टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? जानिए टेलीग्राम से पैसे कमाने का सीक्रेट कोई नहीं बताएगा आपको

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों बात करें आज के टाइम में ऑनलाइन मैसेजिंग की तो हमारे मन में सबसे पहले ख्याल व्हाट्सएप का ही आता है क्योंकि व्हाट्सएप ऑनलाइन मैसेजिंग और चैटिंग का सबसे पॉपुलर ऐप है और इसको भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उपयोग किया जाता है| लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि व्हाट्सएप के अलावा और भी कई सारे मैसेजिंग एप मौजूद है जिस में  बहुत सारे फीचर्स भी हमको देखने को मिलते है और साथ ही जिनका इस्तेमाल करके हम घर बैठे ऑनलाइन टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं? और उन सब ऐप में से एक ऐप के बारे में आज हम बात करेंगे वह है दोस्तों “टेलीग्राम” |

Table of Contents

टेलीग्राम ऐप का नाम आपने कभी ना कभी तो सुना होगा तो दोस्तों टेलीग्राम को दो भाई Nikolai और Pavel Durov ने14 अगस्त 2013 को लांच किया|

यह भी एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है,इस ऐप के माध्यम से हम किसी भी तरह का फोटो, वीडियो, ऑडियो, या डॉक्यूमेंट आसानी से किसी को भी send या receive कर सकते हैं इसके साथ ही टेलीग्राम में बहुत सारे फीचर्स भी मौजूद है,जैसे की आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ ऑनलाइन चैटिंग वीडियो कॉलिंग इमेज इमोजी स्टीकर आदि सभी भेज सकते हैं| तो आज के इस ब्लॉग में हम टेलीग्राम के बारे में जानेंगे कि आखिर टेलीग्राम के कौन-कौन से फीचर्स हमको देखने को  मिलते हैं

और टेलीग्राम में कैसे हम अपना अकाउंट बनाकर हम इसका यूज़ घर बैठे Online टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Read Also: Facebook Se Paise Kaise Kamaye? घर बैठे Facebook से लाखों कमाएं!

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों जैसा कि अगर आप जानते हैं कि बदलते समय के हिसाब से चीजे भी बदलती है, कहने का मतलब यह है कि चाहे जॉब्स या बिजनेस हो, सारे काम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होते जा रहे हैं  हम घर बैठे ऑनलाइन बहुत तरीकों से काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं जिनमें से एक तरीका टेलीग्राम का उपयोग करके भी हम पैसे कमा सकते हैं| तो दोस्तों यह आर्टिकल आप सभी  एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बहुत ही खास और इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि आखिर हम घर बैठे टेलीग्राम के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं? तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर टेलीग्राम से हम  घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं तो इस आर्टिकल के लास्ट तक बने रहना|

 तो दोस्तों अगर बात करें टेलीग्राम से पैसे कमाने के बारे में तो आपको इसको समझना होगा कि यह काम कैसे करता है तो चलिए शुरू करते हैं|

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में टेलीग्राम चैनल create करना होगा टेलीग्राम चैनल कैसे बनाते हैं उसके बारे में आपको विस्तार से नीचे पॉइंट no.3 में  बताया गया है| पर उससे पहले हमको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि टेलीग्राम का use करके हम टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं? आप टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से केवल पैसे ही नहीं कमा सकते बल्कि अपनी पूरी लाइफ को भी change कर सकते हैं|

तो दोस्तों अब बात करते है 10 बेहतरीन तरीको के बारे में जिनसे हम घर बैठे Online टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं

जो कि इस प्रकार है-

  1. टेलीग्राम पर Affiliate Marketing कैसे करे?
  2. टेलीग्राम पर  Ads Selling/Sponsored Content कैसे बेंचे?
  3. टेलीग्राम पर Paid  Promotion कैसे करे?
  4. टेलीग्राम पर Digital Products And Services Selling कैसे करे?
  5. टेलीग्राम पर Telegram Refer And Earn कैसे करे?
  6. टेलीग्राम पर SEO करके पैसे कैसे कमाए?
  7. प्राइवेट टेलीग्राम चैनल पर Subscription फ़ीस लेकर पैसे कैसे कमाए?
  8. टेलीग्राम पर Donation Button लगाकर पैसे कैसे कमाए?
  9. टेलीग्राम पर Cross Promotion करके पैसे कैसे कमाए?
  10. टेलीग्राम पर Course Sell करके पैसे कैसे कमाए?

👉गांव में पैसे कमाने के तरीके – गांव में रहकर 2024 में कम से कम ₹50000 कमाए

टेलीग्राम पर Affiliate Marketing कैसे करे?

दोस्तों आज के टाइम में अगर आप टेलीग्राम के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे बेहतरीन जो तरीका होता है वह होता है टेलीग्राम एफिलिएट मार्केटिंग यह तरीका सबसे बेस्ट तरीका होता है जिससेआप किसी भी कंपनी के टेलीग्राम  एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और उसके प्रोडक्टके प्रमोशन करके आसानी से 40 से 50% कमीशन के तौर पर आप कमा सकते हैं आपको एक अच्छी कंपनी से इंटरेक्ट करना होगा और फिर उस कम्पनी के प्रोड्क्ट का अपने टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से एफिलिएट लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं| अगर कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा शेयर की गई टेलीग्राम एफिलिएट लिंक के माध्यम से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसका जो भी कमीशन होगा वह आपको मिलेगा |

वर्तमान समय मेंबहुत सारे सोशल मीडिया influencers टेलीग्राम चैनल और ग्रुप के टेलीग्राम द्वारा टेलीग्राम  एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छी खासी इनकम जनरेट कर रहे हैं नीचेआपको एफिलिएट प्रोग्राम दिखाई दे रहे होंगे आप इन्हें भी ज्वाइन कर सकते हैं|

  •       Amazon Affiliate Program
  •       Clickbank Affiliate Program
  •       HostGator Affiliate Program
  •       Hottinger etc

टेलीग्राम पर  Ads Selling/Sponsored Content कैसे बेंचे?

दोस्तों टेलीग्राम एफिलिएट मार्केटिंग के बाद अगर बात करें दूसरे हमारे ऑप्शन की तो वह है Telegram Ads Selling.इसमें दोस्तों आप आसानी से घर बैठे Online टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं जैसा कि आप सभी को पता होगा ही की भारत ही नहीं बल्कि सऊदी-अरब, ईरान, अमेरिका जैसे बड़े-बड़े देश की कंपनियां भी आपसे कांटेक्ट कर के Telegram Ads Selling का पैसा देते हैं दोस्तों Telegram Ads Selling भी बिल्कुल यूट्यूब की तरह ही होती है जिस तरह से आपने देखा होगा कि हम यूट्यूब वीडियो पर Adds देखते हैं उसी प्रकार से अगर हमारा अच्छा टेलीग्राम नेटवर्क है या टेलीग्राम का बड़ा चैनल है तो उसमें भी ऐड का हम ऑप्शन चालू कर सकते हैं जिससे हम अच्छी इनकम Add दिखाने के बदले में  कर सकते है| और बहुत सारी कंपनियां ऐड सीलिंग की अच्छी खासी पेमेंट भी करती है|

👉पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका | जानिए सच में पैसा कमाने के आसान तरीके 2024 में

टेलीग्राम पर Paid  Promotion कैसे करे?

दोस्तों अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छी खासी सब्सक्राइबर बेस हो जाती है तो उसके बाद आपको बहुत ऐसी कंपनी होती है जो Telegram Paid promotion करने के लिए पैसा देती है  इसके लिए आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में अच्छा-सा कंटेंट क्रिएट करना है या पोस्टर बनाकर अपने चैनल पर शेयर करना है| एक तरीके से कहें तो दोस्तों आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी है होती हैअगर आप उस कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं जिसके लिए वह कंपनी आपको बहुत सारा पैसा दे सकती हैलेकिन दोस्तों इसके लिए आपको बहुत ही अच्छा टेलीग्राम सब्सक्राइबर बेस होना चाहिए|

टेलीग्राम पर Digital Products And Services Selling कैसे करे?

दोस्तों अगर हम बात करें डिजिटल मार्केटिंग की या ऑनलाइन मार्केटिंग की तो वह और कुछ नहीं बल्कि अपनी स्किल और सेवाओं को अधिक लोगों तक ऑनलाइन सोशल मीडिया के द्वारा पहुंचना या डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विसेज को सेल करना है|

दोस्तों वर्तमान समय में अगर आपके पास किसी प्रकार की Skill है या आप कोई ऑफलाइन प्रोडक्ट सेल करते हैं तो आप भी अपनी स्किल, सर्विसेज या अपने प्रोडक्ट को Online ले जा सकते हैं|

जैसे कि टेलीग्रामग्रुप या चैनल में आप अपने आपको persent कर सकते हैं क्योंकि दोस्तों आज के समय में जो दिखेगा वही बिकेगाइसलिए दोस्तों आप Telegram Grup या Channel का यूज़ करके डिजिटल प्रोडक्ट एंड सर्विसेस लोगो को प्रदान कर सकते है और अपने प्रोडक्ट को भी ऑनलाइन sell  कर सकते हैं और एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं|

👉सिटी में पैसे कैसे कमाए? सिटी में पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

टेलीग्राम पर Telegram Refer And Earn कैसे करे?

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में बहुत सारे Mobile Apps और वेबसाइट है जो की बहुत सारे सोशल मीडिया influencers को रेफर करने का पैसा देते हैं| दोस्तों आप भी अपने टेलीग्राम चैनल या टेलीग्राम ग्रुप में Refer का प्रचार- प्रसार करते हैं तो आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | और आपके द्वारा शेयर किए गए रिफेरल लिंक से आपके फ्लावर या सब्सक्राइबरउसे पर क्लिक करके साइन अप करता हैतो आपके अकाउंट में पैसे आ जाते हैं| वैसे तो अलग-अलग एप्स अलग-अलग रुपए देते हैं एवरेज की बात करें तो 50 -100 रुपए मिलता है| अगर आपके रिफेरल लिंक से 10 या 20 दिन का ज्वाइन कर ले तो आप महीने  के हजारों रुपए कमा सकते हैं|

टेलीग्राम पर SEO करके पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों वर्तमान समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसा तो कमाना चाहते हैं लेकिन SEO के बारे में नहीं जानते हैं| इसलिए दोस्तों  वो लोग जिनको SEO आता है उनके लिए घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने की बहुत ही बड़ी अपॉर्चुनिटी होती है| “टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए” इस आर्टिकल के इस भाग से  हम पैसे कमाने के लिए टेलीग्राम चैनल के जो यूजर्स होते हैं जिनको SEO करना नहीं आता है उनको अपनी सर्विस के बारे में अगर बताएं तो वहां हम SEO Service करके भीअच्छा खासा पैसा घर बैठे ही कमा सकते हैं|

Read Also: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

प्राइवेट टेलीग्राम चैनल पर Subscription फ़ीस लेकर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आप जानते होंगे कि बहुत सारे टेलीग्राम चैनल ऐसे भी होते हैं जो की प्रीमियम कंटेंट तैयार करते हैं लेकिन वे सारे चैनल प्राइवेट होते हैं और उन चैनल को ज्वाइन करने के लिए एक Amount Pay करना होता है जो की एक सब्सक्रिप्शन फीस के तौर ली जाती है| तो दोस्तों इस प्रकार से आप भी अगर प्रीमियम कंटेंट बनाते हैं तो आप भी अपना प्राइवेट टेलीग्राम चैनल बनाकर के एक सब्सक्रिप्शन फीस के रूप में आप घर बैठे Online टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं|

टेलीग्राम पर Donation Button लगाकर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों मान लीजिए कि आप भी अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रीमियम कंटेंट बनाते हैं और वह कंटेंट आप अपने यूजर्स को फ्री में देते हैं तो आप उनसे Donation के लिए कह सकते हैं जिससे कि दोस्तों आप अपने यूजर्स को फ्री में और अधिक प्रीमियम कंटेंट शेयर कर सकेंगे| हालांकि दोस्तों आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका कंटेंट में दम होना ही चाहिए दोस्तों और आप किसी को Donation के लिए मजबूर नहीं कर सकते लेकिन आप इस तरीके से भी घर बैठे ऑनलाइन अच्छे खासे टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं|

टेलीग्राम पर Cross Promotion करके पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों क्योंकि 2024 चल रहा है तो आज के समय में आपके पास इंस्टाग्राम, फेसबुक यहां तक की यूट्यूब चैनल भी हो सकते हैं तो टेलीग्राम पर आप अपने other जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स है उनका भी प्रमोशन कर सकते हैं| अगर आपकी कोई वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो उनका लिंक भी आप टेलीग्राम चैनल या टेलीग्राम ग्रुप में भी share कर सकते हो| इससे होगा क्या दोस्तों की आपके जो टेलीग्राम पर सब्सक्राइबर्स या फॉलोअर्स है वह आपके other सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी फॉलो और सब्सक्राइब कर सकते हैं और इस तरह से आप अपना फॉलोअर Base भी बढ़ा सकते हैं और जितना ज्यादा आपका फॉलोअर Base बढ़ेगा उतनी हीअच्छी आपकी इनकम भी बढ़ाने लगती हैक्योंकि सारा game आपके number of followers का ही होता है तभी आप घर बैठे ऑनलाइन टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं|

टेलीग्राम पर Course Sell करके पैसे कैसे कमाए?

अगर दोस्त आपको भी मेरी तरह पढ़ना लिखना पसंद है तो आप एक एजुकेशनल टेलीग्राम चैनल या टेलीग्राम ग्रुप बनाकरअपनी रुचि अनुसार अपने सब्सक्राइबर को आपकिसी खास विषय परअच्छा सा कोर्स बनाकर उसको ऑनलाइन सेल कर सकते हैंदोस्तों कोर्स बनाने में थोड़ा बहुत समय लग सकता है लेकिनइसमें भी बहुत अच्छी कमाई हो सकती है टेलीग्राम में आप पीडीएफ बनाकर भी आप अपने प्रीमियम कंटेंट कोसील कर सकते हैंऔर आज की डेट में बहुत सारे लोगऐसा कर रहे हैंतो आप भी ट्राई कर सकते हैंइस प्रकार अपने टेलीग्राम चैनल का उसे करके आप भी घर बैठे अच्छा-खासा टेलीग्राम से पैसा कमा सकते हैं|

टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं?

टेलीग्राम पर एक अकाउंट बनाने के लिए दोस्तों सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट एक्सेस होना चाहिए और अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो सबसे पहले आपको जाना है play store application में और सर्च-बॉक्स में  search करना है “Telegram” आपके सामने एक टेलीग्राम का Application icon show होगा उसको आपको download कर लेना है|

आप जब इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसको ओपन करेंगे तो आपको नीचे स्टार्ट मैसेजिंग बटन दिखाई देगा उसे पर आपको क्लिक करना है|

स्टार्ट मैसेजिंग पर जब आप क्लिक करेंगे तो टेलीग्राम App भी बाकी Apps की तरह ही आपसे permissions मांगेगा जैसे Audio permission या Media permission तो आपको simply Allow बटन press करके आगे बढ़ जाना है| फिर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और एक otp आपको रिसीव होगा तो वह otp भी आपको डालनी होगी| और इस प्रकार से आपको दूसरी स्क्रीन पर भेज दिया जाएगा जहां पर आपका First name  और Last name डालना होगा| और अपना नाम डाल कर Next बटन पर click करेंगे| फिर आप इस ऐप के होम पेज पर जाएंगे और इस प्रकार आपका यहां पर टेलीग्राम रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है|

लेकिन अभी भी आपको अपनी प्रोफाइल में बहुत सारे बदलाव करने पड़ पड़ेंगे| जैसे की आपकी फोटो या आपका यूजर नेम अगर आपको अपडेट करना है तो आप वह भी कर सकते हैं|और साथ ही अगर आपको अपना Bio  में तीन-चार लाइन डालनी है जो आपके बारे में बताता है तो आपके ऊपर जो बाए साइड में तीन डेश के icon पर आपको क्लिक करना है और वहीं पर आपको सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे जैसे- प्रोफाइल-फोटो, Bio और यूजर-नेम आदि | तो इन सारी चीजों को आप अपडेट कर सकते हैं अपने हिसाब से जो भी आप करना चाहे|

टेलीग्राम ग्रुप कैसे बनाएं

दोस्तों अगर आपको अपने टेलीग्राम अकाउंट से अपना एक टेलीग्राम ग्रुप बनाना है तो सबसे पहले आपको टेलीग्राम एप पर जो मेनू बटन होता है उसे पर क्लिक करना होगाऔर आपको मेनू ऑप्शंस में “New Group” का ऑप्शन दिखाई देगा| इस पर आपको click करना है| अब आप अपने Contact List में से  जिसको भी अपने टेलीग्राम ग्रुप में Add करना चाहते हैं उसको Select कर लेंगे| उसके बाद  आप “Next” बटन पर click  कर देंगे| और अब आप अपने ग्रुप का नाम भी टाइप कर सकते हैं बस इतने में ही आपका टेलीग्राम ग्रुप बन चुका है दोस्तों |

लेकिन अभी भी बहुत सारी सेटिंग्स और भी हमको करनी पड़ेगी जैसे कि आप सेटिंग को पूरा करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप के नाम के ऊपर क्लिक करेंगेअब ग्रुप टाइप के ऊपर आप क्लिक करेंगे जहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा पब्लिक ग्रुप उस पर आपको क्लिक कर देना है जिससे आपका जो ग्रुप है वह पब्लिक हो जाएगा और अगर आप चाहे तो अपने टेलीग्राम ग्रुप को प्राइवेट भी रख सकते हैं लेकिन अगर आपको भी ऑनलाइन टेलीग्राम से पैसे कमाने है तो आपको टेलीग्राम grup पब्लिक करना होगा |  और इस प्रकार से आपका  टेलीग्राम ग्रुप यहां पर बन चुका है|

टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं?

दोस्तों अब आपको टेलीग्राम पर अकाउंट बनाना तो आ गया होगा अब हम जानेंगे कि इस अकाउंट के माध्यम से हम टेलीग्राम चैनल कैसे बना सकते हैं| सबसे पहले आपको टेलीग्राम एप को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको बाय साइड में तीन डेश के आइकॉन पर क्लिक करना है फिर “New Channel” पर क्लिक करना है दोस्तों|  फिर आपको अपने टेलीग्राम चैनल का नाम टाइप कर लेना है| नाम टाइप करने के बाद आपको चैनल के डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल के बारे में चार-पांच लाइन लिख देना है की आपका जो चैनल है वो किस बारे में है? और इस चैनल पर आप क्या क्या share करने वाले हैं ? और अगर आप अपने चैनल का एक लोगो फोटो अपलोड करना चाहे तो कैमरे के आइकॉन पर क्लिक करके चैनल का लोगो भी लगा सकते हैं|और इस प्रकार से आपका टेलीग्राम चैनल  यहां पर बन चुका है|

यह सब कर लेने के बाद आपको फिर से मेनू बटन  पर क्लिक करना है और जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे| यहां पर आप अपने चैनल को पब्लिक कर सकते हैं या फिर आप अपने चैनल को प्राइवेट भी रख सकते है लेकिन दोस्तों अगर आपको भी ऑनलाइन टेलीग्राम से पैसे कमाने है तो आपको टेलीग्राम चैनल को  पब्लिक करना होगा |

दोस्तों ध्यान रहे कि हम इस चैनल को अपने टेलीग्राम ग्रुप से भी लिंक कर लेंगे ताकि जब हम अपने इस चैनल को कहीं भी शेयर करेंगे तो चैनल से जुड़े सदस्य इस चैनल के द्वारा हमरे टेलीग्राम ग्रुप  को भी सब्सक्राइब कर लेंगे और इस प्रकार New Member भी हमारे चैनल के माध्यम से हमारे ग्रुप में भी Joinकर सकता है इस तरह से हमको अपना टेलीग्राम चैनल और ग्रुप अलग-अलग शेयर नहीं करना पड़ेगा दोस्तों|

टेलीग्राम हिंदी मूवी चैनल कैसे बनाएं

तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Movies Lovers  के लिए टेलीग्राम बहुत ही उपयोगी  एप साबित हुआ है| वर्तमान समय में टेलीग्राम पर बहुत सारी मूवीज का भंडार है| जिस भी मूवी को आप डाउनलोड करना चाहते हैं अपने फोन में उस मूवी को आप टेलीग्राम चैनल के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं| और इस तरह फ्री में Telegram User मूवी डाउनलोड करने की बेहतरीन सेवा मिल जाती है| टेलीग्राम पर हिंदी Movies जैसे चैनलों की भरमार है आप अपनी मनपसंद की किसी भी मूवी को टेलीग्राम से डाउनलोड कर सकते हैं|

टेलीग्राम पर हिंदी बॉलीवुड Movies के अलावा भी हॉलीवुड की Movies  वह भी हिंदी डब में आपको मिल जाती हैऔर इसी के साथ-साथ आपको वेब सीरीज एनिमे और टी.वी. सीरियल और टी.वी. शो और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे उपलब्ध जो मूवीस होती है वह भी आपको फ्री में टेलीग्राम चैनल के माध्यम से मिल सकती है आप जिस मूवी को चाहे उसे मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं आपको  टेलीग्राम चैनेल पर सर्च बॉक्स में type कर केसर्च करना  है Movie का नामऔर जिस भी टेलीग्राम चैनेल पर वह Movie होगी उस पर आपको पहुंचा दिया जायेगा|

टेलीग्राम चैनल और ग्रुप में अंतर?

दोस्तों जब आप टेलीग्राम पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो उसी अकाउंट का उपयोग करके आप एक टेलीग्राम चैनल भी बना सकते हैं और टेलीग्राम ग्रुपभी बना सकते हैं | टेलीग्राम चैनल में कोई भी सदस्य जिनको आप ऐड करेंगे वह मैसेज नहीं भेज सकता है सिर्फ आप ही भेज सकते हैं क्योंकि यह टेलीग्राम चैनल है और चैनल में एडमिन ही मैसेज सेंड कर सकता है|

लेकिन टेलीग्राम ग्रुप में आपके साथ आपके सदस्य भी ग्रुप चैट कर सकते हैं टेलीग्राम ग्रुप पर व्हाट्सएप ग्रुप की तरह ही होता है| जिसमें आप बहुत सारी चीज कर सकते हैं और टेलीग्रामग्रुप में व्हाट्सएप ग्रुप की तरह बहुत सारे फीचर्स आपको देखने के लिए मिलते हैं|

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में है न केवल हमने “टेलीग्राम सेऑनलाइन  पैसे कैसे कमाए” के बारे में जाना बल्कि उस से जुडी  सारी जानकारी जैसे कि डिजिटल प्रोडक्ट्स, Refer and Earn, पैड प्रमोशन, ऐड-सेलिंग, के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंगके भी बारे में पूरा विस्तार से बताने की मैंने पूरी  कोशिश कि हैं जिससे आप घर बैठे Online टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं|

हम अपना टेलीग्राम चैनल या ग्रुप इसी कारण से बनाते हैं ताकि टेलीग्राम ग्रुप या चैनल के माध्यम सेज्यादा से ज्यादा सदस्य जुड़े और आप उन सब तक अपनी सेवाएं या प्रोडक्टउन्हें पहुंच सकें और  ज्यादा से ज्यादा  लोग हमसे जुड़े ताकि हम ज्यादा से ज्यादा उन तक अपने प्रोडक्ट और सेवाएं पहुंचा सकते हैंऔर टेलीग्राम चैनल या ग्रुप के माध्यम से हम अच्छी खासीइनकम भी जनरेट कर सकती हैं बशर्तें हम अपना टेलीग्राम चैनलया ग्रुप को नियमित तौर Maintain रखें और उस परअच्छे-अच्छे कंटेंट शेयर करते रहें तभी आपका टेलीग्राम चैनल या टेलीग्राम  ग्रुप Grow कर सकता है और आपका सोर्स आफ इनकम भी बन सकता है|

CTA:

इस ब्लॉग पोस्ट को अपने Friends और Family के साथ Share करें। • टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? के बारे में अपनी Comments और Feedback दें। • हमारे Blog को Subscribe करें और Latest Updates प्राप्त करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (Frequently Asked Questions)

क्या टेलीग्राम से कोई पैसा कमा सकता है?

जी बिल्कुल टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं बस आपको टेलीग्राम चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं

Telegram पर सबसे ज्यादा क्या सर्च होता है?

टेलीग्राम पर ज्यादातर लोग अपने इंटरटेनमेंट की चीज सर्च करने आते हैं जैसे की कोई नया सॉन्ग नई मूवी वेब सीरीज के लिंक आदि सर्च करने आता है

टेलीग्राम का मालिक कौन सा देश है?

रूस