Muthoot Finance Kya Hai – पूरी व सही जानकारी आसान शब्दों में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के जमाने में बहुत सी  लोन  देने वाली कंपनियां है जो कि लोन देने का कार्य करती है जिनमें से एक मशहूर कंपनी मुथूट फाइनेंस है जिसका नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा या आपने कहीं पर देखा होगा आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि मुथूट फाइनेंस क्या है और यह क्या कार्य करता है तो आज इस ब्लॉग में हम मुथूट फाइनेंस के बारे में छोटी से लेकर बड़ी सभी जानकारियां जानेंगे कि आखिर मुथूट फाइनेंस क्या है

Table of Contents

जब भी आपने मुथूट फाइनेंस का नाम सुना होगा आपके मन में गोल्ड लोन का ख्याल जरूर आया होगा  मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन देने के लिए एक जानी मानी कंपनी है जो कि गोल्ड लोन  देने का कार्य करती है

तो चलिए आगे जानते हैं कि मुथूट फाइनेंस क्या है मुथूट फाइनेंस क्या काम करती है मुथूट फाइनेंस कौन से लोन देती है मुथूट फाइनेंस लोन इंटरेस्ट रेट क्या है व फाइनेंस लोन कैसे लें मुथूट फाइनेंस लोन के फायदे क्या क्या है इन सभी की जानकारी हम इस ब्लॉग में आपको प्रोवाइड करवाएंगे

Muthoot Finance Kya Hai

वैसे तो भारत में बहुत सी कंपनियां हैं जो कि लोन देने का कार्य करती है या फाइनेंस का कार्य करती है जिनमें से एक जानी मानी और भारत की मशहूर कंपनी जो कि गोल्ड लोन देने का कार्य करती है यह भारत की विश्वसनीय फाइनेंस कंपनी है 

मुथूट फाइनेंस कंपनी कम ब्याज दरों में गोल्ड लोन देने का काम करती है मुथूट फाइनेंस का गोल्ड लोन सबसे अच्छा माना जाता है और इनके बहुत ही ज्यादा कस्टमर है जो कि गोल्ड लोन लेते हैं मुथूट फाइनेंस के लगभग 70 करोड से भी ज्यादा अधिक संतुष्ट कस्टमर है जोकि मुथूट फाइनेंस से लोन ले चुके हैं

और यहां तक की कंपनी प्रत्येक दिन 2.5 लाख कस्टमर को हर दिन अपनी सर्विसेज देती है

मुथूट फाइनेंस कंपनी की प्रोफाइल बहुत ही ज्यादा बड़ी है इसको आप विकिपीडिया पर भी देख सकते हो मुथूट फाइनेंस का ऐड ज्यादातर अक्षय कुमार करते थे 

मुथूट फाइनेंस का रेवेन्यू 11000 करोड से भी ज्यादा है और यह हर दिन बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए सबसे विश्व अन्य कंपनी है और इसमें आसानी से लोन मिल जाता है और मुथूट फाइनेंस का बाजार 50000 करोड़ के लगभग है

अगर किसी को भी गोल्ड लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है तो आप निश्चिंत होकर मुथूट फाइनेंस को लोन लेने के लिए चुन सकते हैं यह भारत में सबसे सस्ते दरों पर गोल्ड लोन देने का कार्य करती है और मुथूट फाइनेंस से आसानी से लोन लिया जा सकता है मुथूट फाइनेंस भारत की सबसे प्रसिद्ध गोल्ड लोन देने वाली कंपनी है अंत में आप समझ ही गए होंगे कि मुथूट फाइनेंस क्या है इसकी पूरी वह सही जानकारी  आसान शब्दों में हमने आपको हमारे  ब्लॉग में देने की पूरी कोशिश की है

Read More – Bajaj Finance Kya Hai – पूरी वह सही जानकारी आसान शब्दों में

Muthoot Finance Company Kha Ki Hai – मुथूट फाइनेंस कंपनी कहां की है

मुथूट फाइनेंस कंपनी भारत की जानी-मानी मशहूर गोल्ड लोन देने वाली कंपनी है मुथूट फाइनेंस कंपनी का हेड क्वार्टर केरला के कोची में मौजूद है के साथ कंपनी की अन्य ब्रांच शाखा यूनाइटेड किंगडम यूएसए यूनाइटेड अरब अमीरात श्रीलंका तथा सेंट्रल अमेरिका में भी मुथूट फाइनेंस कंपनी की ब्रांच  मौजूद है इतनी जगह पर कंपनी की ब्रांच होने के कारण अब इतनी बड़ी कंपनी होने के कारण मुथूट फाइनेंस कंपनी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी या एक इंटरनेशनल कंपनी भी है

Muthoot Finance Company Ke Founder Kaun Hai – मुथूट फाइनेंस कंपनी के फाउंडर कौन है

मुथूट फाइनेंस कंपनी के फाउंडर मुथूट निनान मथाई है  इनका जन्म 18 77 में हुआ था और लगभग 1887  मैं केरल एक छोटे से कस्बे में जिसका नाम Kozhencherry है यहां इन्होंने अपना छोटा सा व्यापार अनाज का काम शुरू किया था फिर इसके बाद धीरे-धीरे मुथूट निनान मथाई ने अपनी सूझबूझ से गोल्ड लोन के बिजनेस में आ गए और गोल्ड लोन का बिजनेस शुरू कर दिया फिर इसके बाद इन्होंने मुथूट ग्रुप की नींव रखी और इसके  संस्थापक मुथूट निनान मथाई ही थे

Muthoot Finance Kya Kam Karta Hai – मुथूट फाइनेंस क्या काम करता है

मुथूट फाइनेंस इस नाम से पता चलता है कि मुथूट फाइनेंस फाइनेंस का कार्य करती है जिसमें बहुत से कार्य होते हैं  मुख्य तौर पर मुथूट फाइनेंस लोन देने का कार्य करती है मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन देने में बहुत ही अच्छी व विश्वसनीय कंपनी है जिसमें लोन देने का कार्य होता है गोल्ड लोन आसान किस्तों और कम ब्याज दरों में मुथूट फाइनेंस से लोन मिल जाता है मुथूट फाइनेंस सबसे तेज और सबसे आसानी से घोड़े लोन प्रोवाइड करवाने वाली कंपनी है  जो के लोन देने का काम करती है

Muthoot Finance Services  – मुथूट फाइनेंस सर्विसेज

 आप सभी को पता ही है कि मुथूट फाइनेंस एक बहुत बड़ी और अंतरराष्ट्रीय कंपनी है यह कंपनी जितनी बड़ी है उतनी ही सर्विसेस यह प्रदान करती है हम आपको इस ब्लॉग में क्रमानुसार मुथूट फाइनेंस की सभी सर्विसेस बताएंगे जो कि इस प्रकार से है

  1. गोल्ड लोन सर्विस
  2. इंश्योरेंस सर्विस
  3. मनी ट्रांसफर
  4. पैन कार्ड
  5. व्हीकल लोन 
  6. मिलीग्राम रिवार्ड्स
  7. एनपीएस
  8. गोल्ड लोन अट होम
  9. हाउसिंग फाइनेंस

और  इन सर्विसेज के अलावा मुथूट फाइनेंस गोल्ड कॉइन,  एनएसडी, माइक्रो फाइनेंस, कॉरपोरेट लोन, लोन होम, बिग बिजनेस लोन, सुनहरी सोच, पर्सनल लोन, कस्टम ऑफर्स, म्यूच्यूअल फंड, डिजिटल एंड कैशलेस, एसएमई लोन, गोल्ड लोन मेला आदि सर्विसेज मुथूट फाइनेंस प्रोवाइड करवाती है जो की बहुत ही अच्छी और विश्वसनीय सर्विसेज है

मुथूट फाइनेंस कंपनी को कौन-कौन से अवार्ड  मिले हैं

जैसा की आप सभी को पता ही है कि मुथूट फाइनेंस कंपनी लोन देने के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है  और  यह भारत की विश्वसनीय कंपनी है और एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी भी है इसके कार्य को देखते हुए मुथूट फाइनेंस कंपनी को मुख्य तौर पर 5 अवार्ड मिले हैं

  1. Asian Sustainability Leadership Award (एशियन सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप अवार्ड)
  2. BFSI 2012 ( बीएफएसआई 2012)
  3. Golden Peacock Award 2012 ( गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड 2012)
  4. Skoch financial Inclusion award (स्कॉच फाइनेंशियल इंक्लूजन अवार्ड)
  5. Golden Peacock (गोल्डन पीकॉक)

Muthoot Finance Se Loan Kise Lena Chahia – मुथूट फाइनेंस लोन कैसे लेना चाहिए

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि गोल्ड लोन किसे कहते हैं अगर किसी व्यक्ति के पास गोल्ड पड़ा है या सोना पड़ा है तो वह अपनी सोने को अपने गोल्ड को गिरवी रख कर जो लोन लेता है उसे गोल्ड लोन कहा जाता है

और  बैंकिंग की भाषा में गोल्ड लोन को सिक्योर्ड लोन या सुरक्षित लोन भी कहा जाता है

यहां सिक्योर्ड या सुरक्षित लोन से अर्थ यह है कि जो भी लोन कंपनी से लिया गया है वह लोन सुरक्षित रहता है अगर सिक्योर्ड लोन  लेने वाला व्यक्ति किसी कारण वंश लोन नहीं चुका पाता है तो कंपनी गिरवी रखी हुई चीज को या गोल्ड को कंपनी नीलाम करती है और अपना लोन का पैसा वापस वसूल ती है इसीलिए इसे सिक्योर्ड व सुरक्षित लोन कहा जाता है

इसी कारण गोल्ड लोन देने वाली कंपनियां गोल्ड पर ब्याज सस्ती दरों पर देती है क्योंकि कंपनी को पता है कि उनके पास कोल्ड पड़ा है अगर किसी वजह से लोन का पैसा वापस कंपनी को नहीं मिलता है तो कंपनी गोल्ड को नीलाम कर के लोन का पैसा हासिल कर सकती है और ग्राहकों को को भी या फायदा होता है कि उनको भी सस्ते दरों में लोन मिल जाता है जिससे उनका भी काम हो जाता है

मुथूट फाइनेंस का गोल्ड लोन में बहुत बड़ा नाम है और भारत की विश्वसनीय और प्रसिद्ध कंपनी है इसके साथ ही मुथूट फाइनेंस लोन वह लोग ले सकते हैं जिन्हें तुरंत ब्याज पर लोन चाहिए जिनके पास इनकम प्रूफ और अच्छा सिविल स्कोर हो वह मुथूट फाइनेंस से लोन ले सकते हैं 

Muthoot Finance Loan Interest Rate – मुथूट फाइनेंस लोन इंटरेस्ट रेट

मुथूट फाइनेंस में सोने की शुद्धता पर लोन मिलता है गोल्ड लोन लेने वाले व्यक्ति के गोल्ड की शुद्धता की जांच के बाद उसे मुथूट फाइनेंस लोन मिलता है ज्यादातर 18 से 24 कैरेट के गोल्ड पर गोल्ड लोन अच्छा मिल जाता है और मुथूट फाइनेंस  सालाना या प्रतिवर्ष 12% – 27% गोल्ड लोन पर ब्याज लेता है

Muthoot Finance Personal Loan – योग्यता शर्तें

 वैसे तो प्रत्येक लोन देने वाली कंपनी की अपनी अलग अलग लोन देने की योग्यता व शर्ते होती है या हम मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन की शर्तों के बारे में जानेंगे

  1. मथुर फाइनेंस  पर्सनल लोन लेने के लिए लोन लेने वाले व्यक्ति को बड़ी कंपनी में एंप्लॉय हो या उसकी सैलरी अच्छी हो
  2. अगर कोई व्यक्ति नौकरी नहीं करता हो तो उसे रेगुलर वेरिएबल इनकम हो तो वे मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन ले सकता है
  3. पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति के डाक्यूमेंट्स में उसके फॉर्म में उसकी उम्र उसकी सिविल स्कोर उसकी सैलरी उसकी सालाना इनकम उसका खुद का घर इन सभी को ध्यान में रखकर मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन दिया जाता है

मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन – ज़रूरी दस्तावेज

  1. मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज में जो व्यक्ति लोन लेना चाहता है उसे अपनी सैलरी स्लिप देनी होगी
  2. मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक स्टेटमेंट भी जरूरी है जिसमें सैलरी मिलने का प्रूफ हो
  3. मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन लेने वाले आवेदक के KYC दस्तावेज
  4. अंत में जो भी मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट से जो कंपनी मांगती है वह सब दस्तावेज मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी है

Muthoot Finance Gold Loan Lene Ke Fayde –  मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के फायदे

भारत की विश्वसनीय युवा प्रसिद्ध सबसे आसानी से गोल्ड लोन उपलब्ध करवाने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस से लोन लेने के फायदे जो कि इस प्रकार हैं

  1. बहुत ही तेजी के साथ लोन का वितरण
  2. कम से कम जरूरी दस्तावेज
  3. इन हाउस गोल्ड लोन वैल्यूएशन
  4. कम से कम लोन राशि 1500 रुपए  और अधिकतम कितनी भी हो सकती है
  5. बिना किसी वैलेंटी के प्रीपेमेंट
  6. गोल्ड ज्वेलरी को सुरक्षित अवश्य क्यों रखने के लिए स्ट्रांग रूम
  7. कम से कम समय में बहुत ही अच्छी ग्राहक सेवा

Muthoot Finance Contact Details – मुथूट फाइनेंस कांटेक्ट डिटेल्स

  • 9946901212 (दक्षिण भारत के लिए)
  • +91-8000451451 (गुजरात और महाराष्ट्र के लिए)
  • 1800-313-1212 (बाकी पूरे भारत के लिए)
  • https://www.muthootfinance.com/

आज आपने क्या सीखा

आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी मुथूट फाइनेंस क्या है इस ब्लॉग को पढ़कर आपको मुथूट फाइनेंस के बारे में सभी जानकारियां जरूर हो गई होगी हमने मुथूट फाइनेंस से जुड़ी सभी जानकारियों को एक ही जगह पर देने की पूरी पूरी कोशिश की है हमने आपको मुथूट फाइनेंस क्या है  मुथूट फाइनेंस के फाउंडर कौन है मुथूट फाइनेंस किस तरह कैसे कार्य करता है मुथूट फाइनेंस से लोन लेने के क्या फायदे हैं और भी अन्य जानकारी हमने इस ब्लॉग में हमने आपको देने की पूरी पूरी कोशिश की है आशा है कि हमारा यह ब्लॉग पढ़ कर आपकी जानकारी पूरी हो गई होगी अगर आपको  हमारे  द्वारा दी गई जानकारी मुथूट फाइनेंस क्या है अगर अच्छी लगी है तो आप अपने परिवार और रिश्तेदारों और साथियों के साथ हमारी ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे साथ बने रहें धन्यवाद

FAQ’s

मुथूट फाइनेंस में कितना ब्याज लगता है?

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पर प्रत्येक वर्ष 12 से 27 परसेंट ब्याज लेता है

मुथूट फाइनेंस कितने प्रकार के होते हैं?

वर्तमान समय में मुथूट फाइनेंस 12 से अधिक प्रकार के फाइनेंस लोन प्रदान करता है

गोल्ड फाइनेंस क्या है?

गोल्ड लोन लेने वाला व्यक्ति गोल्ड को गिरवी रख कर अपने गोल्ड की जो बाजार मे  प्राइस है उस हिसाब से वह है गोल्ड लोन देने वाली कंपनी के यहां गोल्ड को गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले सकता है और इस लोन को सिक्योर्ड पर सुरक्षित लोन भी माना जाता है

क्या हम मुथूट से सोना खरीद सकते हैं?

ज्यादा लाभ पाने के लिए आप मुथूट फाइनेंस से सोने के सिक्के खरीद सकते हैं क्योंकि मुथूट फाइनेंस लोन देने का कार्य ही नहीं गोल्ड देने का काम भी करता है इसकी एक शाखा है जिसका नाम मुथूट गोल्ड बुलियन कॉर्पोरेशन है जोकि गोल्ड के सिक्के देने का काम करता है मुथूट फाइनेंस का जो गोल्ड होता है वह सबसे अच्छा माना जाता है और बाजार में उसकी अच्छी रेट भी मिलती है

मुथूट फाइनेंस में न्यूनतम गोल्ड लोन राशि क्या है?

मुथूट फाइनेंस के अनुसार जो भी गोल्ड लोन लेने का इच्छुक है उसकी योग्यता के अनुसार कम से कम 1500 रुपए रेट और ज्यादा से ज्यादा कितनी भी न्यूनतम गोल्ड लोन राशि दी जा सकती है

मुथूट फाइनेंस के संस्थापक कौन है?

मुथूट फाइनेंस के संस्थापक एमजी जॉर्ज मुथूट है