दोस्तों आज के time में बहुत सारे लोग online business करने का सोचते रहते हैं और आप भी ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में विचार किए होंगे तो कभी ना कभी Drop shipping business के बारे में सुना होगा, तो आज की इस पोस्ट में हम Drop shipping business के बारे में ही जानने वाले हैं की आखिर “ड्रॉप शिपिंग बिजनेस होता क्या है..?” और Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye? हम Drop shipping business से जुड़ी सारी चीजों के बारे में step by step जानने की कोशिश करेंगे| तो दोस्तों अंत तक साथ में बने रहिएगा..|
Drop shipping business आजकल का बहुत ही आसान business है क्योंकि लगभग सभी लोगो के पास internet और smartphone होता है।अब पहले की तरह बाजार जाकर दुकान से सामान खरीदने की जहमत कोई नहीं उठना चाहता है। और आज के modern lifestyle में जहां युवा अपनी job में इतना busy हो जाता है कि वह छोटी से छोटी चीजे भीं ऑनलाइन घर बैठे ही प्राप्त करना चाहते है। यहां तक कि single family में भी couples अपनी-अपनी jobs में इतना busy रहते हैं कि उन्हें market की भागदौड़ करने का time ही नहीं मिल पाता है। इसलिये ज्यादातर लोग ऑनलाइन खरीद-फरोख्त को अधिक पसंद करते हैं। इसी बात का लाभ उठाकर लोग Drop shipping business करके अच्छी खासी कमायी करते हैं।
ड्रॉप शिपिंग बिजनेस क्या है
दोस्तों Drop shipping business और कुछ नहीं बल्कि एक प्रकार की ऑनलाइन मार्केटिंग से जुड़ा हुआ एक business model है| क्योंकि दोस्तों इसमें आपको ऑनलाइन मार्केटिंग के अलावा कुछ और नहीं करना होता हैं |आपको किसी थर्ड पार्टी company के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज कि अपनी E-commerce Website या अपने social media platforms पर ऑनलाइन मार्केटिंग करना होता हैं| एक तरीके से आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या ऑनलाइन किसी भी तरीके से जब उनकी आप मार्केटिंग करते हैं और और वे प्रोडक्ट्स जब सेल होते हैं तो आपको भी उन प्रोडक्ट्स पर कुछ कमीशन के तौर पर वह कंपनी आपको पैसे देती है| तो इस प्रकार से यह पूरी प्रक्रिया की जाती है जिसमें आपको ना तो कोई प्रोडक्ट्स directly किसी को बेचना है और ना ही आपको बड़ी पूंजी लगाने की जरूरत है | आप ऑनलाइन घर बैठे ही किसी भी products या services का प्रचार करके आप अच्छे खासे पैसे Drop shipping business model से कमा सकते हैं|
Read Also:एंटरप्रेन्योर कैसे बनें?
ड्रॉप शिपिंग बिजनेस कैसे काम करता है
दोस्तों अगर बात करें Drop shipping business कैसे करता है तो ये बहुत ही बेसिक मॉडल पर काम करता है जो कि निम्न प्रकार है
- आप किसी कंपनी के किसी खास प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर अपलोड करता है|
- कस्टमर आपकी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर विजिट करते हैं|
- अगर कस्टमर को कोई प्रोडक्ट्स पसंद आता है तो वह आर्डर प्लेस करता है|
- आर्डर प्लेस करने के बादकंपनी ही उसे ऑर्डर को डिलीवरी करने तक सारा कुछ करती है|
- और जब डिलीवरी हो जाती है तो आपको कमीशन के रूप में कंपनी एक अमाउंट आपको मिल जाता है|
ड्रॉप शिपिंग बिजनेस को शुरू करने से पहले क्या क्या करना चाहिये?
यदि आप Drop shipping business शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी एक वर्ल्ड क्लास ई-कामर्स वेबसाइट बनवानी चाहिये। इस वेबसाइट के बारे में जमकर प्रचार करना चाहिये। और अगर आप social media पर active हैं और आप के फॉलोअर्स की संख्या अधिक है, जो आप पर पूरा विश्वास करते हैं और आपकी बात मान सकते हैं, तो आप यह बिजनेस आसानी से कर सकते हैं। लेकिन इसके लिये आपको अपने supporters, favored friends, customers, neighbors व relatives के बीच अपने business का प्रचार करना चाहिये।
Drop shipping business शुरुआत करने के लिए आपको एक ई कॉमर्स वेबसाइट की जरूरत होती है। यही आपका ऑनलाइन स्टोर होगा। अपनी वेबसाइट बनवाने से पहले आपको एक Domain name लेना होगा। इसमें एक बात का आपको ध्यान देना होगा कि आपका Domain name आपके द्वारा बेचने वाले products से मिलता जुलता हो या उस में प्रोडक्ट का नाम जुड़ा होना चाहिये। साथ ही यह नाम ऐसा होना चाहिये जो आसानी से हर किसी को याद रहे।
Read Also: YouTube Se Paise Kaise Kamaye?
सप्लायर की क्या भूमिका:
Drop shipping business के लिए आपको एक अच्छे थोक सप्लायर की जरूरत होगी| अच्छा थोक सप्लायर मिल जाने के बाद Drop shipping business आपको अपनी अच्छी वेबसाइट बनवानी चाहिये। ये वेबसाइट यूजर फे्रेंडली होनी चाहिये। इस वेबसाइट पर ही बेचे जाने वाले सामान का एक ई स्टोर बनाना चाहिये। यह पेज बहुत ही आकर्षक होना चाहिये। क्योंकि ड्रॉपशिपिंग बिजनेस मैन न तो कोई सामान खरीदता है और न ही कोई उसके पास गोदाम, दूकान या शोरूम ही होता है। वो आर्डर लेने के बाद विक्रेता सप्लायर से बात करके order को सप्लायर के पास भेज देता है। फिर सप्लायर ग्राहक को आर्डर किये गये सामान की सप्लाई करता है।
कुछ खास बातें:
Drop shipping business में वस्तुओं की आपको किसी भी तरह की इन्वेन्ट्री या स्टॉक की जरूरत नहीं होती है।
ड्रापशिपिंग में आप एक फुटकर विक्रेता होते हैं आपको किसी भी आर्डर को ग्राहक तक पहुंचाने की जिम्मेदारी नहीं होती है बल्कि सप्लायर द्वारा आर्डर को ग्राहक तक पहुंचाया जाता है।
- ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में आपको सप्लायर को शिपिंग चार्ज देना होता है और कभी कभी तो सप्लायर पहले ही वस्तु पर शिपिंग चार्ज जोड कर final rate बताता है।
- ड्रॉपशिपिंग में आप जो प्रोडक्ट ई कॉमर्स वेबसाइट में लिस्ट करते हैं और आपके द्वारा बेचा जा रहा है, उसमें आप उस प्रोडक्ट के owner नहीं होते हैं।
- ड्रॉपशिपिंग करने वाले बिजनेस मैन को चाहिये कि वो सप्लायर से अपने रिश्ते और व्यवहार बहुत अच्छे बनाकर रखे क्योंकि वही आपके बिजनेस को चमका सकता है।
- आपको अपने ग्राहकों के बीच अपनी जगह बनाने के लिए आप अपनी वेबसाइट के ई-स्टोर में वही वस्तुएं दिखायें जिसकी सप्लाई की जा सके और जो आपके सप्लायर के पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहती हो।
Read Also:रेस्टोरेंट कैसे खोले?
सप्लायर चुनते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखें:
अच्छे सप्लायर की कुछ खास पहचान होती है। उन सभी पहचान पर जो सप्लायर खरा उतरता हो उसे ही अपना सप्लायर बनाना चाहिये। इनमें से कुछ खास बातें इस प्रकार से होनी चाहिये..
- मार्केट में सप्लाय प्रमाणित होना चाहिये
- सबसे कम चार्ज व सबसे कम रेट लेने वाला
- ग्राहकों का विशेष ध्यान रखने वाला होना चाहिये
- प्रोडक्ट क्वालिटी पर अधिक ध्यान देने वाला होना चाहिये
- इमानदार और महनती होना चाहिये
- रिटर्न पॉलिसी अच्छी होनी चाहिये। ग्राहक को माल पसंद न आने पर सामान की वापसी पर विवाद न करता हो।
- एक मार्केट से कई कई सप्लायरों से सम्पर्क करना चाहिये। ताकि एक सप्लायर के पास माल न होने पर दूसरे को order भेजा जा सके।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लाभ:
दोस्तों क्योंकि यहबिजनेस मॉडल बहुतही सरल और आकर्षक है जिसमें आपको कोई प्रकार की वेयर हाउसिंग लागत भी नहीं लगती हैसाथ ही साथ आपको इन्वेंटरी खरीदने की भी जरुरत नहीं होती है|
- एक गोदाम या दुकान की व्यवस्था को नहीं करनी पड़ती है
- आपको इन्वेंटरी भी खरीदने की जरूरत नहीं होती है
- आप आपको किसी प्रकार की पैकेजिंग करने की भी जरूरत नहीं होती है
- कभी भी कहीं भी कर सकते हो
ड्रॉप सेटिंग बिजनेस की Growth:
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैंदोस्त आपको पारंपरिक खुदरा सेटअप करने में डबल ऑर्डर आने पर डबल काम करना पड़ता है लेकिन Drop shipping business में आपको प्रोसेसिंग ऑर्डर से संबंधित बड़े काम करने की जरूरत नहीं होती है| आर्डर प्लेस से लेकर ऑर्डर डिलीवरी तक सारे काम कंपनी का ही होता है| और यह बिजनेस मॉडल ऐसा है कि जिसमें आपको लोगों तक उनके जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट पहुंचने की जरूरत होती है दोस्तों और इस कारण Drop shipping business की Growth बहुत तेजी से हो सकती है|
ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के खास टिप्स:
Drop shipping business करने वालों को चाहिये कि वह अपने business marketing के साथ ही ऐसे उपाय करें जिससे ग्राहकों की संख्या बढ़ सके और अधिक से अधिक लोगों से सप्लाई के ऑर्डर मिल सकें।
- प्रतिदिन अपनी वेबसाइट की जांच करें और उसमें आने वाले ट्रैफिक की बारीकी से छानबीन करें। यह देखने की कोशिश करें कि कितने नये ग्राहक आये हैं और उनकी डिमांड क्या रही। ये नये ग्राहक कहां और किसके प्रयासों से आ रहे हैं। आपके अपने प्रयासों से आ रहे हैं या मार्केटिंग से आ रहे हैं अथवा आपने सोशल मीडिया के पे प्लेटफार्म से पब्लिसिटी करवाई है, उससे आ रहे हैं। जिस साधन से नये ग्राहक आ रहे हैं, उन पर विशेष ध्यान देना होगा।
- अपने ग्राहकों से हमेशा सम्पर्क बनाये रखें और समय समय पर उन्हें ग्रीटिंग्स भेजते रहें। इस में आप फेसबुक का सहारा ले सकते हैं। जहां उनकी जन्म तिथि व विवाह तिथि व उनके परिवार से जुड़ी गतिविधियां दिखाई देतीं रहतीं हैं। ऐसे सभी खास मौकों पर अपने ग्राहकों को शुभकामना संदेश भेजते रहेंगे तो वे आपसे भी अधिक लगाव रखेंगे।
- आपको अपने पुराने ग्राहकों का भी पूरा लेखा-जोखा रखना होगा। आपके पुराने ग्राहक आपके पास स्थिर हैं या आपसे दूर जा रहे हैं। यदि दूर जा रहे हैं तो इसके क्या कारण हैं। यदि कोई कारण समझ में आये तो उसको दूर करने का प्रयास करें।
- आपको अपनी वेबसाइट पर ग्राहकों के सवाल का जवाब तुरन्त देना होगा। कोशिश यही रहनी चाहिये कि आपके जवाब से आपका ग्राहक पूरी तरह से संतुष्ट रहे।
ड्रॉप शिपिंगबिजनेस के नुकसान:
ऐसा की दोस्त आप सभी जानते हैं कि जहां परफायदा होता है वहां पर नुकसान भी हमें देखने को मिलते ही हैंऐसा ही ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में भी है दोस्तों
- कम मार्जिन
दोस्तों ड्रॉप सेटिंग बिजनेस आइडिया में एक नुकसान तो यही है किआजकल ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में भी प्रतिस्पर्धाबढ़ रही हैकिसी के कारण ड्रॉपिंग मेंमार्जिन कम होता जा रहा है क्योंकि सभी ई-कॉमर्स ड्रॉप शिपिंग बिजनेस शुरूकरनाआजकल बहुत आसान हो गया है तो इसी कारण इसमेंओवरहेड लागत कम हैऔर समय के साथ ड्रॉप शिपिंग बिजनेसलोगों का मनपसंद बिजनेस भी हो रहा हैतो इस कारण समय के साथइसमें मार्जिन भी काम होता जा रहा है
- इन्वेंटरी मुद्दे
दोस्तों क्योंकि आप इस बिजनेस में किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट्स का स्टॉक नहीं करते हैं तो क्योंकि आपको प्रोडक्ट्स की क्वालिटीका पता नहीं रहता हैतोआप प्रोडक्ट्स के बारे में इतना अच्छे से जान पाते हैंऔर इसके साथ ही आप प्रोडक्ट्सको ट्रैक कर सकते हैंकी कौन सा प्रोडक्ट्स कितने टाइम में डिलीवर हो रहा हैतो इन इन्वेंटरीसे संबंधितमुद्दों के बारे में भी आपकोअच्छे से जानकारीलेकर ही काम करना होता है
- शिपिंग परेशानियां
यदि आप सप्लायर के साथ काम करते हैं, जो सभी अलग-अलग कूरियर भागीदारों के साथ जुड़े हुए हैं। इससे शिपिंग लागत में बढोतरी होगी, और आपके लिए अपने आदेशों पर नज़र रखना मुश्किल होगा।
मान लीजिए कि ग्राहक दो वस्तुओं के लिए ऑर्डर देता है, और आइटम अलग-अलग डिलीवरी के साथ उपलब्ध हैं। आप अलग-अलग शिपिंग लागतों को लागू करेंगे, और आपको दोनों ऑर्डर भी अलग-अलग ट्रैक करने होंगे।
निष्कर्ष
अंत में, हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं Dropshipping सही व्यवसाय मॉडल नहीं है, फिर भी यह एक व्यवसाय शुरू करने और चलाने के लिए एक तनाव-मुक्त तरीका है। लेकिन हर दूसरे व्यवसाय की तरह, इसमें कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। इस बिजनेस मॉडल के कुछ फायदे और नुकसान भी हैं। लेकिन, कुछ योजना और विचार के साथ, आप सभी बाधाओं को हल कर सकते हैं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैंऔर अच्छे पैसे भी कमा सकता हैं।
FAQ
1. क्या ड्रॉप शिपिंग एक सफलता है?
हां, ड्रॉपशीपिंग मॉडल अभी भी लाभदायक है । यह एक कम जोखिम वाला व्यावसायिक उद्यम है क्योंकि आप शिपिंग या विनिर्माण के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं। ड्रॉपशीपिंग भी 10% और 20% के बीच औसत लाभ मार्जिन के साथ स्केलेबल है।
2. पैसा बनाने में कितना समय लगता है dropshipping?
ड्रॉपशीपिंग पैसा कमाने का एक आसान तरीका हो सकता है, लेकिन यह आपके marketing efforts, product selection जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है। जबकि कुछ ड्रॉपशीपर कुछ ही दिनों में बिक्री शुरू कर सकते हैं, अन्य को कोई महत्वपूर्ण परिणाम देखने में सप्ताह या महीने लग सकते हैं।
3. कितने ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय सफल होते हैं?
हालांकि कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं लेकिन कुछ Industry expertsके अनुमान है कि लगभग 10-15% Drop shipping business ही successful हो पाते हैं। हालाँकि, समस्या Drop shipping business model के साथ नहीं है, बल्कि यह है कि ज्यादातर लोग इसे गलत तरीके से कैसे देखते हैंजैसे की – “यह एक जल्दी अमीर बनने की कोई स्कीम है “और लोग बिना अपना शोध किए लापरवाही से इसमें गोता लगा देते हैं।
4. क्या मैं मोबाइल से पैसा कमा सकता हूं?
मोबाइल से कंटेट राईटिंग का काम करे और मोटा पैसा कमायें अगर आप भी अपने मोबाइल फोन पर फास्ट टाईपिंग कर पाते है तो आप आसानी से स्मार्टफोन पर कंटेट राईटिंग का काम करके आसानी से हर दिन या महिने के हिसाब से पैसा कमा सकते है।