गांव में पैसे कमाने के तरीके – गांव में रहकर 2024 में कम से कम ₹50000 कमाए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आप सभी को पता है कि भारत की आधे से ज्यादा जनसंख्या गांव में रहती है और उन्हें पैसा कमाने के लिए शहर की तरफ आना पड़ता है लेकिन लोगों की यह मजबूरी है क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि गांव में भी पैसा कमाया जा सकता है पैसा कमाने के लिए लोगो को शहरों की तरफ आना पड़ता है वहां पर रूम किराये पर लेना पड़ता है फिर वहां पर नौकरी करनी पड़ती है और शहरों में गांव के लोगों का रहना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि गांव में रहने वाले व्यक्ति एकदम खुले में रहना पसंद करते हैं और शहरों में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है लेकिन पेट को पालना भी एक मजबूरी है जिसकी वजह से लोग शहर में आते हैं

Table of Contents

लेकिन क्या आप सभी को पता है कि गांव में रहकर भी पैसा कमाया जा सकता है आज तक शायद आपको किसी ने अच्छे से बताया  नहीं होगा कि गांव में पैसे कमाने के तरीके कौन से हैं जिनसे आप गांव में रहकर भी पैसा कमा सकते हैंआज इस ब्लॉग में हम आपको गांव में रहकर पैसा कैसे कमा सकते हैं गांव में पैसा कमाने के आईडिया हम बताएंगे जिससे आप गांव में लेकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं

गांव में पैसे कमाने के फायदे – Benefits of earning money in village

गांव में पैसे कमाने के बहुत ज्यादा फायदे हैं अगर आप एक गांव के नागरिक है तो आपको पता होना चाहिए कि गांव में पैसे कमाने के क्या-क्या फायदे होते हैं चलिए अब बात करते हैं गांव में पैसे कमाने के फायदे के बारे में

  • अगर आप गांव में रहते हैं तो आपको पता ही है कि शहरों के मुकाबले गांव में खर्च कम होता है क्योंकि गांव में ज्यादा फिजूल खर्ची नहीं होती है गांव के लोग साधारण जीवन पसंद करते हैंऔर गांव के लोग प्रकृति प्रेमी होते हैं
  • गांव में रहने का खर्च बहुत कम होता है जैसे कि किराया बहुत कम होता है पानी भी सस्ता होता है सब्जियां वगैरा भी सस्ती रहती है अनाज वगैरा भी सस्ता रहता है इसलिए गांव में रहने के बहुत फायदे हैं
  • गांव के लोग शेरों के लोगों के मुकाबले में बीमार नहीं होते हैं गांव के लोग ताजी हवालेते हैं कठिन परिश्रम करते हैंऔर साफ सुथरा भोजन खाते हैं ताजा भोजन करते हैंइसलिए उन्हें कोई बीमारियां नहीं होती इसीलिए गांव में रहने वाले व्यक्तियों का बीमारी का खर्चा भी काम होता है पैसा बच जाता है
  • गांव में लोगों के पास जमीन ज्यादा होती है वह अपना खुद की खेती करते हैं अपने खुद के पशुपालते हैं और अपना अच्छा गुजरा करते हैं शहरों के मुकाबले में
  • इसके साथी गांव में अगर आप काम करते हैं तो गांव में कंपटीशन भी कम रहता है जिससे आपका बिजनेस अच्छा चल सकता है
  • शहर के मुकाबले में आपको ज्यादा गांव में मेहनत नहीं करनी पड़ती है आपके बिजनेस को चलाने के लिए
  • अगर आपका बिजनेस गांव में है तो  और जिस जगह पर आपका बिजनेस है अगर आपने वह जगह किराए पर ले रखी है तो किराए भी कम लगता है
  • गांव में आने जाने का खर्चा भी कम है क्योंकि गांव ज्यादा बड़ा नहीं होता और आराम से गांव के एक किनारे से दूसरे किनारे आसानी से जाया जा सकता है
  • और गांव में रहने वाले सभी व्यक्ति एक दूसरे को अच्छी तरीके से जानते हैंऔर सुख-दुख में साथ देते हैं शहर के मुकाबले में

तो अब आपने जान ही लिया होगा कि गांव में पैसे कमाने के क्या फायदे हैंअब आगे हम बात करेंगे गांव में पैसे कमाने के वह कौन-कौन से तरीके हैं जिसे गांव में रहकर पैसे कमाए जा सकते हैं

👉पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका | जानिए सच में पैसा कमाने के आसान तरीके 2024 में

गांव में पैसे कमाने के तरीके या गांव में पैसे कमाने के आईडिया – Ways to earn money in village or ideas to earn money in village

वैसे तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके लेकिन हम आपके यहां बताएंगे सिर्फ और सिर्फ गांव में पैसे कमाने के तरीके या फिर गांव में पैसे कमाने के वह आइडिया जिन से आप असल में गांव में रहकर बिना किसी शहर में जाकर पैसा कमा सकते हैं

  • आयुर्वेदिक खेती करना
  • कांट्रेक्ट फार्मिंग
  • सब्जियों की खेती करना
  • फलों की खेती करना
  • इस प्रकार की खेती करें जिसमें पानी की बहुत कम जरूरत पड़ती हो
  • पशुपालन का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं
  • डेयरी फार्मिंग करके 
  • जैविक खेती करके
  • मछली पालन करके
  • पोल्ट्री फार्मिंग
  • मधुमक्खी पालन करके
  • लकड़ी का काम करके
  • कपड़ों के रंगाई छपाई का बिजनेस शुरू करके
  • अगर आप पढ़े लिखे हैं तो गांव मेंटीचिंग करके, कंप्यूटर सेंटर ओपन करके, स्कूल खोलकर पैसा कमा सकते हैं
  • ग्राहक सेवा केंद्र ओपन करके
  • मैकेनिक का काम करके
  • पलंबर का काम करके
  • इलेक्ट्रिशियन का काम करके
  • किराना स्टोर का काम शुरू करके
  • खेती करने के लिए बीज बेचने का काम कर सकते हैं
  • अगर आपके पास डी फार्मा का डिप्लोमा है तो मेडिकल शुरू कर सकते हैं
  • आटा चक्की का काम शुरू कर सकते हैं
  • अगर आप एक टीचर है तो आप टीचिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं
  • अगर आपने  कपड़े सिलाई  का काम सिख  रखा है तो आप कपड़े सिलाई का  भी काम कर  सकते हैं
  • राजस्थान में रहते हैं तो ईमित्र का काम शुरू कर सकते हैं
  • ग्राहक सूचना केंद्र खोल सकते हैं
  • एसबीआई अन्य बैंकों की मिनी ब्रांच खोल सकते हैं
  • गांव में अन्य बैंकों का एटीएम की ब्रांच खोलकर पैसा कमा सकते हैं 

ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप गांव में रहकर भी पैसा कमा सकते हैं यह तो हमने बहुत ही कम आइडिया बताए हैं और भी बहुत ज्यादा पैसे कमाने की आईडिया गांव में रहकर आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं आगे हमने आपको ऊपर बताये गए  जितने भी पैसे कमाने के तरीके हैं इनको  विस्तार से बताएंगे जिनसे आपको समझ जाएंगे  गांव में रहकर पैसा कैसे कमाए जा सकता है

👉सिटी में पैसे कैसे कमाए? सिटी में पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

आयुर्वेदिक खेती करके कमाए – Earn by doing Ayurvedic farming

यह बिजनेस बहुत ही कम किसानों को पता है क्यों की शिक्षा की कमी के अभाव की वजह से किसान आसपास में होने वाली ही ज्यादा खेती करते हैंआज के समय में आयुर्वेदिक खेती ही ऐसी है जो किसान को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा देगी क्योंकि मार्केट में आयुर्वेदिक औषधियां की डिमांड बहुत ज्यादा है जबकि सप्लाई बहुत कम है अगर कोई भी किसान आयुर्वेदिक खेती करता है जैसे की तुलसी अश्वगंधा शतावरी नीम एलोवेराअंजीर ऐसी बहुतसी न जाने कितने ही औषधीय है जिनकी खेती करके किस आसानी से अपने घर बैठे पैसा कमा सकता है आसानी से इसको बाजार में बेच सकता है बड़ी-बड़ी कंपनियां है जो आयुर्वेदिक खेती करवाती है और किसान को मोटा पैसा भी देती है यह बिजनेस आइडिया किसी भी गरीब किसान को अमीर बन सकती हैअगर वह किसान इस खेती को पूरी तरीके से समझ जाता है और मेहनत से काम करता है तो बिल्कुल वह पैसा कमा पाएगा

कांट्रेक्ट फार्मिंग करके प्रॉफिट कमाना – Earning profit by doing contract farming

अगर आप गांव में रहते हैं अगर आपके पास कम जमीन है या फिर ज्यादा तो आप कांट्रैक्ट फार्मिंग करके बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि कांट्रैक्ट फार्मिंग में कंपनी और किसान के बीच एक लिखित कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसमें किसान को पहले ही उसे फसल का रेट बता दिया जाता है इसके साथ ही यह फसल कंपनी खरीदती है जिससे किसान को फसल को बेचने की टेंशन भी खत्म हो जाती है कांटेक्ट फार्मिंग करके किसान बहुत मोटा पैसा कमा सकता है हम यह आपको कांटेक्ट फार्मिंग के कुछ फायदे भी बता देते हैं जिनसे आपको क्लियर हो जाएगा कि कांटेक्ट फार्मिंग से भी पैसे कमाए जा सकते हैं

  • पैसे की गारंटी
  • फसल का दाम ज्यादा मिलता है
  • कंपनी के द्वारा  पैसे की मदद पुरी की जाती है
  • किसान  को जितनी भी तकनिकी की आवश्यकता होती खेती करने के लिए वह सभी कंपनी द्वारा दी जाती है
  • किसान की फसल को कंपनी खरीदती है

👉ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए | बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप बिना किसी कन्फ्यूजन के

सब्जियों की खेती करके दाम कमाना – earning money by cultivating vegetables

ऐसा कोई भी घर नहीं है जिसमें सुबह सब्जी न बनती हो और रात में कोई सब्जी न बनती हो इसीलिए सब्जी की खेती करना बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल है क्योंकि सब्जी की खेती को करना बहुत ही आसान है और एक ही खेत में आप अलग-अलग प्रकार की सब्जियों की बुवाई कर सकते हैं और सब्जी की खेती करना बहुत ही प्रॉफिटेबल होता है अगर आप टमाटर धनिया पुदीना मूली गाजर लहसुन की खेती करते हैं और इसके साथ ही पालक की खेती भी करते हैं तो आप गांव में रहकर ही बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं डेली का आप ₹1000 अर्निंग कर सकते हैं और अगर आप इसको बढ़ाते हैं तो कम से कम ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं 

फलों की खेती करना – fruit farming

अगर आप गांव में रहते हैं और आपके गांव में अच्छा पानी है और आपके पास खेत है तो आप फलों की खेती करके भी आसानी से पैसा कमा सकते हैं आप अगर यह टॉप फाइव फलों की खेती कर ले तो आप भी गांव में रहकर बहुत मोटा पैसा कमा सकते हैं जैसे कि सेब की खेती आडू की खेती नाशपाती की खेती चेरी की खेती खुबानी की खेती अगर आप यह फलों की खेती करते हैं तो आप सालाना 5 से 6 लाख आराम से कमा सकते हैं

पशुपालन का काम करके कैसे कमाए

अगर आप गांव में रहते हैं और आपके पास थोड़ी बहुत भी जगह है तो आप पशुपालन करके भी आसानी से कमा सकते हैं पशुपालन में आप बकरी पालन, देसी मुर्गी पालन, गाय पालन, बकरा पालन ऐसे प्रॉफिटेबल बिजनेस करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं बस आपको पशुपालन करते समय पशुओं का अच्छे से ख्याल रखना है उन्हें समय पर दवाई देना है उनका बीमारियों से ध्यान रखना है इसके साथ ही आप भेड़ पालन भी कर सकते हैं अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो आप ऊंट पाल सकते हैं क्योंकि ऊंट का दूध बहुत ही महंगा होता है और आयुर्वेदिक में बहुत ज्यादा काम आता है अगर आप इस तरीके के पशुपालन कर सकते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं गांव में बिजनेस करने का सबसे अच्छा आईडिया है अगर आप गांव में पशुपालन करते हैं 

डेयरी फार्मिंग करके प्रॉफिट कमाना – Earning profit by dairy farming

डेयरी फार्मिंग करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आप ग्रामवासी है तो आप गांव में रहकर ही अपने खेत में डेयरी फार्मिंग कर सकते हैं क्योंकि डेयरी फार्मिंग करके ही आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि सभी व्यक्तियों को दूध दही छाछ की जरूरत होती है और डेयरी फार्मिंग करके ही इन सभी चीजों की जरूरत को पूरा किया जा सकता है आप गांव में ही डेयरी फार्मिंग करें अच्छी नस्ल की गाय रखे अच्छी नस्ल की भैंस रखें और गांव में ही दूध को बेच इसके साथ ही आप दूध को सप्लाई शहरों में भी करें इसके साथ ही आप दूध का घी भी बनाए इसके साथ ही आप देरी की दुकान भी खोल सकते हैंऔर अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह बिजनेस आइडिया आपके गांव में ही अच्छा पैसा दे देगा और यह पूरे टाइम चलने वाला बिजनेस है शादियों में पार्टियों में भी दूध की बहुत ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि दूध से ही अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां भी बनती है जैसे की मावा बनता है और मामा से बनने वाले सभी मिठाइयां दूध से बनती है तो आप डेयरी फार्मिंग करके गांव में बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं और यह बिजनेस गांव देहात में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस बन सकता है 

मधुमक्खी पालन करके – by beekeeping

अगर मधुमक्खी पालन की बात करें तो शायद ही हमारे गांव में रहने वाले किसान भाई नहीं जानते होंगे की मधुमक्खी पालन करके भी बहुत अच्छा पैसा कमाए जा सकता है मधुमक्खी पालन एक ऐसा बिजनेस है जिसको हम कम लागत में शुरू कर सकते हैं हम शुरुआत में 30 से 35 हजार  में ही मधुमक्खी पालन की शुरुआत कर सकते हैं मधुमक्खी पालन करने के लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं है बस आपको कार्बनिक मॉम अर्थात के एक डिब्बे की व्यवस्था करनी जिसमें आप 50 से 60 हजार  मधुमक्खियां का पालन कर सकते हैं और आपकी जितनी मधुमक्खियां है वह हर साल बढ़ती जाएगी और आपका मुनाफा भी बढ़ता जाएगा अगर हम बाजार भाव की बात करें तो एक लिटर हनी  की कीमत 400 से ₹700 होती है अगर आप 1000 किलो शहद का उत्पादन कर लेते हैं तो आपको 5 से 6 लाख का मुनाफा होगा इसीलिए मधुमक्खी पालन करना बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल है और गांव में रहकर भी आप लाखो  रुपए कमा सकते हैं और यह बिजनेस आपके लिए गांव में चलने वाला बिजनेस बन सकता है

निष्कर्ष (Conclusion)

आशा है कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी गांव में रहने वाले हमारे किसान भाइयों को पसंद आई होगी हमने आपके गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएं जिसे आप गांव में रहकर ही पैसा कमा सकते हैं हमने आपको यह भी बताया कि गांव में बिजनेस करने का फायदा क्या होता है इसके साथ ही हमने वह सभी तरीके बताएं जिसे आप गांव में रहकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर कर सकते हैं हमने आपको यहां मुख्य बिजनेस के बारे में विस्तार से बताया है जैसे कि अगर आप गांव में रहते हैं तो मधुमक्खी पालन कर सकते हैं पशुपालन कर सकते हैं अपना डेयरी फार्म खोल सकते हैं फलों की खेती कर सकते हैं सब्जियों की खेती कर सकते हैं आयुर्वेदिक खेती कर सकते हैं अगर आप यह बिजनेस करते हैं तो आप गांव में रहकर ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं और जितने भी हमने यह बिजनेस बताए हैं यह सभी बिजनेस गांव में सबसे अच्छे चलने वाले बिजनेस है अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई है तो हमारे ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार रिश्तेदार और साथियों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें हमारी सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें धन्यवाद

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (Frequently Asked Questions)

पैसे कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

गांव में पैसे कमाने का सबसे अच्छा धंधा खेती करना, पशुपालन करना, डेयरी  फार्म करना, मधुमक्खी पालन करना, कांट्रैक्ट फार्मिंग करना पैसे कमाने के सबसे अच्छे धंधे हैं

गांव में कमाई कैसे करें?

वैसे तो गांव में कमाई करने के बहुत सारे धंधे हैं लेकिन आप आटा चक्की का काम शुरू कर सकते हैं इसके साथ ही आप दूध बेचने का काम भी शुरू कर सकते हैं

बिना निवेश के गांव में जमीन से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप गांव में रहते हैं और आपके पास गांव में बहुत ज्यादा जमीन है तो आप अपनी जमीन को किराए पर दे सकते हैं किराए पर खेती करवा सकते हैं

खाली जमीन से कमाई कैसे करें?

खाली जमीन पर खेती करके, किराए पर देखकर, जमीन पर घर बनाकर किराए पर देखकर, खाली जमीन पर पेट्रोल पंप खोलकर, आदि तरीको से पैसे कमा सकते है