पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कैसे कमाए? घर बैठे बैठे कमाए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Part Time Job हम उस Job को  कहते है जिसे हम अपने खाली समय का use करके घर बैठे पैसे कमा सकते है। यह Job ऑनलाइन या ऑफलाइन भी हो सकती हैं | इसमें लोगों को अधिकतम चार घंटे से लेकर पूरे दिन तक का समय देने का विकल्प देती है। इसके कई फॉर्मेट्स हो सकते हैं जैसे कि यह विभिन्न क्षेत्रों में हो सकता है- Sells, Services आदि| लोग part time job को घर से कर सकते हैं जो की आजकल लोग आमतोर पर करने लग रहे है|

Table of Contents

अब आप सोच रहे होंगे पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कैसे कमाए तो पार्ट टाइम काम करके कमाने के लिए इंटरनेट पर अलग-अलग बहुत सारे पोर्टल्स पर आप पार्ट-टाइम जॉब खोज सकते हैं जहाँ पर आपको ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब आसानी से मिल सकती है जिनमें से बहुत सारी Jobs for example- “part time job for student”,  “part time jobs for college students”, “part times for high school students” and “part time jobs for Housewife” भी देखने को मिल जाती है जिनमें से आप अपनी कैटेगरी के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं|

कई बार लोगों को ऑनलाइन ही अलग-अलग Short-time work projects part time job के रूप में मिल जाते हैं, जिन्हें वे अपने Job के अलावा Free time में कर सकते हैं। कुछ लोग अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए पार्ट-टाइम काम करते हैं और धीरे-धीरे उसे बढ़ाते हैं। इनमें से हर एक विकल्प अपने आप में अलग और रोचक होता है और यह आपकी रुचियों, कौशलों, और समय की व्यवस्था के अनुसार बदल सकता है। यदि आप किसी विशिष्ट क्षेत्र में रुचि रखते हैं, तो आप उसके अनुसार अच्छा काम भी  कर सकते हैं।

पार्ट टाइम जॉब और फुल टाइम जॉब में अंतर

दोस्तों बात करें अगर Full time Job और Part time Job के बीच के अंतर की तो आप का जो profession है जिसे आप हर महीने की एक Fix Salary पाने के लिए रोजाना के 8 से 10 घंटे की Duty के तोर पर करते हैं वह आपका  Full time Job होता हैं  लेकिन  Full time Job में आपकी Income जल्दी न बढ़ कर एक निश्चित समय के साथ ही बढ़ती है| 

लेकिन दोस्तों अगर बात करें Part time Job की तो इसमें आप अपनी मर्जी के हिसाब से जितने चाहे उतने घंटे काम कर सकते हैं और आप अपना मनपसंद का काम कर सकते हैं| और बदले में आपको पैसे भी मिलते हैं| तो अगर मान लीजिए अगर आप रोज दिन के  4-5 घंटे भी काम करते हैं तो पार्ट टाइम जॉब करके आप अच्छे-खासे पैसे भी कमा सकते हैं| और यही फर्क होता है पार्ट टाइम जॉब और फुल टाइम जॉब के बीच में..| 

Read Also: Facebook Se Paise Kaise Kamaye? घर बैठे Facebook से लाखों कमाएं!

पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कैसे कमाए..?

दोस्त आज की महंगाई को देखते हुए एक Income Source होना काफी नहीं है क्योंकि समय के साथ हमारी कमाई तो बड़े ना बड़े लेकिन खर्चे हर महीने बढ़ते ही है| तोअगर इस समस्या के समाधान के लिए अगर आप भी कोई  part time job करने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है| 

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम “part time job करके पैसे कैसे कमा सकते हैं.?” के बारे में चर्चा करेंगे| तो यहां पर हम ऐसे बहतरीन 6 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे हम part time job करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं|

  1. Blogging या Online Content लिखकर part time job से पैसे कैसे कमाए 
  2. Online Teaching करके part time job से पैसे कैसे कमाए 
  3. Instagram Reels या Facebook post करके part time job से पैसे कैसे कमाए
  4. ब्यूटी पार्लर से part time job करके पैसे कैसे कमाए 
  5. टेलीग्राम चैनल बनाकर part time job करके पैसे कैसे कमाए 
  6. CSC Center Open करके part time job करके पैसे कैसे कमाए 

👉गांव में पैसे कमाने के तरीके – गांव में रहकर 2024 में कम से कम ₹50000 कमाए

Blogging या Online Content लिखकर part time job से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों अगर आप लिखने में अच्छे हैं तो आप Online Blogging करके अपना प्रीमियम कंटेंट लोगों तक शेयर कर सकते हैं| इस काम को आप पार्ट टाइम जॉब के तौर पर कर सकते हैं| ऑनलाइन ऐसे बहुत सारेप्लेटफॉर्म्स है जिनके माध्यम से आप फ्री में अपने ब्लॉग को पोस्ट करके अपना काम शुरू कर सकते हैं जिनमें आपको कोई पैसा नहीं लगाना होता है| लेकिन आप अपना समय और knowledge invest करके Online Blogging से अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं| मै आपको Top 8 Free Online Blogging Websites के Links नीचे दे रहा हु आप उन पर अपना अकाउंट बना कर Blogging का काम शुरू कर सकते हैं|  

Best 8 Free Online Blogging Websites-

  1. Blogger (www.blogger.com) 
  2. LinkedIn (www.linkedin.com)
  3. WordPress (www.wordpress.org)
  4. Weebly (www.weebly.com)
  5. Ghost (www.ghost.org) 
  6. Tumblr (www.tumblr.com)
  7. Wix (www.wix.com)
  8. Medium (www.medium.com)

👉पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका | जानिए सच में पैसा कमाने के आसान तरीके 2024 में

Online Teaching करके part time job से पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन टीचिंग करके पार्ट-टाइम जॉब से पैसा कमाना आजकल एक लोकप्रिय तरीका बन गया है। आप निचे दिए गये steps को follow करके ऑनलाइन टीचिंग आसानी से कर सकते है..

Step-1.अपनी Skills और Expertise को पहचाने..

सबसे पहले ये पता करे कि आप किस Subject में Expert हैं..?

Step-2.Online Teaching Platforms पर Register करें..

आप Online Teaching Platforms जैसे कि Vedantu, Chegg Tutors, WizIQ, Unacademy, ya Tutor.com पर Register कर सकते हैं। Platform पर आप अपने Skills, Qualifications और Availability के हिसाब से teaching opportunities ढूंढ सकते हैं।

Step-3.Profile बनाए और  Verified करें..

अपना पूरा Profile बनाएं और Verified करवाएं। Verified प्रोफ़ाइलों को छात्र अधिक पसंद करते हैं क्योंकि ये उन्हें आपकी credibility (विश्वसनीयता) के बारे में बताता है।

Step-4.Teaching Schedule और Fees Decide करें..

आपको ये decide करना होगा कि आप कितने घंटे तक available हैं और आपकी फीस क्या होगी। आप शुरू में प्रतिस्पर्धी दरें रखें, और फिर अनुभव के साथ इसे बढ़ा सकते हैं।

Step-5.Interactive Teaching Techniques Istemal करें..

ऑनलाइन टीचिंग में interactive (मिलनसार) रहना आवश्यक है। आप अपने छात्रों के साथ live chat, audio, video, या  interactive quizzes का इस्तमाल करके पढ़ाएं।

Step-6.Quality Content Provide करें..

आप अपने students को उच्च गुणवत्ता वाले  content और resources प्रदान करें। ये आपकी teaching reputation को सुधारने में मदद करेगा।

Step-7.Feedback लें और Improve करें..

अपने students से Feedback लेकर अपने teaching skills में सुधार करें। इससे आपकी teaching में सुधार होगा और आपको repeat clients मिलेंगे।

Step-8.Self-Promotion और Marketing करें..

अपनी teaching services को promote करें। आप अपने social media accounts  का उपयोग करके अपनी teaching services के बारे में बताएं और reviews collect करें।

Step-9.Consistent रहें..

अपने छात्रों के साथ consistent रहें और उनकी progress की निगरानी करें। अच्छी teaching के लिए regular follow-up करना important है।

Online teaching करके part-time job से पैसा कमाना एक sustainable और  flexible option हो सकता है, अगर आप अपने विषय में माहिर हैं और teaching में passionate हैं।

👉सिटी में पैसे कैसे कमाए? सिटी में पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

Instagram Reels या Facebook post करके part time job से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अगर बात करें Instagram या Facebook की तो ये दोनों ही Social Media के सबसे Popular Apps है क्योंकि इन Apps पर आपको लगभग सभी लोग देखने को मिल जाएंगे बच्चों से लेकर बड़ों तक लगभग सभी लोग ज्यादातर Instagram और  Facebook Apps का use करते हैं| इन Social Media Platforms पर आप अपना पब्लिक इंस्टाग्राम या Facebook Page बना सकते हैं जिन पर आप अपनी रुचिअनुसार प्रीमियम कंटेंट को Reels या Posts के माध्यम से लोगों के साथ  share कर सकते हैं..| 

उदाहरण  के लिए अगर आप  Teaching में अच्छे हैं तो आप अपना इंस्टाग्राम पेज पर Online Teaching Content अपलोड करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने Content  की मार्केटिंग कर सकते हैं| और समय के साथ आपकी Growth भी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के तौर पर होगी| बहुत सारे लोग आज के Time में ऐसे ही पैसे कमा रहे है। और दोस्तों मैने नीचे कुछ और भी  तरीक़े बताए हैं जो Instagram या Facebook use करके आप लाखों पैसे कमा सकते हो..|

  1. Affiliate Marketing
  2. Freelance Services Promotion
  3. Online Courses ya Classes Promotion
  4. Product Selling
  5. Sponsored Posts
  6. Event Promotion
  7. Dropshipping Business
  8. Online Consultation

Read Also:मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

(Affiliate Marketing)

Affiliate Marketing में आप किसी और कंपनी के Products का प्रचार करते हैं और जब कोई आपके दिए गए Link से Products खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है। आप यह part time job करके भी Instagram या Facebook पैसे कमा सकते हैं।

(Freelance Services Promotion)

अगर आप किसी भी क्षेत्र में Freelance Services देते हैं, तो अपनी सेवाओं को Instagram या Facebook पर प्रमोट करें। आप अपने Skil के according लोगो को Services दे सकते हैं, जैसे कि writing, graphic design, social media management आदि।

(Online Courses या  Classes Promotion)

अगर आप किसी Subject में expert हैं, तो ऑनलाइन courses या classes का promotion करें। आप अपने knowledge को share करके लोगो को सिखा सकते हैं और इसके लिए फीस charge कर सकते हैं।

(Product Selling)

आप अपने खुद के बनाए हुए products को Instagram या Facebook पर promote करके बेच सकते हैं। For example- handmade items, artwork, या कुछ और unique products.

(Sponsored Posts)

अगर आपके Instagram या Facebook page पर अच्छा Subscriber Base है, तो आप sponsored posts के लिए companies से tie-up कर सकते हैं और वे कंपनिया आपको products या services का promotion करने के लिए अच्छा-ख़ासा पैसा दे सकते हैं।

(Event Promotion)

अगर आप Event organizer हैं या किसी Event का promotion करना चाहते हैं, तो आप अपने Instagram या Facebook page पर event details share करके लोगो को aware कर सकते हैं। आप event ticketing या sponsorship से भी पैसा कमा सकते हैं।

(Dropshipping Business)

Dropshipping में आप products sell करते हैं, लेकिन आपको inventory maintain नहीं करनी पड़ती। आप किसी भी product को अपने Instagram या Facebook page पर promote करके orders लेते हैं और फिर उसे supplier से direct ship करवाते हैं।

(Online Consultation)

अगर आप area में expert हैं, तो आप अपनी expertise के आधार पर online consultation services प्रदान करके पैसा कमा सकते हैं। आप अपने Instagram या Facebook पर इसके लिए प्रमोशन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आपके Instagram या Facebook का content और Subscriber Base अच्छा होना चाहिए ताकि लोग आपके पोस्ट को देखें और आपकी services या products को notice करें।

ब्यूटी पार्लर से part time jobकरके पैसे कैसे कमाए

ब्यूटी पार्लर से पार्ट-टाइम जॉब करके पैसा कमाना एक अच्छा तरीका हो सकता है, खास अगर आप ब्यूटी और wellness में माहिर हैं। यहां कुछ तरीक़े हैं जो आपको ब्यूटी पार्लर में पार्ट-टाइम जॉब करके पैसे कमाने में मदद करेंगे:

  • Freelance Makeup Artist
  • Hair Stylist
  • Beauty Consultant
  • Manicurist/ Pedicurist
  • Spa Therapist
  • Beauty Blogger/Influencer
  • At-Home Beauty Services
  • Teaching Workshops

(Freelance Makeup Artist)

अगर आप Makeup में माहिर हैं, तो आप Freelance Makeup Artist के रूप में पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। आप शादियों, आयोजनों, फोटोशूट के लिए मेकअप सेवाएं प्रदान करके पैसा कमा सकते हैं।

(Hair Stylist)

अगर आप Hair Stylist में माहिर हैं तो आप पार्ट टाइम Hair Stylist के रूप में काम कर सकते हैं। Hair cutting, styling, coloring जैसी services करके clientsको आकर्षित कर सकती हैं।

(Beauty Consultant)

अगर आप Beauty Consultant के रूप में भी काम कर सकते हैं, तो आप अपने skincare और beauty products के बारे में customers को guide करेंगे और उन्हें सही products की सलाह देंगे।

(Manicurist/ Pedicurist)

Manicurist/ Pedicurist services provide करके भी आप पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। Nail art और Nail care में माहिर हैं तो ये भी एक अच्छा तरीका हो सकता है।

(Spa Therapist)

Spa services जैसे कि body massage, facial treatments, relaxation therapies और provide करके भी आप पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते हैं। आपको इस क्षेत्र में proper certifications और training होना चाहिए।

(Beauty Blogger/Influencer)

अगर आपको लिखने में रुचि है, तो आप अपने सौंदर्य अनुभव, टिप्स और ट्यूटोरियल को साझा करके ऑनलाइन उपस्थिति बना सकते हैं। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने कौशल और सेवाओं को बढ़ावा दे सकते हैं।

(At-Home Beauty Services)

At-Home Beauty Services provide करके भी पैसा कमा सकते हैं। घर पर जाकर clients को अपनी services provide करना एक flexible aur popular तरीका है।

(Teaching Workshops)

आप अपने beauty skills को दूसरों को सिखाने के लिए workshops या classes conduct करके भी पैसा कमा सकते हैं। आपको एक अच्छे teacher या  trainer बनने के लिए dedication और passion चाहिए।

ध्यान रहे कि आपको proper certifications और Licenses की भी आवश्यकता हो सकती है| तथा आपको अपने skills और  services को बढ़ावा देने के लिए local marketing भी करना होगा। अपने ग्राहकों से feedback लेना भी important है ताकि आप अपनी सेवाओं में improve कर सकें|

टेलीग्राम चैनल बनाकर part time job करके पैसे कैसे कमाए

टेलीग्राम पर पैसे कमाने के कुछ तरीके हैं, लेकिन ध्यान रखें कि ये legal और ethical  होना चाहिए। यहां कुछ तारिके हैं जिनसे आप टेलीग्राम पर पैसे कमा सकते हैं|

  • Paid Channel/ Group
  • Sponsored Content
  • Premium Content
  • Consultancy Services
  • Digital Products
  • Donations

(Paid Channel/ Group)

आप अपने टेलीग्राम चैनल या ग्रुप को paid बना सकते हैं, जिसमें लोग आपको एक certain amount pay करेंगे ताकि वे आपके exclusive content या services का लाभ उठा सकें।

(Sponsored Content)

आप अपने चैनल पर sponsored content share करके पैसे कमा सकते हैं। Brands आपको pay करेंगे अपने products या services को promote करने के लिए।  

(Premium Content)

अगर आप किसी specialized field में expert हैं, तो आप अपना premium content offer करके पैसे कमा सकते हैं। लोग आपके knowledge के लिए pay करेंगे।

(Consultancy Services)

आप अपने Telegram channel पर consultancy services provide करके पैसे कमा सकते हैं। लोगो से directly connect कर उनके queries के solution provide करके भी आप पार्ट टाइम जॉब से पैसे कमा सकते हैं।  

(Digital Products)

आप अपने Telegram channel पर  digital products जैसे की e-books, online courses, या  digital art sell करके  income generate कर सकते हैं| 

(Donations)

आप अपने subscribers से donations मांग सकते हैं, खासकर अगर आप valuable content provide कर रहे हैं तो  लोग आपको समर्थन ज़रूर देंगे| ध्यान रहे कि आपके पैसे कमाने के तरीके legal होने चाहिए और आपके followers को value मिलनी चाहिए।

CSC Center Open करके part time job करके पैसे कैसे कमाए 

CSC (Common Service Center) एक सरकारी पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में digital services provide करना है। अगर आप CSC Center खोलना चाहते हैं और उसमें पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो ये कुछ कदम हैं जो आपको मददगार साबित हो सकते हैं-

  • CSC Center Registration
  • Training
  • Digital Services
  • Government Schemes
  • Education and Skill Development
  • Part-time Job Opportunities
  • Mobile Recharge and Bill Payments

(CSC Center Registration)

सबसे पहले, आपको अपने area में CSC Center खोलने के लिए Registration करना होगा। इसके लिए आपको official website पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। ये सरकार की तरफ से एक authorized process है।

(Training)

Registration के बाद आपको training मिलेगी, आपको CSC Center की services के बारे में समझाया जाएगा। आपको digital services और  government schemes  के बारे में भी पता चलेगा।

(Digital Services)

CSC Center के माध्यम से आप digital services provide कर सकते हैं जैसे कि online form भरना , online payments,आधार services, banking, insurance, आदि| आपको अपने center पर computer, printer, और  internet connection का  arrangement करना होगा|

(Government Schemes)

CSC Center के माध्यम से आप लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में सूचित कर सकते हैं। आप उन्हें सहायता करके फॉर्म भरने में भी मदद कर सकते हैं।

(Education and Skill Development)

आप CSC Center के माध्यम से local communities में education औरskill development के कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। ये आपके केंद्र को स्थानीय समुदाय के लिए उपयोगी बनाएगा।

(Part-time Job Opportunities)

आप CSC Center पर part time job की opportunities भी बना सकते हैं। आप local youth को training दे सकते हैं और उन्हें पार्ट टाइम जॉब provide करके आपकी income generate कर सकते हैं।

(Mobile Recharge and Bill Payments)

आप अपने CSC Center पर मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान की भी service provide कर सकते हैं, जो स्थानीय निवासियों के लिए सुविधाजनक होगा। ध्यान रहे कि CSC Center एक सरकारी पहल है, इसलिए आपको अपनी सेवाओं को legal और transparent रखना होगा। यदि आपको किसी भी प्रकार की मदद चाहिए तो आप स्थानीय CSC officials से संपर्क कर सकते हैं।

दोस्तों अब बात करते हैं कि हम part time job की शुरुआत किन Websites के जारिए कर सकते हैं तो मैंने आपके लिए इंडिया की टॉप-10 Websites का Link नीचे दे रहा हूं, आप उन्हें Check out कर सकते हैं और उन पर अपना अकाउंट बनाकर अपने पार्ट टाइम जॉब की शुरुआत कर सकते हैं..|

Top 10 website for part time jobs in india 

  1. indeed.com
  2. flexjobs.com 
  3. skipthedrive.com
  4. inkwellteam.com 
  5. gocatalant.com
  6. upwork.com
  7. behance.net 
  8. weworkremotely.com 
  9. localsolo.com
  10. jobscribe.com 

निष्कर्ष (Conclusion)- 

तो दोस्तों ऊपर बताए गए तरीकों में से आप किसी भी तरीके का चुनाव कर सकते हैं और पार्ट टाइम जॉब करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| लेकिन आपको नियमित रूप से काम करना होगा तभी आपको पार्ट टाइम जॉब से पैसे मिल सकते हैं तो इसमें आपको अपने पूरे दिल से काम करने की जरूरत है दोस्तों तभी आपके काम में प्रोडक्टिविटी रहेगी| 

CTA-

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तोइसे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स में भी शेयर करें ताकि वह भीआपकी तरहपार्ट टाइम जॉब करकेपैसे कमा सकेऔर अगर आपको किसी भी प्रकार का Doubt हो तो कमेंट करके जरूर पूछे मैं आपको रिप्लाई जरूर करूंगा दोस्तों औरअगर आपको इसी तरीके की Information posts पढ़ना अच्छा लगता है तो हमारी पोस्ट को सब्सक्राइब करना ना भूले क्योकि हम इसी तरह के Information टॉपिक पर post करते रहते हैं|

FAQ (Frequently Asked Questions)-

पार्ट टाइम जॉब की शुरुआत कैसे करें?

दोस्तों आपको पार्ट टाइम जॉब करने के लिए सबसे पहले या तो कोई अपने रुचि अनुसार Skill सीखनी होगी या आपको किसी काम का आना जरूरी है या आप सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन  Selling करके भी पार्ट टाइम जॉब की शुरुआत कर सकते हैं|

फ्रेशर पार्ट टाइम जॉब कैसे कर सकते हैं?

दोस्तों बहुत सारी ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स है जिनसे freshers भी पार्ट टाइम जॉब करना शुरू कर सकते हैं उनमें से कुछ वेबसाइट से मैंने ऊपर बताई है आप उनको भी visit कर सकते हैं |

स्टूडेंट पार्ट टाइम जॉब कैसे कर सकते हैं?

दोस्तों स्टूडेंटअगर बात करें चाहे वह स्कूल में हो या कॉलेज स्टूडेंट होतो वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप का उसे करके आज के टाइम मेंअगर ऑनलाइन सर्च करता हैतोस्टूडेंट भीआराम से पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारी वेबसाइट के जरिए स्टूडेंट्स फ्रीलांसिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं और इस प्रकार धीरे-धीरे वह पार्ट टाइम जॉब की मदद से पैसे कमा सकते हैं|