जा आदि जैसे कमोडिटीज का व्यापार होता है

करेंसी मार्केट

इस तरह के मार्केट के अंदर विदेशी करेंसी का व्यापार होता है

डेरिवेटिव मार्केट

इस तरह के बाजार में फ्यूचर और ऑप्शन जैसे डेरिवेटिव मार्केटमें व्यापार होता है

भारत में प्रमुख शेयर बाजार (NSE, BSE)

शेयर मार्केट मुख्य रूप से दो एक्सचेंज पर काम करता है पहला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और दूसरा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) इन दोनों एक्सचेंज पर देश की जितनी भी कंपनियां है वह इन दोनों एक्सचेंज पर लिस्टेड है

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)

  • स्थापना: 1992
  • विशेषताएं:
    • भारत का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय शेयर मार्केट है
    • ज्यादातर जितनी भी ट्रेडिंग होती है वह इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म पर ही होती है
    • डेरिवेटिव्स मार्केट में सबसे आगे है 
    • देश के जितने भी युवा इन्वेस्टर है उन सभी में फेमस है
  • फ़ायदे:
    • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बहुत ही सरल और आसान है इसको समझाना बहुत ही आसान है आसानी से किसी भी शहर को खरीद व बेच सकते हैं
    • बहुत ज्यादा कंपनी इसमें लिस्टेड है
    • टेक्निकल रूप से काफी शानदार प्लेटफार्म है

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)

  • स्थापना: 1875 एशिया का सबसे पुराने एक्सचेंज में से एक है
  • विशेषताएं:
    • भारत का सबसे पुराना वाला लोकप्रिय शेयर बाजार
    • अधिकतर सूचीबद्ध कंपनियां
    • SME (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) सेक्टर में मजबूत उपस्थिति
  • फ़ायदे:
    • इस एक्सचेंज का इतिहास काफी पुराना है और काफी विश्विसनीय है 
    • अलग-अलग प्रकार की कंपनियां इसमें लिस्टेड

शेयर बाजार में निवेश क्यों करें?

  • शेयर मार्केट बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा रिटर्न देता है इसलिए शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए
  • शेयर मार्केट में निवेश करके निवेदक मुद्रास्फीति से बचाव कर सकता है
  • आप अपनी मनपसंद की कंपनी की शेयर खरीद सकते हैं जिनका आप दैनिक जीवन में यूज़ करते हैं
  • शेयर मार्केट में केवल आप एक ही कंपनी के शेयर नहीं खरीद सकते हैं जितनी भी शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों उन सभी कंपनियों के शेयर आप अपने मनपसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं
  • शेयर मार्केट में ऐसी बहुत सी कंपनी है जो अपनी निवेशकों को बोनस शेयर भी देती है जिससे निवेशकों अर्थात इन्वेस्टर का फायदा होता है

शेयर बाजार में निवेश करने के जोखिम

  • मूल्य में उतार-चढ़ाव: शेयर बाजार में शेर के मार्केट प्राइस ऊपर नीचे होती रहती है तो आपका पोर्टफोलियो भी काम और ज्यादा होता रहता है
  • बाजार जोखिम: अगर किसी कारण शेयर मार्केट गिर जाता है तो आप के द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट भी लॉस में जा सकता है
  • कंपनी-विशिष्ट जोखिम: शेयर मार्केट में मौजूद कोई एक कंपनी अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है और उसमें भारी गिरावट आ रही है तो आपके शेयर में भी कमी आ सकती है

निष्कर्ष

हमने आपको इस ब्लॉग में शेयर मार्केट क्या है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है हमने आपको बताया के Share Market Kya Hai शेयर मार्केट के फायदे क्या है शेयर मार्केट का नुकसान क्या है शेयर मार्केट में निवेश क्यों करें भारत के प्रमुख शेयर मार्केट के बारे में भी बताया शेयर मार्केट के कितने प्रकार होते इसके बारे में भी आपके संपूर्ण जानकारी दी अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप अपने परिवार रिश्तेदार और दोस्तों में हमारे ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें हमारे गूगल न्यूज़ अकाउंट्स को फॉलो करें धन्यवाद

FAQ

1 शेयर कितना होता है?

एक शेयर कंपनी का 1% हिस्सा दिखाई है

शेयर मार्केटिंग में क्या काम होता है?

शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद व बेच सकते हैं

शेयर कब बढ़ता है?

जब शेयर मार्केट में किसी स्टॉक की डिमांड ज्यादा होती है और उसकी सप्लाई कम होती है तो उसे शेयर की प्राइस बढ़ जाती है

1 लॉट का मतलब कितने शेयर होते हैं?

एक लौट में लगभग 100 शेयर होते हैं