जिओसिनेमा एप आने से पहले नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार था जो कि लाइव मैच दिखाने का काम करता था हॉटस्टार एप नंबर वन इसलिए बना क्योंकि आधे से ज्यादा यूजर हॉटस्टार पर सिर्फ आईपीएल देखने के लिए आते थे इसलिए हॉटस्टार नंबर वन प्लेटफॉर्म बन गया एक रिपोर्ट के मुताबिक मंथली हॉटस्टार पर 30 करोड़ से ज्यादा लोग आईपीएल देखने के लिए आए थे और नॉर्मल मैच देखने के लिए महीने भर में 2 से ढाई करोड लोग आराम से हॉटस्टार पर आते थे पहले लोग टीवी पर भी मैच देखा करते थे इसके बावजूद भी हॉटस्टार ने मोटी कमाई की अब हम बात करते हैं कि जिओसिनेमा आने के बाद क्या बदला है जिससे कि जिओ सिनेमा ऐप इतना ज्यादा लोगों में पॉपुलर हो गया है
जिओसिनेमा एप में आईपीएल दिखाने के लिए मुकेश अंबानी ने 23758 करोड रुपए 5 सालों के लिए इन्वेस्ट कर दिए हैं इस हिसाब से देखा जाए तो मुकेश अंबानी का 1 साल का ₹4700 करोड़ रुपए आईपीएल दिखाने के लिए खर्चा आएगा
जितने भी जिओ सिनेमा एप के कंपीटीटर है वो यह सोच रहे हैं कि इतना सारा पैसा मुकेश अंबानी कैसे वसूल करेंगे वह भी फ्री में आईपीएल दिखा कर जबकि हम हॉटस्टार ऐप की बात करें तो हॉटस्टार पर यूजर के 1 साल के 300 से ₹400 लेता था जिससे उसके इन्वेस्ट किए हुए पैसे वसूल हो जाते थे और मुनाफा भी हो जाता था लेकिन इसका उलट फ्री में आईपीएल दिखाने के बावजूद Jio Cinema App Ki Kamai Kaise Hoti Hai यह सवाल सबके मन में अभी भी बना हुआ है जो हम आगे ब्लॉग में क्लियर करेंगे
Jio Cinema App Kya Hai
जिओसिनेमा एप एक भारतीय कंपनी है जिसके मालिक मुकेश अंबानी है हाल ही में उन्होंने जिओ सिनेमा ऐप लॉन्च किया है जिसमें वह फ्री में आईपीएल दिखाएंगे जिओसिनेमा एप एक ओटीटी प्लेटफार्म है जिसकी मदद से लोग घर बैठे और कहीं पर भी इस ऐप की मदद से आईपीएल मैच व अन्य स्पोर्ट मैच देख सकते हैं जिओ सिनेमा ऐप में लाइव क्रिकेट मैच, फिल्मी शो, लाइव स्पोर्ट्स गेम,फिल्में, मुख्य वेब शो, लाइव क्रिकेट मैच, लाइव मैच हाइलाइट्स जिओ सिनेमा एप फ्री में दिखाने का कार्य करता है और यह भारत का तेजी से पॉपुलर होने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो आईपीएल 2023 को फ्री में दिखाने का कार्य कर रहा है और लोगों में तेजी से जिओ सिनेमा एप वायरल हो रहा है
Read More – आईपीएल की शुरुआत कब और कैसे हुई – एकदम सही जानकारी हिंदी में
Jio Cinema Par User Badhane Ke Liye Mukesh Ambani Ne Kya Kiya
आप सभी को पता ही है कि मुकेश अंबानी बिजनेस करने के मामले में कितने ज्यादा होशियार हैं उन्होंने सबसे पहले यह प्लान बनाए कि जिओ सिनेमा एप पर ज्यादा से ज्यादा यूजर कैसे लेकर आए जिससे कि उनकी कमाई हो अब जानते हैं कि जिओसिनेमा पर यूजर बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी ने क्या किया
मुकेश अंबानी का यह मानना है कि जितनी ज्यादा जनता आएगी उतनी ज्यादा उनकी कमाई होगी सबसे पहले मुकेश अंबानी ने जिओ सिनेमा को सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया जिससे कि ज्यादा से ज्यादा यूजर पढ़ें उन्होंने सिर्फ जिओ सिम के लिए ही नहीं जितने भी सिम की यूजर है उनके लिए जिओ सिनेमा एप को फ्री कर दिया
जिओसिनेमा एप पर ज्यादा से ज्यादा वजन बढ़ाने के लिए उन्होंने सबसे पहले भारत की जितने भी लोकल लैंग्वेज है जो ज्यादातर भारत में बोली जाती है उन्होंने 12 भाषाओं में जिओ सिनेमा ऐप को उपलब्ध कराएं जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा जिओ सिनेमा एप पर होने वाली कॉमेंट्री को समझ सके और आनंद ले सके
इसके बाद जिओ सिनेमा एप में ऐसे ऐसे फीचर दिए कि जिससे कि ज्यादा से ज्यादा यूजर बढ़ेंगे ही जैसे कि जिओ सिनेमा ऐप में किसी भी एंगल से हम मैच देख सकते हैं अगर हम चाहे कि हमें बैट्समैन का ही एंगल देखना है तो हम बैट्समैन के अंदर को दे सकते हैं अगर हम चाहे कि हमें वह लड़का एंगल ही देखना है तो हम बॉलर का एंगल ही देख सकते हैं
अगर हम चाहे कि जिओ सिनेमा एप पर लाइव मैच को रिवर्स करके देखना चाहे तो हम रिवर्स भी कर सकते हैं इसके साथ ही अगर हमारे पास डॉल्बी साउंड हो तो हम उस मैच को होम थिएटर से कनेक्ट करके भी देख सकते हैं अब इतने ज्यादा फीचर्स अगर एक फ्री ऐप में दे दिया जाए तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार आईपीएल देखने के लिए 400 से 500 मिलियन लोग आईपीएल देखने के लिए आएंगे अर्थात 40 से 50 करोड़ लोग आईपीएल देखेंगे इस बार
Jio Cinema App Ki Kamai Kaise Hoti Hai – जिओसिनेमा एप की कमाई के तरीके
हम यहां आपको वह तरीके बताएंगे जिनसे जिओ सिनेमा एप कमाई करेगा
एडवरटाइजमेंट के द्वारा जिओ सिनेमा ऐप की कमाई
साधारण सी बात है जिस प्लेटफार्म पर ज्यादा यूजर होंगे कंपनियां वहीं पर ही ज्यादा ऐड दिखाएंगे कंपनियों को ऐड दिखाने के लिए मिनिमम फ्लोट रेट देना होता है यहां 10 सेकंड के ऐड को दिखाने के लिए लगभग 18 से 20 लाख रुपए देने होते हैं कई बार यह रेट 25 लाख रुपए भी हो सकती है कंपनियों को ऐड दिखाने के लिए बल्क डील करनी होती है जिसमें 60 सेकंड का पूरा एड दिखाना होता है जिसके लिए कंपनी को 10-20 करोड़ रुपए देने होते थे लेकिन मुकेश अंबानी ने इस रेट को बिल्कुल कम कर दिया जिससे कि वह ज्यादा से ज्यादा कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर सके और जिओ एप पर ज्यादा से ज्यादा ऐड दिखा सके मुकेश अंबानी ने कहा कि अब एक 15 सेकंड का भी दिखा सकते हैं जिससे वह 10-15 लाख रुपए लेंगे प्रति ऐड के कुल मिलाकर मुकेश अंबानी का प्लान यह है कि वह ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को जिओ सिनेमा एप एडवर्टाइजमेंट के लिए जोड़ना चाहते हैं जिससे उनकी ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके अगर हम ऐड से रेवेन्यू की बात करें तो 2000 से 2500 करोड़ रुपए की कमाई तो ऐड द्वारा ही हो जाएगी
इंटरनेट पैक के द्वारा जिओ सिनेमा ऐप की कमाई
अब जानते हैं कि इंटरनेट पैक द्वारा जिओ सिनेमा एप कैसे कमाई करेगा अगर यूजर 360p रेसोलुशन पर अगर कोई जिओ सिनेमा ऐप को यूज करता है तो उसे 1 घंटे के लिए 0.3 जीबी डाटा का यूज करना होगा इसी साहब से देखा जाए तो आईपीएल का मैच 3 घंटे का होता है यूजर को 3 घंटे के लिए 1GB डाटा कोई यूज़ करना पड़ेगा इससे ज्यादा उसे यूज़ नहीं करना पड़ेगा 1GB डाटा का ही उसे पैसा देना पड़ेगा
लेकिन आजकल लोग हाई रेसोलुशन में क्रिकेट देखना पसंद करते हैं अगर कोई यूजर 720p रेसोलुशन पर आईपीएल मैच देखता है तो 1 घंटे के लिए 1GB डाटा यूज़ हो जाता है और मैच होता है 3 घंटे का 3 घंटे का मैच देखने के लिए 3GB डाटा का यूज करना पड़ता है मान लीजिए कि यूजर को 1GB डाटा तो उसके प्लान में मिला है लेकिन 2GB उसे अलग से खरीदना होगा
लेकिन यूजर इससे भी ज्यादा हाई रेसोलुशन पर आईपीएल मैच देखता है तो उसे और जाता जाता यूज करना होगा जैसे कि यूजर 1080p रेसोलुशन पर आईपीएल मैच देखता है तो उसे 1 घंटे के लिए 3GB डाटा यूज़ करना होगा 3 घंटा मैच देखने के लिए यूजर को 9 जीबी डाटा को यूज करना होगा मान लीजिए कि 2 जी बी डाटा पर डे का तो मिल ही रहा है लेकिन उसके बाद जो भी डाटा यूज़ हो रहा है उसे यूजर को देखने के लिए ज्यादा डाटा खरीदना पड़ेगा जिससे कि जिओ सिनेमा एप की ऑटोमेटिक कमाई होगी
यूजर अगर यहां पर भी नहीं रुकता है तो अगर यूजर 4K में आईपीएल मैच देखता है तो उसे पर घंटे के लिए 7gb यूज करना होगा और 3 घंटे मैच देखने के लिए 21 जीबी डाटा को यूज करना होगा और उसे इस हिसाब से ही पैसा देना होगा डाटा को खरीदने के लिए तो इस हिसाब से इंटरनेट पर कि द्वारा जिओ सिनेमा एप की खूब कमाई होगी
जिओ फाइबर के द्वारा जिओसिनेमा एप की कमाई
ऊपर वाले बिंदु में हमने आपको बताया कि इंटरनेट पर के द्वारा जिओ सिनेमा एप कैसे कमाई करेगा अब हम यहां बात करेंगे कि जिओ फाइबर के द्वारा जिओ सिनेमा एप की कमाई कैसे होगी आपको पता ही है कि लोग आजकल क्रिकेट के कितने ही ज्यादा दीवाने हैं वह क्रिकेट को देखने के लिए अर्थात आईपीएल मैच को देखने के लिए बार-बार पेमेंट देना पसंद नहीं करेंगे वह एक ही बार में एक प्लान ले लेंगे जिससे कि वह आसानी से जिओसिनेमा एप पर आईपीएल का लुफ्त उठा सके इसके लिए जिओ फाइबर को मुकेश अंबानी प्रमोट कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आप अपने घर में जिओ फाइबर लगवा ले वह भी 300 से ₹400 मंथली देकर जिससे कि आप को आईपीएल देखने में किसी प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिओ फाइबर सब्सक्रिप्शन आईपीएल शुरू होने के बाद बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे जिससे मुकेश अंबानी को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा
जियो ग्लास के द्वारा जिओ सिनेमा एप की कमाई
मुकेश अंबानी ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही जियो ग्लास को लॉन्च कर दिया जिसकी रेट 2000 से 3000 के बीच में है यूजर अपने मोबाइल से जियो ग्लास को कनेक्ट करके आसानी से आईपीएल का लोग तो उठा सकते हैं इस जियो ग्लास को आंखों पर पहनने के बाद यूजर आराम से बैठ कर या लेट कर जिओ सिनेमा एप आईपीएल मैच का लुफ्त उठा सकेंगे जियो क्लास की मदद से यूजर VR का आनंद ले सकेंगे जिओ ग्लास जितना ज्यादा बिकेगा उतना ज्यादा मुकेश अंबानी को फायदा होगा और उससे भी मुकेश अंबानी की कमाई होगी
जिओ फोन के द्वारा जिओ सिनेमा ऐप की कमाई
मुकेश अंबानी को पता है कि देश में 40 से 50 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके पास स्क्रीन टच मोबाइल नहीं है वह आज भी कीपैड मोबाइल यूज करते हैं उसके लिए उन्होंने जिओ फोन को लांच किया जो कि एक कीपैड फोन है उसके अंदर भी वह जिओ सिनेमा ऐप की मदद से आईपीएल दिखाने का प्लान लेकर आए हैं जिसकी वजह से यह अंदाज लगाया जा रहा है कि जियो फोन की डिमांड भी मार्केट में बढ़ेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर जिओ सिनेमा एप को यूज करेंगे और आईपीएल को जियो फोन के द्वारा जिओ सिनेमा ऐप में मैच देखेंगे
जिओ केबल के द्वारा कमाई
जिओनी मार्केट में हाल ही जिओ केबल लांच की है जिसकी मदद से आप केबल के द्वारा टीवी में भी आप क्रिकेट मैच और और भी बहुत कुछ देख सकते हैं जबकि जिन लोगों को टीवी में मैच देखने का मजा ज्यादा आता है वह अब जिओ केबल की मदद से अपने टीवी को अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट करके टीवी में मैच देखने का आनंद ले सकते हैं इसका फायदा यह होगा कि लोगों का सस्ते में काम भी हो जाएगा और जिओ केबल की डिमांड मार्केट में बढ़ेगी तो इसके साथ ही जिओ केबल की सेल भी बढ़ेगी जिसका सीधा फायदा मुकेश अंबानी को होगा
सब्सक्रिप्शन के द्वारा कमाई
आज नहीं तो कल मुकेश अंबानी सब्सक्रिप्शन प्लान जिओ सिनेमा ऐप के लिए जरूर लेकर आएंगे क्योंकि वह धीरे-धीरे जिओसिनेमा एप को बढ़ाते जाएंगे जिसमें वह आईपीएल ही नहीं फुटबॉल वर्ल्ड कप और भी बहुत सारे स्पोर्ट्स जिओ सिनेमा एप पर दिखाएंगे इसके साथ ही वह मूवीस वगैरा भी जिओ सिनेमा एप पर दिखाएंगे जितनी भी मूवीस रिलीज होती है वह देखती है कि कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा यूजर है वह उस प्लेटफार्म पर ही अपनी मूवी को लांच करेगा जिससे उनका ज्यादा से ज्यादा फायदा और ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी मूवी के द्वारा ज्यादा से ज्यादा फायदा हो आज नहीं तो कल मुकेश अंबानी ने जिस तरीके से जियो को फ्री फ्री करके पूरे मार्केट में फैलाए था उसी तरीके से जिओ सिनेमा ऐप को पूरे मार्केट में फेल आएंगे और फिर उसके बाद एक मंथली छोटी सी रकम लेकर जिओसिनेमा सब्सक्रिप्शन प्लान लाएंगे जिसे यूजर खरीद कर जिओसिनेमा एप का आनंद ले सके
जिओ सिनेमा ऐप कहां से डाउनलोड करें
जिओ सिनेमा एप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एंड्राइड या एप्पल स्मार्टफोन के ऐप स्टोर में जाकर सर्च बार में जाकर आप जिओसिनेमा एप टाइप करें उसके बाद आपको खुद ही जिओ सिनेमा एप का सजेशन मिलेगा उसे आप सर्च कर ले और सर्च करने के बाद जो रिजल्ट आपके मोबाइल फोन में दिखता है सबसे ऊपर वाले रिजल्ट पर क्लिक करें जिस पर जिओ सिनेमा एप लिखा हुआ होगा उस पर क्लिक करें और फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और उसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर ले और जिओसिनेमा एप के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आपसे सेटअप कर ले और यूज करे
आज आपने क्या सीखा
आज हमने इस ब्लॉग में Jio Cinema App Ki Kamai Kaise Hoti Hai इससे जुड़े जितने भी सवाल है उन सभी सवालों के जवाब हमने हमारे ब्लॉक में दिए हैं जिसमें हमने आपको यह बताया कि आईपीएल फ्री दिखाने के बाद भी जिओ सिनेमा कितने तरीकों से कमाई करेगा हमने आपको बताया कि जिओ सिनेमा एप एडवर्टाइजमेंट, इंटरनेट पैक्स, जिओ फाइबर, जिओ ग्लास, जिओ केबल, जिओ फोन, और अंत में सब्सक्रिप्शन प्लान के द्वारा जिओ सिनेमा ऐप कमाई करेगा आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर आपका नॉलेज बड़ा होगा अगर आपको हमारा जिओसिनेमा एप की कमाई कैसे होती है यह ब्लॉक पसंद आया है तो आप अपने परिवारों रिश्तेदारों और साथियों में हमारी ब्लॉक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमसे गूगल न्यूज़ से जुड़ने के लिए हमारे गूगल न्यूज़ अकाउंट को फॉलो करें और ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें
Frequently-asked Questions
जिओ सिनेमा का मालिक कौन है?
जिओसिनेमा का मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी है यह भारत के सबसे अधिक पॉपुलर बिजनेसमैन है
क्या आईपीएल 2023 जियो सिनेमा पर फ्री है?
जी हां अबकी बार 2023 में जिओ सिनेमा एप पर आईपीएल बिल्कुल मुफ्त में दिखाया जाएगा यह घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की है जिओसिनेमा पर आईपीएल फ्री देखने के लिए आपको अपने मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा
क्या जिओ सिनेमा में 4k है?
वर्ष 2023 में जिओ सिनेमा में 4k के फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से यूजर जिओ सिनेमा एप पर 4k में आईपीएल का आनंद ले सकता है
जिओ सिनेमा ऐप पर आईपीएल कितनी भाषाओं में दिखाया जाएगा?
जिओ सिनेमा ऐप आईपीएल को भारत के 12 भाषाओं में दिखाया जाएगा
जिओ सिनेमा कैसे काम करता है?
जिओसिनेमा एप एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो मोबाइल पर ही मनोरंजन से जुड़ी चीजें दिखाता है जिसके अंतर्गत जिओसिनेमा एप पर आईपीएल को फ्री में देखा जा सकता है