Dhan Laxmi Bank Se Business Loan Kaise Len – डाक्यूमेंट्स, योग्यता, प्रोसेस जानिए सभी तरह की जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के समय में हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसका अपना एक खुद का बिजनेस हो और उस बिजनेस में वह अपनी आजाद सोच के साथ अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए काम कर सके और उसे पूरी टाइम फ्रीडम मिले यह सभी इच्छाएं प्रत्येक व्यक्ति की होती है लेकिन आप सभी को पता ही है कि  बिजनेस करने के लिए आपके पास बिजनेस के लिए पैसा होना बहुत ही जरूरी है लेकिन प्रत्येक व्यक्ति के पास पैसा नहीं होता लेकिन उसकी बिजनेस करने की इच्छा होती है पैसे की कमी के चलते व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस  नहीं कर पाते इसीलिए धनलक्ष्मी बैंक इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बिजनेस लोन लेकर आया है जिसके तहत जो भी व्यक्ति धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन के पात्र हैं उन्हें धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन देगा इस ब्लॉग में हम जानेंगे के धनलक्ष्मी बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें और अपना खुद का बिजनेस कैसे जल्द से जल्द शुरू करें तो आइए देखते हैं अब धनलक्ष्मी बैंक से लोन लेने के लिए आपको किन-किन स्टेप्स को  फॉलो करना पड़ेगा

Table of Contents

धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन क्या है (Dhan Laxmi Bank Business Loan Kya Hai)

धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन एक ऐसा लोन है जिसके तहत जो व्यक्ति योग्य है और बिजनेस करना चाहता है लेकिन उसके पास पर्याप्त मात्रा में धन नहीं है तो उसके लिए  धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन देने का कार्य करता है जिसके तहत उसे बिजनेस करने के लिए लोन दिया जाता है

धनलक्ष्मी बैंक भारत का निजी क्षेत्र का बहुत ही पुराना बैंक है धनलक्ष्मी बैंक की स्थापना 1927 में केरल में की गई थी धनलक्ष्मी बैंक अपने ग्राहकों को बहुत सी सेवाएं प्रोवाइड करवाता है जिसके अंतर्गत धनलक्ष्मी बैंक बैंकिंग और वित्तीय संबंधित अनेक सर्विसेज अपने ग्राहकों को देता है जिसमें एक सर्विस बिजनेस लोन भी है

जिन लोगों का पहले से ही बिजनेस है या फिर जो व्यक्ति नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं उनके लिए धनलक्ष्मी बैंक कम से कम ₹10 लाख  और ज्यादा से ज्यादा ₹10 करोड़  तक बिजनेस लोन देने की सुविधा प्रदान करता है इसके साथ ही धनलक्ष्मी बैंक से लोन लेना काफी फायदेमंद होता है क्योंकि लोन ली हुई राशि  बैंक को चुकाने के लिए धनलक्ष्मी बैंक आपको 1 से 5 साल की बिल्कुल सरल और लचीली सुविधा प्रदान करता है जिसके अंतर्गत आप इस समय सीमा के अंदर आप लोन ली हुई राशि बैंक को चूका सकते है

जो भी व्यक्ति धनलक्ष्मी बैंक से लोन लेने का इच्छुक है और अपने बिजनेस को शुरू करना चाहता है या फिर अपने पहले से चल रहे बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहता है तो वह धनलक्ष्मी बिजनेस लोन ले सकता है और इसकी अधिक जानकारी के लिए धनलक्ष्मी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन के बारे में लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकता है

Read More – Marksheet Par Loan Kaise Milega – स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी हिंदी में

धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन के प्रकार और विशेषताएं (Dhan Laxmi Bank Business Loan Ke Prakar Aur Visheshtayen)

  • धनलक्ष्मी बैंक औद्योगिक अग्रिम (Dhanlaxmi Bank Industrial Advance)
  • धनलक्ष्मी बैंक व्यापार अग्रिम या कार्यशील पूंजी ऋण (Dhanlaxmi Bank Business Advance or Working Capital Loan)
  • धनलक्ष्मी बैंक आयात/निर्यात सहायता (Dhanlaxmi Bank Import/Export Assistance)
  • धनलक्ष्मी बैंक माइक्रो क्रेडिट स्वयं सहायता समूह (Dhanlaxmi Bank Micro Credit Self Help Group)

धनलक्ष्मी बैंक औद्योगिक अग्रिम (Dhanlaxmi Bank Industrial Advance)

धनलक्ष्मी बैंक औद्योगिक अग्रिम में यह लोन बिजनेस के लिए जमीन, बिल्डिंग, बिजनेस के लिए मशीनरी और वाहन  और इसके साथ ही प्रतिभा अधिग्रहण यानी कि नए एंप्लॉय हायर करने की सुविधा भी देता है इसके अलावा जितनी भी बिजनेस से संबंधित कार्य हैं वह पूरा करने की सहायता देता है

विशेषताएं

  • धनलक्ष्मी बैंक औद्योगिक अग्रिम के द्वारा बिजनेस को बढ़ाने के लिए जमीन बिल्डिंग मशीनरी वाहन और इसके साथ ही टैलेंट अधिग्रहण तथा वित से संबंधित अनेकों कार्य किए जा सकते हैं
  •  इस लोन की मदद से कोई भी बिजनेस मैन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए या कोई नया बिजनेस मैन अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए यह लोन ले सकता है

धनलक्ष्मी बैंक व्यापार अग्रिम या कार्यशील पूंजी ऋण (Dhanlaxmi Bank Business Advance or Working Capital Loan)

धनलक्ष्मी व्यापार अग्रिम या कार्यशैली  पूंजी ऋण  बिजनेस में होने वाले दैनिक कार्यों जैसे संपत्तियों में निवेश,  बिजली बिल,  एंप्लॉय की सैलरी, कच्चे माल की खरीदी और बिजनेस के रखरखाव से संबंधित कार्य करने में यह लोन सहायता देता है यह लोगों ने उन बिजनेस के लिए बहुत ही बढ़िया है जो नए-नए स्टार्ट हुए हैं जिनके पास आय की कमी है उन बिजनेस के लिए बहुत ही अच्छा लोन है

विशेषताएं

  • धनलक्ष्मी बैंक व्यापार अग्रिम लोन वह बिज़नेस ले सकते है जो नए-नए शुरू हुए हैं व जिन्हें दैनिक कार्यों के लिए पैसे की जरूरत होती है वह व्यवसाय धनलक्ष्मी बैंक व्यापार अग्रिम लोन ले सकते हैं
  • यह लोन बिजनेस के आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है जिसके तहत बैंक गारंटी, साख पत्र, नकद लोन,  बिल छूट जैसी सुविधाएं  देता है

धनलक्ष्मी बैंक आयात/निर्यात सहायता (Dhanlaxmi Bank Import/Export Assistance)

धनलक्ष्मी बैंक आयात निर्यात सहायता लोन यह लोन बिज़नेस  के लिए होने वाले आयात निर्यात करने में लोन की  सहायता प्रदान करता है यह लोन बिजनेस को पोस्ट शिपमेंट, प्री-शिपमेंटजैसी आयात निर्यात गतिविधियों के लिए सहायता प्रदान करता है इसके साथ ही धनलक्ष्मी बैंक आयात निर्यात लोन बिजनेस को सोर्सिंग , निर्माण,  कच्चे माल को पक्के माल में परिवर्तन करने में मदद तथा वस्तुओं के आयात निर्यात में भी मदद करता है आयात निर्यात को बढ़ाने में भी यह अन्य सहायता करता है,  तथा नए बिजनेस को निरंतर चलाने के लिए विदेशी बैंक गारंटी और साख पत्थर भी प्रोवाइड करवाता है जिसकी सहायता से छोटे बिजनेस भी इंटरनेशनल मार्केट में आयात निर्यात कर सकते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं

विशेषताएं

  • धनलक्ष्मी बैंक आयात निर्यात लोन लेने का सबसे  बढ़िया विशेषता यह है कि यह छोटे बिजनेस को भी इंटरनेशनल मार्केट में आयात निर्यात करने की सहायता देता है
  • बिजनेस को विदेशी बैंक गारंटी और साख पत्र  प्राप्त करने में मदद करता है
  • बिजनेस को विदेशी मुद्रा भी प्रोवाइड करवाता है
  • बिजनेस को प्री शिपिंग, पोस्ट शिपिंग आयात निर्यात गतिविधियां करने के लिए सहायता प्रदान भी करता है

धनलक्ष्मी बैंक माइक्रो क्रेडिट स्वयं सहायता समूह (Dhanlaxmi Bank Micro Credit Self Help Group)

धनलक्ष्मी बैंक माइक्रो क्रेडिट स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत  ग्रामीण  व अर्ध शहरी क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों की आय  स्तर को बढ़ाने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए धनलक्ष्मी बैंक  माइक्रो क्रेडिट स्वयं सहायता समूह  अपने स्तर पर सहायता प्रदान करता है सामान खरीदने व बेचने के लिए धन उपलब्ध करवाता है तथा उन लोगों के लिए आय अर्जित करने के तरीके भी निकालता है तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाता है

विशेषताएं

  • माइक्रो क्रेडिट योजना की मदद से स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों की आई स्तर को बढ़ाने के उपाय हो जाते हैं
  • इसकी विशेषता यह है कि समाज के वंचित वर्ग के स्तर को ऊपर उठाने के लिए धनलक्ष्मी माइक्रो क्रेडिट स्वयं सहायता समूह का उद्देश्य हुआ है
  • धनलक्ष्मी माइक्रोक्रेडिट स्वयं सहायता समूह की मदद से देश में अमीरी और गरीबी की खाई को कम किया जा सकता है

Read More – Business Loan Kya Hota Hai | बिजनेस लोन की पूरी जानकारी आसान शब्दों में

धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर व अन्य शुल्क (Dhanlaxmi Bank Business Loan Interest Rate & Other Charges)

सुविधाएँ और पात्रता
ब्याज दर 10.70% आगे
उधार की राशि मिन। रु. 10 लाख और मैक्स। रु. 5 करोड़
चुकौती अवधि 12 महीने से – 60 महीने
आयु मानदंड मिन। 23 साल की उम्र
प्रोफाइल कवर किया गया खुदरा विक्रेता, सेवा प्रदाता, ठेकेदार, निर्माता, व्यापारी और थोक व्यापारी
कार्य अनुभव मिन। वर्तमान व्यवसाय में 4 वर्षों के साथ 5 वर्ष
वित्तीय मानदंड कर के बाद सकारात्मक होना चाहिए (पीएटी)

धनलक्ष्मी बैंक बिज़नेस लोन पात्रता (Dhanlaxmi Bank Business Loan Eligibility)

आयु 23 साल से ऊपर
वित्तीय मानदंड विकास और सकारात्मक पीएटी
प्रोफाइल कवर किया गया निर्माता, व्यापारी, थोक व्यापारी, खुदरा विक्रेता, ठेकेदार, सेवा प्रदाता
कार्य अनुभव वर्तमान उद्यम में 4 वर्षों के साथ 5 वर्ष का अनुभव

धनलक्ष्मी बैंक बिज़नेस लोन आवश्यक दस्तावेज (Dhanlaxmi Bank Business Loan Documents)

  • पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
  • व्यवसाय योजना (वैकल्पिक)
  • स्वामी, भागीदार और सह-आवेदक के केवाईसी दस्तावेज़, यदि लागू हो
  • लेखापरीक्षित वित्तीय रिपोर्ट – आईटीआर, बिक्री कर रिपोर्ट, पी एंड एल रिपोर्ट
  • आवेदक का व्यवसाय पता प्रमाण
  • मालिक का बैंक स्वीकृति पत्र
  • पिछले 12 महीनों के बैंक विवरण
  • व्यापार और मालिक दोनों की क्रेडिट रिपोर्ट
  • आवेदक और भागीदार के निवल मूल्य विवरण

धनलक्ष्मी बैंक व्यवसाय ऋण – फीस और चार्जेस

वर्ग शुल्क और शुल्क
चेक बाउंस शुल्क रु. 350 प्रति उदाहरण
पीडीसी स्वैप शुल्क रु. 500 प्रति उदाहरण
ईएमआई चक्र परिवर्तन रु. 500 प्रति उदाहरण
ऋण पुनर्निर्धारण शुल्क प्रति उदाहरण 0.25%
स्विच चार्ज बकाया मूलधन का 3% + GST
ऋण रद्दीकरण शुल्क रु. 2000 + ब्याज शुल्क ऋण संवितरण की तारीख से ऋण रद्द करने के अनुरोध तक
ऋण विवरण शुल्क रु. 500
स्टाम्प शुल्क वास्तविक के अनुसार
कानूनी, कब्जा और आकस्मिक शुल्क वास्तविक के अनुसार
बीमा प्रीमियम वास्तविक के अनुसार
कोई अतिरिक्त शुल्क स्वीकृति पत्र के अनुसार

धन लक्ष्मी बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे (Dhan Laxmi BankBusiness Loan Online Apply in Hindi)

  •  धनलक्ष्मी बैंक से बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा https://www.dhanbank.com/business-loan/
  • Dhan Laxmi BankBusiness Loan Online Apply in Hindiधनलक्ष्मी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट जाने के बाद आपको बिजनेस लोन वाला पेज मिलेगा इस पर आपको बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करना होगा
  • अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक अप्लाई करने के लिए फॉर्म ओपन होगा जिस को सही तरीके से आप को भरना है
  • Dhan Lakshmi Business Loan Application Formफोरम में दिए गए जितने भी ऑप्शन है उनको आप सावधानी पूर्वक भरने के बाद आपको लोन के लिए अप्लाई करना होगा लोन अप्लाई करने के बाद में आपके पास वेरिफिकेशन के लिए बैंक से कॉल आएगा  जिसमें आपको लोन के लिए आगे का प्रोसेस बताया जाएगा अगर आपको फिर भी समस्या आ रही है तो हम हमारे ब्लॉग में आपको धनलक्ष्मी बैंक की कांटेक्ट डिटेल्स भी दे देंगे जिसकी मदद से आप उनके कस्टमर केयर कॉल पर फोन करके ज्यादा से ज्यादा जानकारी सही तरीके से हासिल कर सकते हैं

नोट :- ब्लॉग में दी गई जानकारी आपको सिर्फ इंफॉर्मेशन पहुंचाने के लिए है आपको ज्यादा जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा

आज आपने क्या सीखा

आज हमने आपको हमारे ब्लॉग धनलक्ष्मी बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध करवाई है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं तथा आपका जो बिजनेस चल रहा है उसको बढ़ाने के लिए भी आप धनलक्ष्मी बैंक से बिजनेस लोन ले सकते हैं

हमने आपको इसे ब्लॉग में लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज,  पात्रता,  इंटरेस्ट रेट,  लोन लेने के लिए फीस और चार्जेस सभी हमारे ब्लॉग में आपको बताए हैं अगर आपको लोन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप धनलक्ष्मी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता करें अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया है तो आप अपने परिवार और रिश्तेदारों और साथियों में हमारे ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे गूगल न्यूज़ को फॉलो करें तथा हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें अधिक जानकारी के लिए धन्यवाद

FAQs

धनलक्ष्मी बैंक कस्टमर केयर नंबर

044 4241 3000

धनलक्ष्मी बैंक ईमेल आईडी

धनालक्ष्मी बैंक हेड ऑफिस

धनलक्ष्मी बिल्डिंग, नैकनाल, त्रिशूर – 680022

धनलक्ष्मी बैंक ब्रांच लिस्ट

धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन की ब्याज दरें क्या है?

धनलक्ष्मी बैंक 10.10%प्रतिवर्ष की ब्याज दर से बिजनेस लोन उपलब्ध करवाता है लेकिन कई बार बैंक के ऑफर के चलते हुए यह दर ऊपर नीचे भी हो सकती है

धनलक्ष्मी बैंक से बिजनेस लोन कौन ले सकता है?

धनलक्ष्मी बैंक से बिजनेस करने वाले सभी व्यक्ति व जो नए बिजनेस  करने की शुरुआत करना चाहते हैं व बिजनेस करने के पात्र है वह धनलक्ष्मी बैंक से बिजनेस लोन ले सकते हैं जिसमें व्यापारी वर्ग धनलक्ष्मी बैंक से बिजनेस लोन ले सकता है

धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन की न्यूनतम राशि क्या है

धनलक्ष्मी बैंक बिजनेस लोन की न्यूनतम राशि ₹5 रूपये है