आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले? अब बैंक का चक्कर काटने की जरूरत नहीं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आधार कार्ड के से अब हम घर बैठे किसी भी बैंक से पैसे आसानी से निकाल सकते हैं| इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नही है| क्योकि आजकल आधार कार्ड की importance बहुत ही ज्यादा बढ़ गयी है| जिससे बैंको ने भी आधार कार्ड से पैसा निकलने की facility provide करदी है| लेकिन आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देना होगा| जैसे आपका आधार कार्ड आपके bank account से link होना चाहिए|

Table of Contents

तभी आप अपने आधार कार्ड से पैसा निकल सकते है| इस आर्टिकल में आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले की पूरी जानकारी उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो करके आसानी से आधार कार्ड से पैसे निकला सकते है| इसके लिए आपके पास माइक्रो एटीएम होना चाहिए. यदि नही है तो आप  Csc center में भी जा सकते हैं जहाँ माइक्रो एटीएम हो|

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड से पैसा निकलने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाइये|
  • आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
  • आपके पास अपना Original आधार कार्ड और आधार कार्ड नंबर होना चाहिए|
  • आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए Micro ATM का भी आवश्यकता होगी|
  • अपने बैंक खाते में जो भी मोबाइल नंबर लिंक कराया है, वह मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से पैसे निकालते समय होना जरूरी है|

👉Bank Passbook Lost Application in Hindi – जानिए सही तरीके से खोई हुई बैंक पासबुक की एप्लीकेशन कैसे लिखें

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाले App और Websites

माइक्रो एटीएम के अलावे मोबाइल Apps और websites के माध्यम से पैसे निकाल सकते है. उन सभी ऐप का नाम निचे दिया गया है-

  • Paynearby (https://paynearby.in/)
  • Paisa nikal (https://nsk.easypay.co.in/web-mpm/mylogin)
  • BHIM (https://www.bhimupi.org.in/)
  • Rapipay (https://in.rapipay.com/)
  • CSC Digipay (https://digipay.csccloud.in)

माइक्रो एटीएम क्या होता है?

Micro ATM, एटीएम मशीन का एक दूसरा रूप है. माइक्रो एटीएम का निर्माण National Payment Corporation Of India (NPCI) के द्वारा जारी किया गया है. यह Swipe Machine की तरह कार्य करता है. जिस प्रकार से ATM मशीन कार्य करता है, उसी प्रकार से माइक्रो एटीएम भी कार्य करता हैं| माइक्रो एटीएम में fingerprint sensor लगा होता है. इसके द्वारा जुड़े बैंक की जानकारी प्राप्त कर सकते है. माइक्रो एटीएम से पैसा निकलने के साथ-साथ किसी के अकाउंट में भी पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. इसका उदेश ग्रामीण क्षेत्रो में बैंकिंग सेवाए उपलब्ध कराना है|

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं होता है तो आपका कोई भी काम पूरा नहीं हो पाता है, और जैसा कि आपको पता है कि आजकल सभी कार्यों को Online किया जा रहा है।ऐसे में आप आधार कार्ड का प्रयोग करके ऑनलाइन पैसे निकाल सकते हैं, जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। आपको बैंक की लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने की कोई आवश्यकता नहीं है, अगर आपको ‘आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले‘ के बारे में जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं।

👉मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले – जानिए योग्यता डॉक्यूमेंट और आवेदन

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालें ?

आधार कार्ड से पैसे निकलने का एक तरीका तो माइक्रो एटीएम होता है लेकिन अगर आपके पास माइक्रो एटीएम नहीं है तो किसी Csc center पर भी जा सकते है जहाँ माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध हो| उसके बाद आपको अपना Aadhar Number माइक्रो एटीएम में दर्ज करे| अब अपना अंगूठा या कोई भी ऊँगली उस मशीन में दिए गए स्कैनर के स्थान पर रखे. जिससे ऊँगली स्कैन करने के बाद verification की प्रक्रिया पूरी हो| इसके पश्चात माइक्रो एटीएम की स्क्रीन पर उन सभी बैंक का नाम तथा जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी. जिस बैंक में आपका आधार नंबर लिंक है| 

इसके बाद आप जिस बैंक अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं. उस बैंक को सेलेक्ट करें| अब स्क्रीन पर Withdraw Money और Money Transfer, का आप्शन मिलेगा| अगर आपको पैसा निकालना है तो ‘Withdraw Money’ को select करे, और ट्रान्सफर करना है तो Money Transfer के option पर click करे| अब आपको कितना पैसा निकालना हैं उसे दर्ज कर ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर देना है यह प्रकिया पूरी होने के बाद आधार कार्ड से पैसा निकल जायेगा|

आधार कार्ड से पैसे निकालने की सम्पूर्ण जानकारी मैने step by step नीचे दिया है| इस प्रक्रिया के माध्यम से बहुत ही आसानी से पैसा निकल सकते है. इसलिए यहाँ दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़े-

👉एक्सिस बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें? जानिए एक क्लिक में पूरी जानकारी

स्टेप-1 Rapipay डाउनलोड करें

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Rapipay  App को डाउनलोड करके open कर लेना है।

स्टेप-2 Rapipay में रजिस्टर या लॉगिन करें

उसके बाद आपको Username और Password दर्ज करके ‘Login’ करना होगा। अगर आपने रजिस्टर नहीं किया होगा तो सबसे पहले रजिस्टर कर लें। उसके बाद आप एप्लीकेशन की होम स्क्रीन पर आ जाएंगे।

 स्टेप-3 फिंगरप्रिंट स्कैनर कनेक्ट करें

अब आपको अपने डिवाइस से OTG Cable कनेक्ट करना होगा, और इस OTG के साथ आपको Mantra या Morpho के Fingerprint Scanner Device को भी जोड़ना होगा। उसके बाद आपको Aadhar Withdraw के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

 स्टेप-4 फिंगरप्रिंट डिवाइस सेलेक्ट कीजिये

अब आपके सामने Morpho Device का Icon प्रदर्शित हो जाएगा, आपको इसके ऊपर एंटर कर देना है।

 स्टेप-5 Withdrawal के विकल्प को चुनें

अब स्क्रीन पर आपको अलग–अलग विकल्प दिखाई देंगे। अपने आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए यहाँ Withdrawal के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

 स्टेप-6 डिटेल्स सेलेक्ट कीजिये

अब आपको कुछ जानकारियों को दर्ज करना होगा जैसे कि –

  • अपना आधार नंबर दर्ज करना है।
  • बैंक खाते को सेलेक्ट करना है।
  • कितनी राशि Withdraw कर रहे हैं दर्ज करनी है।

(Note: लेकिन दोस्तों आपको ये बता दू की आपक एक दिन में अपने आधार कार्ड से मात्र 10,000 रुपए ही निकाल सकते हैं|)

  • Mobile Number दर्ज करना है।

 स्टेप-7 आधार कार्ड से पैसा निकाले?

जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको ‘Next’ के option को select करके ‘Scan Finger’ के option पर click करना है। अब आपको Mantra या  Morpho Device पर अपनी उंगली को रखना होगा, उसके बाद आपकी राशि Withdraw हो जाएगी, स्क्रीन पर इससे संबंधित message भी आ जाएगा। इस काम के लिए सबसे जरूरी आपका आधार कार्ड होता है, आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए और आपको एक Micro ATM की भी आवश्यकता होगी। जिस मोबाइल नंबर को आपने बैंक खाते से लिंक करा रखा है, आधार कार्ड से पैसे निकालते समय वह मोबाइल नंबर भी अवश्य होना चाहिए। आपके पास एक Android phone और OTG cable होनी चाहिए। आपके मोबाइल में AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) का होना भी बहुत जरूरी है|

आधार कार्ड से पैसे निकालने के फायदे

आप आधार कार्ड का उपयोग करके पैसे निकालते हैं तो इसके बहुत सारे फायदे हैं लेकिन इसके प्रमुख फायदों की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं|

  • बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए आपको बैंक की लंबी लाइन में लगने की कोई आवश्यकता नहीं होती है|
  • इससे आपका बहुत ही ज्यादा समय बच जाता है।
  • आधार कार्ड का उपयोग करके आप पैसे तो निकाल ही सकते हैं और साथ में आप बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि किसी अन्य व्यक्ति को आपके ATM Card का Pin पता लग जाए तो वह आपके बैंक खाते से पैसे निकाल सकता है, लेकिन Aadhar Enabled Payment System में पैसे निकालने के लिए आपके Fingerprint की आवश्यकता होगी, कहने का तात्पर्य यह है कि AEPS में आपकी मर्जी के बिना कोई अन्य व्यक्ति पैसे नहीं निकाल सकता है।

आधार कार्ड से पैसे निकालने के नुकसान

आधार कार्ड से पैसे निकालने के फायदे के साथ-साथ नुकसान भी हैं, AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) से पैसे निकालने के प्रमुख नुकसान कुछ इस प्रकार हैं..

  • Server पर निर्भर रहना पड़ता है,अगर सर्वर काम न करें तो आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं।
  • AEPS Agent पैसे निकालने के लिए कुछ प्रतिशत चार्ज भी ले सकता है।
  • आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए इंटरनेट का होना बहुत ही जरूरी है, जिन इलाकों में इंटरनेट की सुविधा नहीं है या इंटरनेट कनेक्शन मजबूत नहीं है वहां पर माइक्रो एटीएम के जरिए पैसे निकालने में बहुत ज्यादा दिक्कत आती है।
  • कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जहां फिंगरप्रिंट मैच नहीं होते हैं, ऐसे में वह लोग पैसे नहीं निकाल पाते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष..)

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाला जाता है? अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके का प्रयोग करेंगे तो आप बड़ी ही आसानी से आधार कार्ड के जरिए पैसा निकाल पाएंगे। अगर आपको आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है या आप हमें कुछ और सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट करके अपनी राय शेयर कर सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे

CTA-

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल “आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले” अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। आज के लिए इतना बहुत है, जल्द ही मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक को लेकर।

FAQs (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

आधार कार्ड से पैसा निकलने के लिए आपके पास माइक्रो एटीएम होना चाहिए. इसके बाद माइक्रो एटीएम कार्ड में अपना आधार नंबर दर्ज करे. फिर स्कैनर पर उंगली रख कर आधार वेरिफिकेशन करना है. वेरिफाई होने के बाद Withdraw Money को सिलेक्ट करना है. इस तरह से आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते है.

आधार कार्ड से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?

आधार कार्ड से एक दिन में 10,000 रुपया निकाल सकते है.

आधार कार्ड से दिन में कितने बार पैसा निकाल सकते हैं?

आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए प्रत्येक ग्राहक को हर दिन 1 बार कैश निकालने की सुविधा दी जाती है.

क्या आधार कार्ड के जरिए पैसे निकालना सुरक्षित है ?

जी हां, आधार कार्ड के जरिए पैसे निकालना पूरी तरह से सुरक्षित है, आधार कार्ड से पैसे निकालते समय आपको बैंक खाते की सारी जानकारी देने की कोई जरूरत नहीं है। इसमें बस आपका फिंगरप्रिंट लगता है, NPCI ने आधार कार्ड से पैसे निकालने की प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने के लिए काफी मजबूत कदम उठाएं हैं।

मोबाइल में आधार कार्ड के जरिए पैसे कैसे निकालें ?

मोबाइल में आधार कार्ड के जरिए पैसे निकालने हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर्ड होना चाहिए और आपको अपने आधार नंबर की आवश्यकता होगी| और साथ ही आपके पास एक माइक्रो एटीएम भी होना चाहिए। माइक्रो एटीएम एक छोटे एटीएम की तरह ही होता है, इसका उपयोग करके आप बड़ी ही आसानी से पैसे निकाल पाएंगे।

क्या आधार नंबर के जरिए पैसे निकाल सकते हैं ?

जी हां, आधार नंबर से पैसे निकालने के लिए आपके पास एक Micro ATM, मोबाइल और Mantra device का होना बहुत ही जरूरी है, और साथ ही में आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। आधार नंबर के जरिए पैसे कैसे निकालने हैं इसके बारे में जानने के लिए आप ऊपर आर्टिकल में बताए गए तरीके का प्रयोग कर सकते हैं।